बंगलोर बम धमाके का दो आरोपी गिरफ्तार, हाली में गिरफ्तार जेहादी बंगलादेशी तानिया प्रवीन के 70 आतंकी ग्रुप से लिंक - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sep 23, 2020

बंगलोर बम धमाके का दो आरोपी गिरफ्तार, हाली में गिरफ्तार जेहादी बंगलादेशी तानिया प्रवीन के 70 आतंकी ग्रुप से लिंक

NIA doing its best captured More



NIA Arrested Bengalore Blast Terrorist

केस १ : बंगलोर धमाके के आतंकियों को गिरफ्तार किया

दिनांक 22 Sep 2020, एनआईए ने तिरुवनंतपुरम, केरल के हवाई अड्डे पर दो आतंकवादियों (शुहाब ओर गुल नवाज) को गिरफ्तार किया है जिसमे एक लश्करे-ए-तैयब ओर दूसरे इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़ा है ! इन आतंकियों को रियाद, सउदी से एनआईए की एक स्पेशल टुकड़ी लाई है जिसमे 'गुल नवाज' उत्तरप्रदेश का रहने वाला और दूसरा 'शुहाब' केरल के कन्नूर का रहने वाला है ! दोनों आतंकियों को सन 2008 में बंगलोर में हुए बम धमाके के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया जिनके खिलाफ एक लुकआउट नोटिस भी जारी था ! RAW सहित कई जांच एजेंसियों द्वारा तीन घंटे तक पूछताछ की है ! [1]



NIA arrested Bangladeshi Tania Praveen
Left : Bangladeshi Tania Praveen Have More Pakistani Sims And Contacts.

केस २ : तानिया प्रवीन बनना चाहती जिहादी गर्ल

दिनांक 22 Sep 2020, एनआईए द्वारा हाली में की 70 से ज्यादा गिरफ़्तारी की जिसमे एक 22 साल की बंगलादेशी  तानिया प्रवीन शामिल है ! एनआईए ने अपनी चार्जशीट में बताया, तानिया 70 जिहादी समूहों की सदस्य बन गई थी जिसमे पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी द्वारा उसे भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों से दोस्ती कर गोपनीय सूचनाएं निकलवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी ! इसके पास से पाकिस्तान सिम भी बरामद हुए थे ! [2][3]


बंगलादेशी तानिया 10 साल पहले घुसपैठ कर भारत में आई और कोलकाता के ‘नोर्थ 24 परगानास’ के गांव ‘मलयपुर’ में अपने माता-पिता नुर्नेहर खातून और अलमी मोंडल के साथ रहने लगी ! बंगलादेशी तानिया ने कोलकाता में कक्षा 12  में 90 फीसदी अंक के साथ मौलाना आज़ाद कॉलेज से अरबी भाषा में एमए का पहला साल पास किया था और बाद में बांगलादेश के एक मौलाना ‘दिलावर हुसैन सैइदी के वीडियो देखकर आतंकी बन गई ! मौलाना सैइदी को बांगलादेश की आज़ादी के वक्त पाकिस्तानी सेना की मदद और लोगो क़त्ल और शोषण के चलते मौत की सजा दे दी गई ! सैइदी के भाषण सुनते सुनते ही तानिया का झुकाव लश्करे-ए-तोयबा की तरफ हो गया ! [2][3]



अलीगढ़ के किसान की आवाज़ 



संदर्भ 

[1] बंगलोर बम धमाके का आतंकी गिरफ्तार  

[2] एनआईए द्वारा गिरफ्तार तानिया बनना चाहती जिहादी लड़की 

[3] एनआईए और जिहादी की पूरी जानकारी 


Post Top Ad

Your Ad Spot