DMK Leader And Akhilesh Dream Project Manager Arrest, Gangster’s House Demolished in UP & MP.
केस 1: अखिलेश यादव ड्रीम प्रोजेक्ट का इंजीनियर गिरफ्तार
दिनांक 20 Nov 2020 को अखिलेश यादव के लखनऊ में गोमती नदी किनारे ड्रीम प्रोजेक्ट ‘गोमती रिवर फ्रंट’ मामले में सीबीआई ने सिचाई विभाग के पूर्व चीफ़ इंजीनियर ‘रूप सिंह यादव’ और ‘राज कुमार यादव’ को गिरफ्तार कर लिया और भी गिरफ़्तारी हो सकती है ! इस प्रोजेक्ट में कई गुना फंड खर्च करने के बाद भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ और ना हजारों करोड़ खर्च करने के बाद होगा ! इसकी जाँच में बहुत विसंगतियाँ पाई गई थी जैसे टेंडर का गैर-प्रकाशन और चार प्रमुख कार्यों में धनराशि का विभाजन और टेंडर का सग्रहीकरण किया गया था ! [1]
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस प्रोजेक्ट को सन 2014-2015 के बीच 1500 करोड़ रुपये की कुल लागत में मंजूरी दी थी ! सन 2017 में सत्ता परिवर्तन होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसमे भ्रष्टाचार होने की वजह से इस घोटाले की जांच हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश 'अलोक कुमार सिंह' के नेतृत्व में एक समिति का गठन कर दिया जिसमे पाया गया कि 1513 करोड़ खर्च होने के बाद भी योजना अधूरी थी जिसपर मुख्यमंत्री योगी ने केस सीबीआई को उसी साल हस्तान्तरित कर दिया था ! सीबीआई ने जांच में आठ राज्य सरकार के इंजीनियरों के खिलाफ FIR दर्ज की जिसमे मंगल यादव, अखिल रमन, कमलेश्वर सिंह यादव, रूप सिंह यादव, सुरेन्द्र यादव, गुलेश चंद्र, एसएन शर्मा और काजिम अली शामिल थे ! Mar 2018 में ईडी ने भी इन सभी इंजीनियरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में PMLA अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था ! ईडी की जाँच में पता चला कि ‘गैमन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’, ‘केके स्पून पाइप प्राइवेट लिमिटेड’, ‘रिशु कंस्ट्रक्सन’, ‘हाईटेक सक्षम बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘तराई कंस्ट्रक्सन’ की सूची तैयार की गई और कहा गया कि कई राज्यों में पाबंदी लगी कंपनियों को 656 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट दिये गए जिसको बढ़ाकर पहले Feb 2015 में 747.40 करोड़ रुपये और फिर Jun 2016 में 1990.2 करोड़ रुपये कर दिये गए थे ![2]
केस 2: कांग्रेसी के साथी डीएमके के पूर्व सीएम का बेटा हुआ गिरफ्तार
दिनांक 20 Nov 2020 को कांग्रेस के साथी डीएमके के यूथ विंग के सचिव ‘उद्देनिधि स्टालिन’ को तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ! असल में कोरोना महामारी में दुनिया जिस समय परेशान है उस समय डीएमके ने तमिलनाडु के सभी क्षेत्रो में दौरा और 10 लाख लोगो से बातचीत करने शुरू करने जा रही थी ! अगले साल अप्रैल-मई में तमिलनाडु में चुनाव है ! डीएमके के नेताओं ने एआईडीएमके पर आरोप लगाया कि अभियान के डर से गिरफ़्तारी हुई जबकि सच्चाई इसके उलट है ! देश में सबसे ज्यादा कोरोना महामारी वाले शीर्ष पाँच राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के बाद तमिलनाडु आता है जिसमे सात लाख से ज्यादा कोरोना केस आ चुके और रोज़ाना 1500 से 2000 केस आ रहे है ! हाली में दिल्ली में 7000-7500 केस प्रति दिन आ रहे और बहुत तेज़ रफ़्तार से कोरोना की संख्या बढ़ रही है जिसमे दिल्ली के मुख्यमंत्री नाकाम रहे साथ ही रोज़ाना करीब 110 लोग मर रहे है ! [3]
केस 3: पुलिस ने बलात्कारी ‘प्यारे मियां’ का अवैध घर तोडा
दिनांक 21 Nov 2020 को मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने लालाराम नगर में बलात्कारी ‘प्यारे मियां’ का अवैध मकान को जमींदोज कर दिया है ! पुलिस और नगर निगम ‘प्यारे मियां’ के अवैध मकान को खोलकर देखा तो वहां ‘डांस बार’ के साथ में महँगी विदेशी शराब सजी हुई थी ! अवैध मकान में एक तलवार और कई आपत्तिजनक वस्तुएँ भी मिली साथ में एक लग्जरी पेंट हाउस के साथ एइयासी की सभी वस्तुएँ मिली ! पुलिस प्रशासन ने सभी चीजों को ज़ब्त कर मकान को ध्वस्त कर दिया है ! [4] कुछ दिन पहले ही एमपी पुलिस ने ढोंडी कंप्यूटर बाबा के अवैध घर को ध्वस्त किया था ! एमपी पुलिस यूपी पुलिस की तरह बदमाशो और दबंगों के अवैध कब्ज़े को ध्वस्त कर रही है !
उधर यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने माफियाओं और बदमाशो पर करवाई को और तेज़ करने के निर्देश जारी किये है ! इस कड़ी में यूपी पुलिस सरकारी जमीनों पर कब्ज़े करने वाले ऐसे बड़े बाहुबलियों और उनके गुर्गो की लिस्ट तैयार कर रही है ! यूपी पुलिस ने अब तक 26 लोगो के खिलाफ ध्वस्तीकरण की करवाई कर चुका है जिसमे अतीक और अंसारी जैसे बदमाशो के गुर्गो ने भी करोड़ो की अवैध संपत्ति बना ली थी ! [5]
संदर्भ
[1] सीबीआई ने किया दो इंजीनियरों को गिरफ्तार
[2] अखिलेश यादव ने किया घोटाला
[3] डीएमके के युवा नेता गिरफ्तार किया
[4] इंदौर पुलिस ने ध्वस्त किया बलात्कारी प्यारे मियां का अवैध मकान