दा प्रिंट और राहुल गाँधी ने फैलाई झूठी खबर, राजदूत ने किया ख़ारिज ! एनडीटीवी पर लगा 27 करोड़ का जुर्माना ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Dec 25, 2020

दा प्रिंट और राहुल गाँधी ने फैलाई झूठी खबर, राजदूत ने किया ख़ारिज ! एनडीटीवी पर लगा 27 करोड़ का जुर्माना !

The Print And Rahul Gandhi's Propaganda News. SEBI Fined NDTV’s Promoters.

The Print (Shekhar Gupta) And Rahul Gandhi Propaganda News. SEBI Fined NDTV’s Promoters.


दा प्रिंट और राहुल गाँधी ने फैलाई झूठी न्यूज़

दिनांक 23 Dec 2020, असल में भारत और रूस इस साल होने वाली वार्षिक शिखर बैठक का आयोजन नहीं करने जा रहे है ! इसको लेकर ‘शेखर गुप्ता’ के दा प्रिंट ने ‘गुमनाम स्रोतों’ के हवाला से एक फर्जी न्यूज़ छाप दी जिसमे शीर्षक में कहा कि भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन, जो कि 'क्वाड (अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया-भारत-जापान का एक संगठन)' के साथ मॉस्को की बेचैनी के बीच दो दशकों में एक बार के लिए स्थगित कर दिया गया ! इसमे यह भी कहा गया कि रूस भारत का एक महत्वपूर्ण मित्र है और पारंपरिक संबंधों को नुकसान पहुँचाना अदूरदर्शी और देश के भविष्य के लिए खतरनाक है

Rahul Gandhi Allegation on Modi Government Using Fake Propaganda News Portal The Print

इस फर्जी न्यूज़ का फायदा उठाते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए लिखा कि “भारत का एक महत्वपूर्ण मित्र है और पारंपरिक संबंधों को नुकसान पहुँचाना अदूरदर्शी और देश के भविष्य के लिए खतरनाक है” !  

Official Statements By Russian Ambassador And India Foreign Ministry Spokeperson.

इस फर्जी न्यूज़ की वास्तिविकता की जांच इस बात से लगाया जा सकता कि इसका खंडन खुद रूस के राजदूत ‘निकोले कुदाशेव’ ने किया है ! इस दा प्रिंट में ‘अनजान सोर्स’ की मदद से लिखा गया लेख को राजदूत ने वास्तिविकता से कहीं दूर बताया है ! उन्होंने आगे कहा कि रूस और भारत के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त राजनीतिक साझेदारी कोरोना के बावजूद अच्छी प्रगति कर रही है ! उन्होंने आगे कहा कि महामारी विज्ञान के कारणों के कारण स्थगित किये गए शिखर सम्मेलन की नई तरीकों को पूरा करने के लिए हमारे भारतीय दोस्तों के साथ निकट संपर्क में रहना, हमें विश्वास है कि यह निकट भविष्य में आयोजित किया जायेगा, जबकि रुसी-भारतीय संबंध इसके आगे के विश्वास को जारी रखेंगे ! यह पहली बार नहीं दा प्रिंट ने गुमनाम स्रोतों का इस्तेमाल कर फर्जी न्यूज़ फैलाई इसके पहले 'निर्मला सीतारमन' ने भी फर्जी बयान की पोल खोली थी ! इस फर्जी न्यूज़ का फायदा उठते हुए राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर हमलावर भारत और रूस के संबंधों को खराब करने के आरोप लगाये जो सरासर बेबुनियाद है जिसको रुसी राजदूत से लेकर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया ! [1]

 



सेबी ने एनडीटीवी पर लगाया जुर्माना

दिनांक 25 Dec 2020 को सेबी ने एनडीटीवी न्यूज़ चैनल पर 27 करोड़ का जुर्माना लगाया ! यह जुर्माना कुछ कर्ज के बारे में शेयरधारकों से छिपाकर विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने के आरोप को सही पाए जाने पर लगाया गया है ! इसमे 25 करोड़ रूपए का जुर्माना उसकी होल्डिंग कंपनी ‘आरआरपीआर’ पर और एक एक करोड़ एनडीटीवी के राधिका और प्रणब रॉय पर लगाया है ! एनडीटीवी ने कर्ज समझौते के नियम और शर्तों को तोड़कर अपने शेयरधारकों के साथ धोखा किया है ! सेबी ने सन 2017 में ‘क्वांटम सिक्युरिटीज प्राइवेट लिमिटेड’ की शिकायत पर जांच की जो खुद एनडीटीवी के शेयरधारकों में से एक है


सन 2009, इसमे एक समझौता 'वीसीपीएल' के साथ 350 करोड़ रूपए का कर्ज शामिल जो अपने शेयरधारकों से छुपाया गया था !इसके एक साल बाद फिर वीसीपीएल से 53.85 करोड़ रूपए का एक अन्य समझौता किया गया था ! एक समझौते की कुछ शर्तों के हिसाब से वीसीपीएल को वारंट को इक्विटी शेयर में बदलकर आरआरपीआर होल्डिंग्स के जरिये एनडीटीवी की 30 फीसदी हिस्सेदारी अधिग्रहित करने की इजाज़त दी गई है । इससे एनडीटीवी की कार्य पद्धति प्रभावित हो सकती है । 'रॉय दंपती' ने इस मामले में एनडीटीवी के पार्टी नहीं होने का मुद्दा उठाया, लेकिन सेबी के अजूडिकैटिंग अधिकारी ने उनके इस तर्क को खारिज कर दिया । [2] अभी हाल ही में सेबी ने एनडीटीवी के राधिका और प्रणब रॉय को ‘इनसाइडर ट्रेडिंग’ का दोषी पाए जाने पर दो साल के ‘प्रतिभूति बाजार’ पर रोक लगा दी जिसमे एनडीटीवी ने अवैध रूप से करीब 17 करोड़ रूपए का लाभ उठाया था ! 



एनडीटीवी अब काला कानून, पहले गोरा कानून 

'एनडीटीवी न्यूज़ चैनल' जो मनमोहन काल में कृषि क़ानूनों के फायदा बता रहा था अब उसकी क़ानूनों का विरोध आन्दोलन का साथ देते हुए उसको काला कानून बताने में लगा हुआ है ! एक खास बात, एनडीटीवी की यह एंकर ने कांग्रेस को ज्वाइन किया और उनकी आधिकारिक प्रवक्ता के साथ यूपी में चुनाव भी लड़ चुकी है ! इसके पहले एनडीटीवी के रवीश कुमार के भाई ब्रजेश कुमार बिहार में चुनाव लड़ चुके है ! 


संदर्भ

[1] दा प्रिंट और राहुल गाँधी की गुमनाम रिपोर्ट  

[2] एनडीटीवी पर धोखेबाजी पर जुर्माना 

Post Top Ad

Your Ad Spot