कांग्रेस ने एफडीआई को लेकर फैलाया झूठ ! क्रिकेटर मोंटी पनेसर को पोल करना भारी पड़ा, फिर करना पड़ा डिलीट ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Jan 8, 2021

कांग्रेस ने एफडीआई को लेकर फैलाया झूठ ! क्रिकेटर मोंटी पनेसर को पोल करना भारी पड़ा, फिर करना पड़ा डिलीट !

Congress Spreads Fake News, Monty Deleted Tweet After Watching Result.

Congress Fake News On Chinese FDI, Monty Panesar Got tight slap from indians


न्यूज़ 1: कांग्रेस का चीनी निवेश पर फर्जी आंकड़े

दिनांक 04 Jan 2021 को कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरने के लिए फैलाये झूठे आंकड़े जो पहली बार नहीं ! आज से पहले भी कांग्रेस के विभिन्न बड़े नेता जिसमे प्रियंक वाड्रा, राहुल गाँधी सहित अन्य लोग शामिल है ! इस बार कांग्रेस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक ट्विट के माध्यम से चीनी FDI का भारत में बढ़ोतरी के बारे में बताया ! कांग्रेस के अनुसार, कांग्रेस शासन में सन 2011 से 2013 में भारत में चीनी निवेश कुल 3.21 बिलियन डालर आया था जबकि मोदी सरकार में सन 2017 से 2019 में चीनी निवेश 10.93 बिलियन डालर आया था ! [2]

Congress Fake News Promoters Again


अगर कांग्रेस के यह आंकड़े सही माने तो कांग्रेस के अपने ट्विट में दिख रहा सन 2011 से 2013 में चीनी निवेश बड़ा उछाल आया था जबकि कांग्रेस द्वारा आंकड़े ही गलत है ! ऐसा इसलिए कह सकते क्युकी 14 Sep  को लोकसभा में बहस के दौरान राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आधिकारिक आंकड़े पेश हुए थे उसमे साफ देखा जा सकता कि कांग्रेस के दावे झूठ के सिवा कुछ नहीं ! कांग्रेस के दावे में मोदी सरकार के समय चीनी निवेश सन 2017-2018 में 2.8 बिलियन डालर (2,800,000,000 $) सन 2018-2019 में 3.94 बिलियन डालर (3,940,000,000 $) और सन 2019-2020 में 4.14 बिलियन डालर (4,140,000,000 $) दिखाया है जबकि सारे आंकड़े एक मनगढ़ंत कहानी साबित हुए


Parliament Loksabha FDI Paper China

असल में आधिकारिक दस्तावेज़ जे अनुसार, भारत में चीनी निवेश घट रह जो इस प्रकार है कि सन 2017-2018 में 350.22 मिलियन डालर (350,220,000 $) सन 2018-2019 में 229.00 मिलियन डालर (229,000,000 $) और सन 2019-2020 में 163.77 मिलियन डालर (163,770,000 $) ! कांग्रेस ने यह आंकड़े 10 से 15 गुना बढ़ाकर दिखाए है ! मोदी सरकार ने चीनी के प्रति इसी साल अप्रैल में निवेश नियम को बदलते हुए भारत बार्डर से लगने वाले देशों के लिए “इजाज़त लेना” अनिवार्य कर दिया जिससे चीनी कंपनी पर भी लागू हो गया ! [1] व्यापार और अर्थव्यवस्था में नजर रखने वेबसाइट “बिज़नेस टुडे” ने दिनांक 14 Sep 2020 को बताया, चीनी निवेश पिछले साल के मुकाबले 28.48% गिरकर 163.77 मिलियन (न कि बिलियन) डालर (163,770,000 डालर) रह गया है ! [3] कांग्रेस के सभी दावे झूठे साबित हुए !




England LEft Spiner Monty PAnesar got tight slap from Indians On PM Modi And Pm Boris.

न्यूज़ 2: मोंटी पनेसर को ट्विट करना पड़ा डिलीट

दुनिया में चीनी वायरस महामारी के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ‘बोरिस जॉनसन’ को भारत के गणतंत्र दिवस पर बुलाया गया था जिसपर ब्रिटेन ने हामी भर दी थी ! लेकिन इसी बीच ब्रिटेन में चीनी वायरस का दोबारा फ़ैल जाने के कारण प्रधानमंत्री बोरिस आने में असहमति जताई ! इसके बीच इंग्लेंड में पैदा हुए और वहां के क्रिकटर “मोंटी पनेसर ने किसान आन्दोलन मामले में भारत के प्रधानमंत्री को टारगेट करने के लिए पोल चलाया जिसमे तुलना की जा रही थी कि कौन बेहतर, मोदी बेहतर या बोरिस बेहतर या मोदी को अपने लोगो की मदद करना चाहिए या बोरिस का सही निर्णय लिया !


England LEft Spiner Monty PAnesar got tight slap from Indians On PM Modi And Pm Boris. Tweet Deleted

जनता ने करीब 16 घंटे के बाद, मोंटी के उस पोल पर 8178 लोगों ने अपना पक्ष रखा ! इस पोल के रिजल्ट देख मोंटी की आंखे खुल गई ! इस पोल में 90% लोगो ने “मोदी को बेहतर” बताया जबकि मात्र 3% लोगो ने बोरिस को बेहतर बताया ! वहीँ मात्र 3% लोगो ने बोरिस के इस कदम को सही ठहराया और सिर्फ 4% लोगो को लगता कि प्रधानमंत्री मोदी को अपने लोगो की मदद करना चाहिए थी ! खुद के पोल में प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में रिजल्ट देखने के बाद मोंटी ने उस पोल को डिलीट कर दिया जिसमे कुछ घंटे बाकी थे ! भारत की जनता ने भी मोंटी को अच्छा खासा सबक भी सिखाया ! 


संदर्भ

[1] लोकसभा में पेश आधिकारिक आंकड़े   

[2] कांग्रेस एक झूठ  

[3] बिजिनेसटुडे का लेख  


Post Top Ad

Your Ad Spot