सपा नेता के घर में चली गोली, एक दलित युवक की हुई हत्या ! घोटाले में कांग्रेसी नेता गिरफ्तार ! एनडीटीवी चुका रहा कांग्रेस का कर्ज फर्जी न्यूज़ के जरिये ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Nov 23, 2020

सपा नेता के घर में चली गोली, एक दलित युवक की हुई हत्या ! घोटाले में कांग्रेसी नेता गिरफ्तार ! एनडीटीवी चुका रहा कांग्रेस का कर्ज फर्जी न्यूज़ के जरिये !

Murder inside house of 'Akhilesh Yadav' MLA, Congress Leader Arrested In Scam.


Congress Leader And Sp Leader's Nephew Arrested, NDTV Fake News Peddler On Roshan Beg Bengalore, Karnataka

न्यूज़ 1: अखिलेश की पार्टी के एमएलसी अमित यादव के घर पर दलित की हत्या

दिनांक 21 Nov 2020 को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के एमएलसी अमित कुमार यादव के फ़्लैट में अवैध पिस्टल से गोली लगने पर एक दलित युवक 'राकेश रावत' (जो निजी कंपनी में अकाउंटेंट) की मृत्यु हो गई ! हजरतगंज के ‘लाप्लास अपार्टमेंट’ में A-201 नम्बर का यह फ़्लैट सपा नेता के नाम रजिस्टर है जिसमे भतीजे  ‘विनय यादव’ की बर्थडे पार्टी चल रही थी ! एमएलसी ‘अमित यादव’ सपा के शाहजहांपुर से एमएलसी है ! पार्टी में दारु भी चल रही जिसमे उसके दोस्त भी मौजूद थे जिसमे ‘विनय यादव’ (सिंचाई विभाग में क्लार्क), आफ़ताब आलम (सरकारी बैंक में सहायक प्रबंधक), पंकज सिंह (फ़्लैट का कार्यवाहक) और ज्ञानेंद्र सिंह (स्टूडेंट) शामिल है ! 

दारू के नशे में राकेश के हाथ से अवैध पिस्तौल (जो पंकज सिंह की थी) को उसके दोस्त ‘विनय यादव’ ने छिनने की वजह से गोली चल गई जो राकेश के चेहरे पर लगी और वो गंभीर रूप ने घायल हो गया ! आनन-फानन में राकेश को  करीब रात 01 बजे ‘केजीएमयू ट्रामा सेंटर’ ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई ! शुरुआत में चारों आरोपी ने मृतक ‘राकेश’ की बन्दूक बताया जबकि कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने ने पंकज सिंह की अवैध पिस्तौल होने की बात काबुली ! पुलिस और जांच कर रही है कि एमएलसी वहां मौजूद थे या नहीं, पिस्तौल छीनाझपटी में चली या नहीं, कोई दुश्मनी तो नहीं, अवैध पिस्तौल कहाँ से खरीदी गई आदि ! [1]




न्यूज़ 2: घोटाले में गिरफ्तार कांग्रेसी नेता रोशन बेग

दिनांक 22 Nov 2020 को सीबीआई ने ‘आई-मानेटरी एडवाइजरी’ मामले में करोडों के घोटाले में कर्नाटक कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री ‘रोशन बेग’ को ठोस सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है ! स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ! सन 2019 में इस मामले में एसआईटी ने इनको गिरफ्तार कर चुकी है जिसमे यह देश से भागने की कोशिश कर रहे थे ! कर्नाटक में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘विजय शंकर’ के खिलाफ 4000 करोड़ रु के घोटाले में मुकदमा चलाना चाहती थी लेकिन उन्होंने जून में अपने घर में आत्महत्या कर ली थी जबकि दूसरा मुख्य आरोपी ‘मंसूर खान’ को पिछले साल ही गिरफ्तार कर लिया गया था ! [2]


इस योजना में आईएमए घोटाला सन 2018 में सामने आया था जिसमे कंपनी भोले भाले निवेशकों को ज्यादा ब्याज का लालच देकर विभिन्न योजनाओं में खासकर मध्यमवर्गीय मुस्लिम से धन एकार्त्रित किया गया था ! इसके लिए सह-संस्थापक मोहम्मद मंसूर खान ने मुस्लिम समुदाय के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मौलवी, इस्लाम प्रचारकों और राजनेताओ को शामिल किया था ! सन 2018 में जब ब्याज देने का समय आया तो 4000 से ज्यादा मुस्लिम निवेशकों को झटका देते हुएमंसूर खान’ एक ऑडियो सन्देश छोड़कर दुबई फ़रार हो गया था ! ईडी ने दिनांक 19 Jul 2019 को दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाकर उसे गिरफ्तार कर लिया था ! खान ने कथित तौर पर बेग पर फर्म से 400 करोड़ रुपये उधार लेने का आरोप लगाया था और उसे लौटाने में असफल रहे। यहां तक कि बेग के बेटे का आईएमए के साथ घनिष्ठ संबंध है, जिसने निर्दोष लोगों को 4,000 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। [2] 




NDTV And Its Reporters Fake News Peddler.

न्यूज़ 3: एनडीटीवी के पत्रकार चुका रहे कांग्रेस का कर्ज

आपको ध्यान होगा, बिहार के चुनाव में एनडीटीवी एडिटर रवीश कुमार के भाई ‘ब्रजेश कुमार’ को कांग्रेस की टिकट पर गोविन्दगंज पर चुनाव लड़ा था हांलाकि वो हार गए थे लेकिन ब्रजेश कुमार का कांग्रेस के साथ नाता थोड़ा पुराना भी है इसके साथ ब्रजेश कुमार सेक्स रैकेट में भी फंसे हुए है ! कांग्रेस का एहसान चुकाने के लिए एनडीटीवी लगातार कांग्रेस के लिए फर्जी अफवाहें या झूठ फैला रहा है जिसमे पहले गुजरात और अब गिरफ़्तारी को लेकर शामिल है ! 


एनडीटीवी के पत्रकार ‘अरविन्द गुनसेकर’ ने एक ट्विट करते हुए अफ़वाह फैलाई जिसमे लिखा कि “रोशन बेग, पूर्व कर्नाटक एमएलए जो सन 2019 में कांग्रेस से खुदकर बीजेपी में आ गए थे, को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है !” जैसे ही एनडीटीवी के पत्रकार ने झूठ को बेचा ओपइंडिया ने इसपर न्यूज़ छापते हुए इसको झूठ करार दिया साथ में बताया की बीजेपी ने सन 2019 में ही बेग को पार्टी में लेने से इंकार कर चुकी थी ! लेकिन एनडीटीवी के इस पत्रकार का झूठ खुलते ही दूसरे दिन पत्रकार ने ट्विट के नीचे एक ट्विट कर खुद सफाई देते हुए कह रहे है कि “सुधार, बेग ने कांग्रेस छोड दी, लेकिन भाजपा में शामिल नहीं हुए ! बीजेपी ने उन्हें उप चुनाव में लड़ने के लिए टिकट देने से इनकार कर दिया था !” [3]


संदर्भ

[1] सपा एमएलसी के घर में चली गोली  

[2] कांग्रेसी नेता रोशन बेग घोटाले में गिरफ्तार  

[3] एनडीटीवी चुका कांग्रेस के कर्ज 

Post Top Ad

Your Ad Spot