बीबीसी, दा वायर और दा प्रिंट की पत्रकार रिजवाना तबस्सुम आत्महत्या और नोट में सपा के नेता का नाम
![]() |
Rizwana Tabassum (Photo Credit : Twitter @RizwanaTabassum) |
➨ दिनांक May 04 2020, एक मुस्लिम पत्रकार रिजवाना तबस्सुम जिसकी उम्र २८ साल के आस पास बताई जा रही थी ! जो बीबीसी, दा वायर और दा प्रिंट में पत्रकार के रूप में काम करती थी ! जिसका जन्म वाराणसी में हुआ था और उसने अपनी शिक्षा बनारस के हिंदू विस्वविद्यालय में पूरी की थी ! उसके चार और भाई बहन है !
➨ कल के दिन रिजवाना तबस्सुम ने आत्महत्या करली और एक आत्महत्या लेख छोड़ा जिसमे लिखा है "सपा नेता शमीम जिम्मेदार है " ! वाराणसी के सीओ अभिषेक पांडे ने बताया की "उसी के संबंध में लोहता निवाशी शमीम नोमानी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है" ! रिजवाना के पिता के द्वारा शमीम नोमानी के खिलाफ IPC 306 (आत्महत्या के अभियोग) के तहत मामला दर्ज करा दिया गया है !
![]() |
Left-Rizwana & Right-Shamim (Photo Credit : VaranasiNews) |
➨ बताया जाता है की वो अखिलेश यादव के नेता शमीम के साथ बहुत अच्छी दोस्त थी ! सवाल ये की ऐसा क्या हुआ जो आत्महत्या की जो दोस्ती से दुश्मनी में बदल गई ?? इसपर अभी तक सपा के मुखिया अखिलेश यादव का कोई भी बयान नहीं आया ! जबकि यही अखिलेश यादव ने अगर बीजेपी नेता ने ऐसा किया होता तो रोड पर उतार आते !
Sources :
English Version सपा नेता शमीम सामिल रिजवाना की आत्महत्या में जैसा की नोट में लिखा !
रिजवाना का ट्विट्टर अकाउंट