वीडियो : पंजाब कांग्रेस सरकार ने किसान क़ानूनों पर यू-टर्न लिया ! पहले भी सोनिया से लेकर पवार तक उसी क़ानूनों के फायदे बता रहे थे ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Jan 6, 2021

वीडियो : पंजाब कांग्रेस सरकार ने किसान क़ानूनों पर यू-टर्न लिया ! पहले भी सोनिया से लेकर पवार तक उसी क़ानूनों के फायदे बता रहे थे !

Now Punjab Govt Implemented Disputed Law in State (U-Turn)

Punjab congress Amarinder Singh Government implemented All Three Modi Farmer Bills (U-Turn)


कांग्रेस ने लागू किया विवादित कानून

दिनांक 05 Jan 2021, पंजाब के खाद्य मंत्री “भारत भूषण आशूने प्रेस वार्ता में स्वीकार करते हुए कहा, भविष्य में हर फसल की ख़रीद केंद्रीय क़ानूनों के तरह ही होगी और आगे कहा कि नए कृषि क़ानूनों के तहत कोई भी बाहरी किसान बेच सकता है पंजाब में फसल ! आखिर पंजाब की कांग्रेस सरकार ने तीनों कृषि क़ानूनों को किसानों के खिलाफ बता कर आड़तियों और छोटे किसान को भड़काने का काम किया लेकिन अपने विधानसभा में तीन के बदले चार कानून पास कर चुकी है !

Punjab Congress Government U Turn On Farmers Bills By Modi Government.


पंजाब सरकार ने अपने विधानसभा में क़ानूनों पास कर यू-टर्न लेने की बात को काबुल किया है ! इसमे किसान उत्पादन व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विशेष प्रावधान एवं पंजाब संशोधन विधेयक 2020, आवश्यक वस्तु (विशेष प्रावधान और पंजाब संशोधन) बिल 2020, किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा (विशेष प्रावधान और पंजाब संशोधन) बिल 2020 और कोड ऑफ सिविल प्रोसीजर (पंजाब संशोधन) बिल 2020 शामिल हैं ! पंजाब सरकार ने इन्ही तीन केंद्रीय कृषि क़ानूनों के तहत किसानों से 15 से 25 प्रतिशत अधिक फसल की खरीदी की गई और भविष्य में भी खरीदने का फैसला लिया गया है !

पंजाब के अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय कृषि क़ानूनों को पंजाब में लागू करने के लिए किसी भी प्रकार के नोटिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है ! यदि राज्य सरकार नोटिफिकेशन ना भी करे तब भी यह कानून पंजाब में लागू ही माने जायेंगे भले ही नोटिफिकेशन हो या फिर नहीं, पंजाब में यह तीनों ही क़ानूनों को लागू मना जायेगा !


शुरुआत में पंजाब सरकार ने 30 किसान संगठनों के साथ होने नाटक करते हुए क़ानूनों के खिलाफ तीन क़ानूनों को पास कर राज्यपाल को भेज दिया था ! इन संगठनों ने स्वीकार किया था कि पंजाब की कांग्रेस सरकार यहाँ लागू नहीं होने देगी ! कांग्रेस सरकार के समर्थन से किसान आन्दोलन को पंजाब से दिल्ली शिफ्ट किया गया ताकि राज्य में गतिविधियां बढ़ सके लेकिन भीतर ही भीतर इसे लागू भी कर दिया ! एक तरफ कांग्रेस सरकार किसानों को भड़का रही कि किसानों के खिलाफ है वही दूसरी तरफ अपने राज्यों में केजरीवाल सरकार की तरह लागू कर रही है ! यह सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए किया जा रहा है जिसमे कुछ पंजाब के ग़रीब किसान बीच में फँस गए है ! आपको याद दिला दे, सन 2022 में पंजाब में चुनाव होने वाले है ! [1]



हरिंदर सिंह बदल, एनडीटीवी से लेकर पवार तक यू-टर्न ले चुकी

  1. एनसीपी नेता सुप्रिया सुले (पवार की बेटी) : दिनांक 02 Apr 2014 को ब्लूमबर्ग टीवी से बात करते हुए “कांट्रेक्ट फार्मिंग” के फायदे बता रही थी !


  2. कांग्रेस नेता राहुल गाँधी : लोकसभा के अंदर किसानो को आड़तियों से क्या नुकसान होता है उसके फायदे गिना रहे थे !


  3. पंजाबी नेता हरसिमरत सिंह बादल : दिनांक 22 Jul 2020 को डीडी न्यूज से बात करते हुए तीनों कानूनों के समर्थन में समझा रही थी !



  4. एनसीपी नेता शरद पवार : सन 2005 में दा प्रिंट के शेखर गुप्ता के साथ बात करते हुए खुले मार्केट और निजी “कोल्ड स्टोरेज” (रिलान्स और अडानी) के फायदे बता रहे थे !



  5. कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी : दिनांक 03 Oct 2012 को राजकोट में जनता को संबोधन में आड़तियों को हटाने के फायदे बता रही थी



  6. एनडीटीवी रवीश कुमार : दिनांक 23 Apr 2015 को मोदी सरकार आने के बाद, आड़तियों से किसानो को नुकसान बताने के लिए मंडी पहुँच गए थे !



संदर्भ

यू-टर्न कांग्रेस सरकार  [1]   [2]  


Post Top Ad

Your Ad Spot