<b>ओआइसी : पाकिस्तान तुर्की टुकड़े करना चाहते ओआइसी को</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Aug 16, 2020

ओआइसी : पाकिस्तान तुर्की टुकड़े करना चाहते ओआइसी को

 Will Pakistan, malaysia and Turkey Challenging saudi and UAE or want to break OIC.


OIC May Break In Near Future Due To Pakistan Turkey
OIC May Break In Near Future Due To Pakistan Turkey

कब से पाकिस्तान, मलेशिया, तुर्की क्यों ओआइसी के खिलाफ

पाकिस्तान का सुषमा का विरोध : दिनांक 14 Feb 2019 को ओआईसी ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मीटिंग मे बुलाया था ! पाकिस्तान ने इसमे विरोध भी किया था जिसमे सउदी अरब और यूएई ने पाकिस्तान को दरकिनार करते हुए एक सलाह भी दी शांति (संयम) से बात करे दोनों देश क्युकी उससे कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के आतंकी द्वारा भारत मे आतंकी हमला किया गया था साथ मे भारतीय पायलट अभिनन्दन पाकिस्तान के कब्ज़े मे था ! [2][3] पाकिस्तान ने इस मीटिंग का बहिष्कार किया था ! [4] पाकिस्तान को मुँह की खानी पड़ी !


पाकिस्तान-तुर्की-मलेशिया का विरोध :  दिनांक 05 Aug 2019 को भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर उसपर पूरी तरह से भारतीय संविधान के नियम लागु करने शुरू कर दिए थे ! [1] आईओसी ने दिनांक 26 Sep 2019 की एक मीटिंग के बाद कहा की भारत को अपने कदम को वापस लेने को कहा था ! लेकिन भारत ने इसका जवाब देते हुए कहा की जमात-ए-हिंद सहित कई प्रमुख मुस्लिम समुदाय ने कश्मीर मे सरकार के कदमों का समर्थन किया था और कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है ! पाकिस्तान और चीन ने कोशिश की कश्मीर मुद्दे पर दुनिया का ध्यान खींचा जाये ! लेकिन ओआईसी के एक ताक़तवर सदस्य यूएई ने कह दिया की कश्मीर भारत का आतंरिक मामला है और ज़ोर देकर कहा था की मुस्लिम दुनिया को इसमे नहीं घसीटा जाना चाहिए ! [5] दूसरी तरफ सउदी किंग ने भारत मे बड़े निवेश भी किये और कश्मीर मुद्दे पर शांति बनाये रखी ! वही दूसरी तरफ तुर्की और मलेशिया ने यूएन मे कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश की थी ! पाकिस्तान को मुँह की खानी पड़ी !


पाकिस्तान का सउदी विरोध : दिनांक 10 Aug 2020 को पाकिस्तान के बार कश्मीर मुद्दा उठाने पर सउदी और यूएई ने भारत के अंदरूनी मुद्दे पर ध्यान ना देते हुए शांत रहे और भारत से रिश्ते अच्छे होते रहे ! पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने कश्मीर मुद्दे पर सउदी अरब और यूएई को खुली धमकी देते कहा की ओआईसी ने आपात बैठक नहीं बुलाई यह बैठक पाकिस्तान बुला सकता है ! मै इमरान खान से आग्रह करूँगा की बैठक बुलाई ! पाकिस्तान और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता है ! [7]  इस बयान के बाद पाकिस्तान से सउदी किंग ने तुरंत $ 1 बिलियन वापस मांगे जिसको पाकिस्तान ने चीन से लेकर दिए ! पाकिस्तान फिर इसके बचाओ मे सउदी दूत से मिले और इस हफ्ते इमरान खान नहीं बजवा जायेंगे सउदी किंग से मिलने ! सफाई देने ! पाकिस्तान को मुँह की खान पड़ी !


तुर्की युएई और सउदी के खिलाफ : दिनांक 14 Aug 2020 को तुर्की के राष्ट्रपति एर्डोगन ने कहा तुर्की इसरायल समझौते पर यूएई के साथ संबंधों को निलंबित कर सकता है क्युकी यूएई ने पिलिस्तिनी लोगो के साथ विश्वासघात किया गया ! इसलिए अपने राजदूत को वापस बुलाने की धमकी दी ! [8] जबकि तुर्की के सदियों पुराने संबंध है इसरायल से लेकिन वो धमकी दे रहा यूएई को जबकि तुर्की पहला मुस्लिम देश था जिसने इसरायल से राजनीतिक संबंध स्थापित किये थे ! यूएई और इसरायल ने हाली मे एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है जिसमे यूएई इसरायल के साथ राजनीतिक संबंध स्थापित करेगा ! तुर्की का दोहरा चरित्र


Turkish soldiers stand guard as Syrians wait behind a border fence near the Turkish town of Suruc on September 6, 2015. (Source: Reuters)
Turkish soldiers stand guard as Syrians wait behind a border fence near the Turkish town of Suruc on September 6, 2015. (Source: Reuters)

पाकिस्तान तुर्की मलेशिया चाहते क्या है 

असल मे पाकिस्तान एक लौता न्यूक्लियर आर्म्ड इस्लामिक देश है जो तुर्की के साथ मिलकर अपने आपको एक इस्लामिक ख़लीफाओं घोषित करना चाहते है ! जिसकी वजह से ओआईसी मे दरार आती जा रही ! तुर्की और पाकिस्तान सउदी, युएई को हटाकर कब्ज़ा करना चाहते है और मुस्लिम दुनिया के नए ख़लीफाओं के तौर पर स्थापित करना चाहते है ! अरब देश पाकिस्तान को परिवर्तित मुस्लिम मानते है और वो इनको सिर्फ इस्तेमाल करते है उनको कोई ख़लीफा नहीं बनाने देंगे ! पिछले दिनों मे तुर्की का दोहरा चरित्र दिखाई भी दिया है ! तुर्की पाकिस्तान ओआइसी को तोड़ एक नया मुस्लिम संगठन बनाना चाहते जिसको लेकर तुर्की पिछले कुछ समय से पेलेस्टाइन का मुद्दा उठा रहे


पहले भी तुर्की और गल्फ देशो मे बवाल

१- Aug 2017, औपनिवेशिक व्यवहार को लेकर यूएई ने तुर्की के खिलाफ बोला था !

२- Jan 2019, यूएई ने सीरिया-कुर्द लड़ाकों को समर्थन जो तुर्की के खिलाफ लड़ रहे सीरिया मे ! 

३- Dec 2018, सउदी और यूएई ने तुर्की की आलोचना की थी जब तुर्की ने कतर को समर्थन दे रहा था !


संदर्भ 

[1] धारा कश्मीर से खत्म 

[2] यूएइ ने बुलाया भारतीय मंत्री को मीटिंग मे 

[3] ओआईसी की सलाह 

[4] पाकिस्तान का बहिस्कार 

[5] पाकिस्तान की चाल ओआईसी मे फीकी 

[6] तुर्की ने कश्मीर मुद्दा यूएन मे उठाने की कोशिश की

[7] पाकिस्तान सउदी और यूएई पर हमला पर भारी  

[8] तुर्की के प्रसिडेंट की युएई को धमकी 


Post Top Ad

Your Ad Spot