Ravish Kumar Double Standard For Hindu, Congress Again Circulating Fake Videos
केस १: रवीश कुमार का बेंगलोर दंगे पर दोहरा पाखंड (दो मुहा शांप)
दिनांक 11-13 Aug 2020 मे एनडीटीवी के एडिटर रवीश कुमार ने बंगलोर दंगे मे मुसलमानों द्वारा उपद्रव पर रिपोर्ट पेश करते हुए बताया की “इन हिंसा मे दिल छूने वाली तस्वीर आई है हिंसा के बीच अभी कुछ लोग है जो भीड़ मे शामिल नहीं हुए है ! बल्कि भीड़ का मुकाबला कर रहे है ! विधायक के घर के १०० मीटर के फासले पर एक हनुमान जी का मंदिर है स्थानीय मुस्लिम लोगो ने हनुमान मंदिर को घेर लिया अपने समाज के कुछ बलबायु लोगो उस तरफ आने नहीं दिया !”
(नोट : इसमे ये बताने की कोशिश हो रही की मुसलमानों ने मंदिर को बचाया!)
सन 2017, पहलु खान केस मे कुछ हिंदू लोगो ने गाय तस्कर की पिटाई की थी जिसमे १०० से ज्यादा लोग शामिल थे लेकिन रवीश कुमार ने कहा की “मै आपको एक हिसाब समझता हूँ एक पहलु खान को मरने १०० लड़के गए, एक शुबोद सिंह को मरने १०० लड़के गए, दोनों जगह १००-१०० हिंदू लड़के थे ! ये जो राजनीति है हिन्दुओ के लड़कों को दंगाई बनाने की राजनीति है ! अब हिंदू लोग तय कर ले वो अपने लड़कों को डॉक्टर बनाना चाहते है या दंगाई बनाना चाहते है ! [1]
(नोट : इसमे ये बताने की कोशिश हो रही की हिंदू दंगाई बताया जा रहा था !)
सवाल १ : मुसलमानों ने मंदिर किससे बचाया ?
जवाब : दंगाई मुसलमानों से !
सवाल २ : रवीश कुमार एक तरफ तो हिन्दुओ को दंगाई बता रहा जिसमे १०० लड़के थे लेकिन दूसरी तरफ २००० से ज्यादा मुस्लिम लड़के थे उसे हीरो बना रहा क्यों ?
जवाब : रवीश कुमार एक वामपंथी चैनल मे काम करता है !
सवाल ३ : जब कोई मसला हिन्दुओ का आता है तो यही मुसलमान बोलते है कानून के हिसाब से चलो लेकिन वही मुसलमानों का आता है तो शहर, राज्य और देश की संपाती फूकना, बर्बाद करना, पुलिसकर्मियों की हत्या करना, तब संविधान खतरे मे नहीं आता ?
जवाब : जो मुसलमानों को मौलाना सिखाएंगे वही तो करेंगे ! सच या झूठ का बिना जांचे !
Delhi Congress Vice President Fake Video Post (Photo Credit : Abhishek Dutt TwitteR) |
केस २: कांग्रेस नेता ने फिर पोस्ट किया फर्जी विडियो दिल्ली पर
दिनांक 13 Aug 2020 को दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष और नेशनल मीडिया पैनालिस्ट ‘अभिषेक दत्त’ ने दिल्ली के लिए एक वीडियो के साथ लिखा की “केजरीवाल जी कल सुबह किस बात का प्रचार फुल पेज एड अखबारों के माध्यम से देंगे ? बारिश मे जल भराव के समय चाय के साथ पकौड़े कैसे बनाये ? व्हात्सप्प !” [2]
उसी दिन दिल्ली यूथ कांग्रेस के अधिकारिक ट्विट्टर से भी उसी वीडियो के ट्वीट किया गया और लिखा गया की “अरविंद केजरीवाल जी आपका विकास बारिश आते ही डूब ने लगता है! इस वीडियो से पता लगता है कि दिल्ली सरकार ने कितना काम किया है इन 6 सालों में ठग ने और लूटने के अलावा कोई काम नहीं हुआ…”[3] (नोट : ट्वीट डिलीट कर दिया)
सत्यता : कांग्रेस के नेता ने दिल्ली के केजरीवाल पर सवाल दागा था जिसमे पानी से भारी सड़क पर बस का वीडियो था ! असल मे वो वीडियो राजस्थान के जयपुर शहर का है जहाँ भारी बारिश के बाद सड़क पर पानी भर गया था ! तीन दिन पहले राजस्थान के जयपुर पर एक रिपोर्ट के साथ पत्रिका मे खबर छापी गई थी ! [4]
कांग्रेस के फोटो घोटाले
संदर्भ
[1] रवीश कुमार का हिंदू पर अलग मुसलमान पर अलग राय
[2] दिल्ली कांग्रेस के नेता अभिषेक दत्त ने किया फर्जी वीडियो ट्वीट
[3] दिल्ली यूथ कांग्रेस ने भी वीडियो ट्वीट किया
[4] पत्रिका की खबर से सिद्ध हुआ ये राजस्थान का वीडियो है