Now Private Company Skyroot Rocket's engine successfully test Fire
![]() |
Private Space Company Skyroot Aerospace Started Rocket Engine |
निजी कंपनी ‘स्कायरूट एयरोस्पेस’ किया इंजन का परीक्षण
दिनांक 12 Aug 2020 को देश की पहली प्राइवेट हैदराबाद आधारित कंपनी ‘स्कायरूट एयरोस्पेस’ ने भारत मे निर्मित रॉकेट इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ! ‘स्कायरूट एयरोस्पेस’ ने अपने पुरे रॉकेट को Dec 2021 तक लॉन्च करने की तैयारी की हुई है ! कंपनी ने अगले छह महीने मे दो और रॉकेट स्टेज का परीक्षण करेगी ! कंपनी के सह-संस्थापक नागा भारत डाका ने बताया की “इंजन का नाम रमन है जो भारत इंजन नोबेल पुरस्कार विजेता सीवी रमन के नाम पर है जो रॉकेट का एक हिस्सा है !” कंपनी की इसरो ने मदद के लिए अपने लॉन्च स्टेशन से लॉन्च करने पर भी मदद करेगा क्युकी कंपनी को अपने लॉन्च पेड के हजारों करोड़ का ख़र्चा होता जिसके के इसरो ने मदद का फैसला किया है ! असल मे आप और हम ये इन्हे कम ना आंके क्युकी इनकी रॉकेट सीरिज़ को बनाने के लिए इसरो, डीआरडीओ और आईआईटी की टीम ने भी इनकी मदद की है ! [4]
Private Company Skyroot Rocket Design |
ऐसा क्या हुआ निजी कंपनी ने रॉकेट टेस्ट किया
दिनांक 28 Jun 2020 को केंद्र सरकार ने भविष्य को ध्यान देते हुए निजी कंपनियों को बढावा देते हुए एक संगठन In-Space को बनाया जिसका उद्देश्य है निजी कंपनी की सहायता कर उन्हें स्पेस मे बढावा देने के लिए ! जो निजी कंपनी स्पेस मे कदम रखना चाहती है उसको इसरो इस संस्था के माध्यम से निजी कंपनी को अपना अनुभव को साझा करके एक सस्ता विकल्प तैयार करना ! इस संस्था का ही निजी कंपनी को आगे बढ़ाने मे हाथ है ! [3]
![]() |
NASA astronauts inside the SpaceX Crew Dragon capsule. |
अमेरिका की निजी कंपनी ने बनाया था इतिहास
दिनांक 30 May 2020 को अमेरिका की निजी कंपनी ‘स्पेस एक्स’ ने नासा के दो अंतरीक्षयात्रियों (बोब बेहेनकेन डग हर्ले) को अंतररास्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन मे सफलतापूर्वक पहुँचाया था ! इस मील के पत्थर के साथ अंतरिक्ष अन्वेषण मे निजी भागीदारी, इस प्रकार अब तक की सरकारों का विशिष्ट डोमेन चढ़ना तय है ! कंपनी ने अपने रॉकेट फाल्कन ९ रॉकेट और क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान से अंतरास्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा था ! [1]
‘स्पेस एक्स’ को सन 2002 को ‘एलन मास्क’ द्वारा स्थापित की गई थी ! इस कंपनी का उद्देश्य स्पेस तक परिवहन लागत को कम करने के लिए बनाई गई थी ! आजतक ‘स्पेस एक्स’ ने कई लाँच वाहनों, स्टारलिंक उपग्रह तारा मंडल, ड्रैगन कार्गो यान को विकसित किया है और मानवों को क्रू ड्रैगन डेमो -२ पर अंतरिक्ष स्टेशन तक उड़ाया है ! [2]
इसके पहले भारत मे एक और निजी कंपनी 'बेल्लात्रिक्स एयरोस्पेस' ने भी काम करना चालू किया जो सेटेलाइट और रॉकेट दोनों पर काम कर रही है ! अधिक जानकारी के लिए
संदर्भ
[1] स्पेस एक्स ने भेज नासा के यात्री
[4] निजी कंपनी स्कायरूट का कारनामा