Another 24 Mobile Company Shifting Production To India From China
![]() |
Two Dorzon Mobile Manufacturing Companies Ready To Work In India |
दो दर्जन मोबाइल कंपनी चीन से भारत मे शिफ्ट कर रही प्रोडक्शन
दिनांक 17 Aug 2020 को चीन से २४ मोबाइल बनाने वाली कंपनियां अपना उत्पादन भारत मे खिसका रही है ! इन कंपनियों ने भारत मे $ 1.5 बिलियन डालर का निवेश करने का फैसला लिया है जिसमे बड़ी बड़ी कंपनियां शामिल है ! इन कंपनियों द्वारा भारत मे विभिन्न जगहों पर मोबाइल फोन के कारखाने को स्थापित किया जा सके ! भारत को इन कंपनियों से लगभग 10 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियाँ भी मिलेंगी ! [1]
इन कंपनियों मे कुछ खास कंपनियां भी है जो अन्य मोबाइल कंपनियों के मोबाइल बनाती है वो है फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन कोर्पोरेशन और पेगाट्रॉन कोर्पोरेशन शामिल है ! फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन पहले से ही एप्पल के फोन बनाती है ! पेगाट्रॉन कोर्पोरेशन जो आसुस कंपनी के फोन बनाती है ! ब्लूम्बुर्ग की रिपोर्ट मे बताया गया की चीन से निकलने वाली कंपनियां कंबोडिया, म्यांमार, बांगलादेश और थाईलैंड के बाद विएतनाम पसंदीदा स्थान है ! इसको देखते हुए भारत सरकार ने इसी साल मार्च मे एक स्कीम निकली है ! [२]
इस साल मार्च में, सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और मोबाइल फोन निर्माण और निर्दिष्ट इलेक्ट्रॉनिक घटकों में बड़े निवेश को आकर्षित करने के लिए बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) की घोषणा की थी। इस योजना ने भारत में निर्मित सामानों की वृद्धिशील बिक्री (आधार वर्ष) पर 4 से 6 प्रतिशत तक का प्रोत्साहन दिया और आधार वर्ष के तहत पांच साल की अवधि के लिए पात्र कंपनियों को लक्षित खंडों में कवर किया। बाद में इस तरह के प्रोत्साहन को कार्यक्रम के तहत फार्मा, ऑटो, वस्त्र, और खाद्य प्रसंस्करण सहित अन्य क्षेत्रों में बढ़ाया गया। [२]
ET Showing Progress On Mobile Industries (Photo Credit : ET) |
इससे क्या क्या फायदे होंगे
इस स्कीम मे मुख्य चार तरह के फायदे दिखाई दे रहे !
- रोजगार : इन २४ कंपनियों की वजह से 10 लाख तक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियाँ मिलेंगी !
- निवेश : अगले पांच सालों मे $ 55 बिलियन की अतिरिक्त निवेश हो जायेगा जिससे अर्थव्यवस्था मे 0.5% अतिरिक्त बढ़त मिलेगी और साथ मे दुनिया मे मोबाइल उत्पादन का 10% हो जायेगा !
- उत्पादन : अगले पांच सालों मे उत्पादन का जो इकोनोमी मे शेयर 15 % से बढ़कर 25 % हो जायेगा !
- निर्यात : इससे निर्यात मे भी बढावा मिलेगा और जो अभी तक चेन्नई, बंगलोर और नोएडा तक सीमित है ! [2]
16 Aug 2020, नोकिया, एम्प्रेक्स जैसी बड़ी कंपनी ने किया है निवेश
28 Jul 2020, एप्पल ने अपने मंहगा आई-फोन ११ को भी चेन्नई के प्लांट मे बनाना चालू कर दिया है !
संदर्भ
[1] २४ मोबाइल बनाने वाली कंपनियों
[2] कौन सी कंपनी कहा से और कितना फ़ायदा