NIA Arrested 9 Al-qaeda Terrorists, Journalist Arrested Due To National Security
![]() |
NIA Arrested Al-qaeda Terrorists From West Bengal And Kerala, Below : Rajiv Sharma Arrested |
केस १ : एनआईए ने गिरफ्तार किये 9 अल-कायदा आतंकी
दिनांक 19 Sep 2020 को भारत की ‘राष्ट्रीय जांच एजेंसी’ ने सुबह तड़के एमाकुलम, केरल और मुर्शिदाबाद, वेस्ट-बंगाल में कई जगह छापा मारकर 09 पाकिस्तान प्रायोजित अल-क़ायदा आतंकी को गिरफ्तार कर लिए है ! एनआईए को कुछ दिन पहले पता चला था बंगाल और केरल के आतंकी गुर्गे निर्दोष लोगो को मारने और कुछ प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमला करने की योजना बना रहे है ! दिनांक 11 Sep 2020 को राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की थी जिसमे आज सुबह, 03 आतंकी केरल से और 06 आतंकी वेस्ट-बंगाल से पकड़े है ! [1]
![]() |
A Part Of NIA Document |
इन नौ आतंकवादियों में तीन केरल के ‘मुर्शिद हसन’, ‘इयाकुब बिस्वास’ और ‘मोसरफ होसेन’ है जबकि बंगाल के ‘नज्मुस साकिब’, ‘अबू सुफियान’, ‘मैनुल मोंडल’, ‘लू यीन अहमद’, ‘अल मॉमून कमाल’ और ‘अतितुर रहमान’ शामिल है ! इनके पास से भारी भरकम सामग्री मिली जिसमे डिजिटल डिवाइस, दस्तावेजों, जिहादी साहित्य, तेज़ हथियार, ‘देश में बने फायरआर्म्स’, ‘स्थानीय रूप से बनाया शारीर कवक्ष’, ‘घर में बने विस्फोटक उपकरणों के लिए लेख और साहित्य’ शामिल है ! ये आतंकी सोशल मीडिया में पाकिस्तान स्थित अल-क़ायदा से प्रभावित है और देश की राजधानी सहित कई स्थानों पर हमले करने की साज़िश रच रहे थे ! [1]
एएनआई के अनुसार, नौ में से चार आतंकी (‘लू यीन अहमद’, ‘अबू सुफियान’, ‘मोसरफ होसेन’ और ‘मुर्शिद हसन’) सोशल मीडिया आधारित पाकिस्तानी संचालको के कहने पर कश्मीर जाकर हथियारों की वितरण करने जा रहे थे !
![]() |
A Freelance Journalist Rajeev Sharma |
केस २ : पत्रकार ‘राजीव शर्मा’ देश को धोखा देने के जुर्म में गिरफ्तार
दिनांक 14 Sep 2020 को दिल्ली पुलिस ने एक स्वतंत्र पत्रकार ‘राजीव शर्मा’ को रक्षा से संबंधित आधिकारिक दस्तावेजो की चोरी के लिए ‘ऑफिसियल सेक्रेट्स एक्ट’ के तरह गिरफ्तार किया है ! राजीव शर्मा ने विवादास्पक इसरायल स्पाइवेयर ‘पोगासस’ का इस्तेमाल करके रक्षा संबंधित दस्तावेज़ की चोरी की ! स्थानीय अदालत ने उसे 21 Sep 2020 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है जबकि जमानत की सुनवाई 22 Sep 2020 के लिए रखी गई ! [2]
राजीव शर्मा ने पहले ‘यूनिटेड न्यूज़ ऑफ इंडिया’, ‘दा ट्रिब्यून’, ‘फ्री प्रेस जनरल’, ‘सकाळ’ जैसे न्यूज़ एजेंसी में काम किया था ! एक पत्रकार के रूप में बीस सालों से रक्षा और विदेश मामलो को कवर कर रहे और दिल्ली पीतमपुरा के रहने वाले है ! इन्होंने ‘चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स’ में भी पिछले कई सालों से कई कॉलम लिखे थे ! यह उस १२१ वाली लिस्ट में शामिल है जो ‘कनाडा आधारित एजेंसी’ ने सतर्क किया गया था ! [2] इनके यू-ट्यूब चैनल ‘राजीव किष्किन्धा’ पर करीब 12000 अनुयायी और ट्विट्टर पर करीब 5300 अनुयायी है ! इनके चीनी अखबार ग्लोबलटाइम्स में कुछ लेख
- बीजिंग और नई दिल्ली के लिए एक रोडमेप, दोनों देशो को लाभ दे सकता ! (Dt 09 Jul 2020)
इस लेख में भारत की सत्ता में बैठे को रास्ट्रवादी बता कर चीन का पक्ष ले रहे और चीन से संबंध सुधारने की वकालत कर रहे ! - बॉलीवुड आमिर खान धार्मिक असहिष्णुता बहस में सेलिब्रिटी शक्ति लाते हैं। (Dt 03 Dec 2015)
इस लेख में भारत के अंदरूनी मसले को विदेशी मीडिया में लिख कर ये ‘खान गैंग’ की असहिष्णुता पर सफाई देते घूम रहे ! - हवा की गुणवत्ता में गिरावट मोदी सरकार को हरित पहल करने के लिए प्रेरित करती है (Dt 08 Nov 2015) : इस लेख में हिंदू त्योहारों जैसे दीवाली को प्रदूषण से जोड़कर दिखाया जा रहा !
- पोर्न पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश के बाद मोदी जनता से भड़के (Dt 07 Aus 2015)
इस लेख में भारत को प्रसिद्ध काम सूत्र की भूमि बता रहे जिसमे प्रेम और सेक्स को जोड़कर दिखा रहे !
कथित तौर पर 2016 में चीनी इंटेलिजेंस एजेंटों द्वारा उनसे संपर्क किया गया था। शर्मा कुछ चीनी खुफिया अधिकारी के संपर्क में भी थे, पुलिस अधिकारी ने दावा किया, फ्रीलांस पत्रकार को जोड़ने पर एक-डेढ़ साल में 40 लाख रुपये मिले और उन्हें $ 1,000 मिल रहे थे। प्रत्येक जानकारी के लिए ”।
Journalist Rajeev Sharma further disclosed he was about to send/convey these recovered secret documents to his handlers. In past also, he sent several documents in the form of reports to his handlers & got handsome remuneration for the same: Deputy Commissioner of Police, Delhi
— ANI (@ANI) September 19, 2020
संदर्भ
[1] एनआईए की टीम ने पड़के नौ आतंकी
[2] पत्रकार राजीव शर्मा देश से गद्दारी के गिरफ्तार