अभिनेत्री पायल ने लगाये अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप, महिला आयोग ने मांगी जानकारी, अनुराग ने क्या कहा - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sep 20, 2020

अभिनेत्री पायल ने लगाये अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप, महिला आयोग ने मांगी जानकारी, अनुराग ने क्या कहा

 Payal Ghosh Allege Sexual Harassment On Anurag Kashyap



Sexual Harrarement Alleged on Anurag Kashyap

अभिनेत्री पायल घोष का अनुराग पर आरोप

दिनांक 19 Sep 2020 को बॉलीवुड की एक अभिनेत्री पायल घोष ने एबीएन तेलुगू के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया की फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा उनका यौन उत्पीड़न किया गया था ! फिल्म निर्माताओ और अभिनेत्रियों के बीच शारीरिक संबंध फिल्म उद्योग में बहुत सामान्य है ताकि उसे पूरी स्थिति के बारे में सहज बनाया जा सके ! महिला सशक्तिकरण और पितृसत्ता के मामलो पर बोलने के लिए अनुराग कश्यप एक ‘कमबख्त पाखंडी है ! मै उससे मिलने गई और अगले दिन जब वह मुझे दूसरे कमरे में ले गया, तो उसने अपनी जिप खोली और अपने सलवार कमीज़ को खोलकर अपनी यो? के अंदर अपने लिंग को ज़बरदस्ती दबाने की कोशिश की ! उन्होंने कहा की यह ठीक है और सभी अभिनेत्रियो जिन्होंने उनके साथ काम किया जैसे हुमा कुरैशी, रिचा चड्डा, माहि गिल, वे सिर्फ एक कॉल दूर है ! जब भी उन्हें फोन करता हूँ वे दौड़ कर आते है और मेरा लिं? चूस लेते है ! आगे खुद वीडियो में सुन सकते है ! [1]


अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म निर्माता अनुराग को टेग करते हुए ट्विट्टर पर प्रधानमंत्री जी से करवाई की मांग करते हुए लिखा, अनुराग कश्यप ने खुद को मुझपर और बेहद बुरी तरह से मजबूर किया है ! नरेन्द्र मोदी जी, कृपया करवाई करे और देश को इस रचनात्मक आदमी के पीछे दानव को देखने दे ! मैं जानती हूँ की यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है ! कृपया सहायता कीजिए ! [2]



राष्ट्रीय महिला आयोग का मांगी पूरी जानकारी

कल के दिन, रास्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ‘रेखा शर्मा’ ने अभिनेत्री पायल घोष से उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आश्वासन दिया और कहा की “आप मुझे विस्तृत शिकायत ‘chairperson-ncw@nic.in’ भेज सकती है और ‘रास्ट्रीय महिला आयोग’ इसपर ग़ौर करेगा ! [3]



Anurag Kashyap Tweet
Click Here To View Original Tweet

अनुराग कश्यप का सफाई में कहना

एबीएन तेलुगू के वीडियो न्यूज़ को कल शाम 05:45 बजे, अनुराग कश्यप, कारन जौहर, कंगना और पायल घोष को टेग करते हुए वीडियो शेयर किया था लेकिन अनुराग कश्यप ने अपनी सफाई में इसका जवाब पाँच घंटे बाद रात में एक बजे ट्विट्टर के माध्यम से दिया

कुछ लोग, जब दूसरों पर अपनी सोच थोपते है तब वो सही होते है लेकिन जब वो सोच उनके ऊपर थोपी जाती तब उन्हें बुरा लगता है !



कीचड़ मत उछाल

संदर्भ 

[1] पायल घोष का एबीएन के साथ इंटरव्यू  

[2] पायल घोष का ट्वीट 

[3] राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगी जानकारी  

Post Top Ad

Your Ad Spot