Payal Ghosh Allege Sexual Harassment On Anurag Kashyap
अभिनेत्री पायल घोष का अनुराग पर आरोप
दिनांक 19 Sep 2020 को बॉलीवुड की एक अभिनेत्री पायल घोष ने एबीएन तेलुगू के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया की फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा उनका यौन उत्पीड़न किया गया था ! फिल्म निर्माताओ और अभिनेत्रियों के बीच शारीरिक संबंध फिल्म उद्योग में बहुत सामान्य है ताकि उसे पूरी स्थिति के बारे में सहज बनाया जा सके ! महिला सशक्तिकरण और पितृसत्ता के मामलो पर बोलने के लिए अनुराग कश्यप एक ‘कमबख्त पाखंडी है ! मै उससे मिलने गई और अगले दिन जब वह मुझे दूसरे कमरे में ले गया, तो उसने अपनी जिप खोली और अपने सलवार कमीज़ को खोलकर अपनी यो? के अंदर अपने लिंग को ज़बरदस्ती दबाने की कोशिश की ! उन्होंने कहा की यह ठीक है और सभी अभिनेत्रियो जिन्होंने उनके साथ काम किया जैसे हुमा कुरैशी, रिचा चड्डा, माहि गिल, वे सिर्फ एक कॉल दूर है ! जब भी उन्हें फोन करता हूँ वे दौड़ कर आते है और मेरा लिं? चूस लेते है ! आगे खुद वीडियो में सुन सकते है ! [1]
अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म निर्माता अनुराग को टेग करते हुए ट्विट्टर पर प्रधानमंत्री जी से करवाई की मांग करते हुए लिखा, अनुराग कश्यप ने खुद को मुझपर और बेहद बुरी तरह से मजबूर किया है ! नरेन्द्र मोदी जी, कृपया करवाई करे और देश को इस रचनात्मक आदमी के पीछे दानव को देखने दे ! मैं जानती हूँ की यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है ! कृपया सहायता कीजिए ! [2]
You may send me the detailed complaint at chairperson-ncw@nic.in and @NCWIndia will look into it. @iampayalghosh https://t.co/KZzPwkmuwZ
— Rekha Sharma (@sharmarekha) September 19, 2020
राष्ट्रीय महिला आयोग का मांगी पूरी जानकारी
कल के दिन, रास्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ‘रेखा शर्मा’ ने अभिनेत्री पायल घोष से उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आश्वासन दिया और कहा की “आप मुझे विस्तृत शिकायत ‘chairperson-ncw@nic.in’ भेज सकती है और ‘रास्ट्रीय महिला आयोग’ इसपर ग़ौर करेगा ! [3]
Click Here To View Original Tweet |
अनुराग कश्यप का सफाई में कहना
एबीएन तेलुगू के वीडियो न्यूज़ को कल शाम 05:45 बजे, अनुराग कश्यप, कारन जौहर, कंगना और पायल घोष को टेग करते हुए वीडियो शेयर किया था लेकिन अनुराग कश्यप ने अपनी सफाई में इसका जवाब पाँच घंटे बाद रात में एक बजे ट्विट्टर के माध्यम से दिया !
कुछ लोग, जब दूसरों पर अपनी सोच थोपते है तब वो सही होते है लेकिन जब वो सोच उनके ऊपर थोपी जाती तब उन्हें बुरा लगता है !
संदर्भ