One Leader gone foreign for checkup, Another Leader gone aiims for checkup.
केस १ : सोनिया गाँधी विदेश गई जाँच के लिए
दिनांक 12 Sep 2020 को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी अपने बेटे राहुल गाँधी के साथ मेडिकल जांच के लिए विदेश गए ! दोनों सुबह मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो गए ! कांग्रेस ने बताया की वह सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान उपस्थित नहीं होंगी और लगभग दो हफ्ते में वापस लौटें गी लेकिन उनके बेटे राहुल की मानसून सत्र को देखते एक सप्ताह में लौटने की संभावना है ! [1]
![]() |
Amit Shah Admitted in Aiims Delhi |
केस २ : गृहमंत्री अमित शाह जाँच के लिए भारतीय ‘एम्स’ भर्ती
दिनांक 13 Sep 2020 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्ण मेडिकल जांच के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है ! दिनांक 30 Aug 2020 को दिल्ली एम्स से अमित शाह को कोरोना खत्म होने के बाद छुट्टी दी गई थी ! एम्स दिल्ली की सलाह के अनुसार ही उन्हें मानसून सत्र से पहले एक पूर्ण मेडिकल जांच करानी थी जो एक या दो दिन की होनी है ! इस जाँच में अमित शाह द्वारा की गई शिकायत (सिर दर्द और थकान) के बाद भर्ती कराया गया है ! उससे पहले दिनांक 02 Aug 2020 को अमित शाह को कोरोना का सकारात्मक परीक्षण किया गया जो दिनांक 14 Aug 2020 को नकारात्मक परीक्षण के बाद छुट्टी दी गई थी ! [2]
फर्क क्या है ?
एक तरफ, कांग्रेसी नेताओं द्वारा जनता को बताया जाता की कांग्रेस ने दिल्ली और देश को विश्वस्तरीय अस्पताल दिए (मतलब बनाये) है ! असल में कांग्रेस ने आज़ादी के बाद 73 सालो में लगभग 60 साल राज किया है ! कांग्रेसी नेताओं द्वारा चिल्ला चिल्ला कर जनता को बताया जाता हमने विश्वस्तरीय अस्पताल दिए लेकिन दूसरी तरफ, सवाल उठता, क्यूँ सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और अन्य कांग्रेसी बड़े नेता विदेश क्यूँ जाँच कराने जाते ? इसका तीन ही मतलब हो सकते
पहला विश्वस्तरीय अस्पताल बनाये तो उनके मानक के नहीं ?
दूसरा उनको यहाँ डॉक्टरों पर विश्वास नहीं ?
तीसरा विदेश में पैसा सेटलमेंट करने (वैसे जैसे राजीव गाँधी फ़ाउंडेशन से चीनी पैसे का सेटलमेंट)?
किसी भी पार्टी (कांग्रेस, आप, बीजेपी, शिवसेना, ममता) की सरकारों ने कांग्रेस के हिसाब से विश्वस्तरीय अस्पताल नहीं बनाया, यहाँ तक उनके खुद के राज्य में भी बड़े बड़े बैनर लगाया जाते विश्वस्तरीय अस्पताल उसका क्या ? नीचे कुछ उदाहरण :
- दिल्ली कांग्रेस चीफ़ सुभाष चोपड़ा : सच्चाई यह है की कांग्रेस ने दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाया, विश्वस्तरीय मेट्रो, कॉलेज, स्कूल और विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी दिया ! [3]
- कांग्रेस राहुल गाँधी : सन 2017, कांग्रेस पार्टी पंजाब में एक विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल का निर्माण करेगी ! [4]
विभिन्न राज्य सरकारों और निजी संस्थानों द्वारा देश में बहुत नामी अस्पतालों की लिस्ट में नीचे दिए शामिल ! अपोलो अस्पताल (चेन्नई), फोर्टिस अस्पताल (गुरुग्राम नोइडा), बिएलके अस्पताल (दिल्ली), मैक्स अस्पताल (दिल्ली), मेदानता अस्पताल (गुरुग्राम), आर्टेमिस अस्पताल (दिल्ली), वाकहार्ट अस्पताल (मुंबई), नारायण अस्पताल (बेंगलुरु)
संदर्भ
[1] राहुल और सोनिया गाँधी विदेश गए चेकअप के लिए
[2] गृहमंत्री अमित शाह देशी अस्पताल एम्स गए चेकउप के लिए
[3] दिल्ली चीफ़ सुभाष चोपड़ा द्वारा
[4] कांग्रेस राहुल द्वारा बयान