IndianExpress Fake News On Sitaram Yechury, Yogendra Yadav Urf Salim
न्यूज में दिल्ली दंगे चार्जशीट में नेता, अर्थशास्त्री, प्रोफेसर के नाम
इसी साल Feb महीने में दिल्ली में हुए हिंदू विरोधी दंगों मामले में दिनांक 12 Sep 2020 को ‘दा इंडिया एक्सप्रेस’ के रिपोर्ट अनुसार (PTI से ली हुई), दिल्ली पुलिस द्वारा ‘सप्लीमेंट्री चार्जशीट’ दायर कर दी है इस चार्जशीट में वामपंथी नेता ‘सीताराम येचुरी’, स्वराज इंडिया के ‘योगेन्द्र यादव उर्फ शालीम’, अर्थशास्त्री ‘जयंती घोष’, दिल्ली युनिवेर्सिटी के प्रोफेसर ‘अपूर्वानंद’, डाक्यूमेंट्री फ़िल्मकार ‘राहुल रॉय’ के नाम भी सह-साजिशकर्ता के रूप में दर्ज किये गए है ! इन सभी पर आरोप है की इन्होंने सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को ‘किसी भी हद तक जाने को’ कहा ! इन दंगों में 53 लोगो को जान गई, 581 घायल हुए थे और 97 को बन्दूक की गोली से जख्मी कर दिया गया ! [1] [3]
Delhi Police's Rebuttal to the news item published in Indian Express dated 12.09.2020 captioned
— #DilKiPolice Delhi Police (@DelhiPolice) September 13, 2020
Delhi riots: Police name Yechury, Yogendra Yadav, Jayanti Ghosh, in supplementary chargesheet . pic.twitter.com/ZvNgIFq8vH
दिल्ली पुलिस और योगेन्द्र यादव ने नाकारा
दिनांक 13 Sep 2020 को दिल्ली पुलिस ने ‘दा इंडियन एक्सप्रेस’ इस न्यूज़ को नकारते हुए कहा की इंडिया एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार ‘दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में हुए दंगों के बारे में बताया : पूरक आरोप पत्र में पुलिस का नाम येचुरी, योगेन्द्र, जयंती ! यह स्पष्ट किया गया है की ये तीन को दिल्ली पुलिस द्वारा दायर पूरक आरोप पत्र में अभियुक्त नहीं ठहराया गया है ! [2]
दा इंडियन एक्सप्रेस द्वारा फर्जी न्यूज़ को ऐसे भारत में किसी भी न्यूज़ को पम्प किया जाता है !
Delhi Police names CPI (M) general secretary Sitaram Yechury, Swaraj Abhiyan leader Yogendra Yadav, economist Jayati Ghosh, DU professor and activist Apoorvanand, and documentary filmmaker Rahul Roy in supplementary charge sheet as co-conspirators in Delhi riots case
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2020
संदर्भ
[1] दिल्ली दंगो में नेता, अर्थशास्त्री और प्रोफेसर के नाम
[2] दिल्ली पुलिस ने नाकारा ट्विट्टर
[3] पीटीआई की न्यूज़