Maharastra Doctor alleges Shiv Sena leaders
डॉक्टर का आरोप
दिनांक 23 Sep 2020 को मुंबई के डॉक्टर्स ने शिवसेना के नेताओं पर आरोप लगाया की स्वयं कोरोना मरीज़ो (चीनी वायरस) को संदिग्ध दावा खिला रहे साथ में स्व-दावा को प्रोत्साहित करने वाले पोस्टर को शिवसेना के नगरसेविका ‘सुजाता पाटेकर’ और उनके पति ‘उदेश पाटेकर’ द्वारा प्रसारित किया जा रहा है जो खतरनाक हो सकता है !
एक डॉक्टर ‘अमोल अन्नादेत’ ने तो ट्विट्टर पर मुख्यमंत्री से आग्रह किया है की स्वयं दावा का प्रचार रोके ! इस पोस्टर में डब्लूएचओ का लोगो का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ! [1]
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एक महामारी के समय आत्म मध्यस्थता खतरनाक और उन रोगियों के लिए घातक हो सकती है जो अन्य स्वास्थ्य जटिलताएँ हो सकती हैं।
शिवसेना द्वारा जारी पोस्टर
इसी तारीख पर शिवसेना के मुख्यमंत्री द्वारा एक जागरूकता अभियान ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ की शुरुआत की है ! इस अभियान के तहत शिवसेना के नेताओं ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमे शिवसेना के ठाकरे नेताओं द्वारा बताया जा रहा की सभी कोरोना मरीज़ो को ‘हाईड्रॉक्सी क्लोराक्वीन 400mg’ की गोली पहले दिन दो गोले और दूसरे दिन से अगले छह दिन तक एक एक गोली खानी है जिसमे ‘शेलकाल’, ‘जिंक सल्फेट’ और ‘लिम्से’ जैसे गोलियों को भी खाने के लिए बताया जा रहा है ! अगर आपको साँस की समस्या हो तो ‘देक्सोना 5Mg’ गोली पाँच दिन तक एक गोली का सेवन के सलाह दी जा रही है साथ में अगर बुखार हो तो ‘डोलो 650’ गोली पाँच दिन तक दो गोली लेने की सलाह दी जा रही जो एक खतरनाक हो सकता है !
Please don't promote self medication in this form as it is irrational and also with wrong protocols. @AUThackeray @supriya_sule @OfficeofUT @rajeshtope11 @AvinashBhondwe pic.twitter.com/3RLRej6wsW
— Dr Amol Annadate (@DrAmolAnnadate) September 24, 2020
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का विरोध
‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ ने दिनांक 24 Sep 2020 को शिवसेना की अगुवाई वाली महा-विकास संस्था को विरोध पत्र लिख कर यह पोस्टर वापस लेने के लिए कहा जिसमे उनके ब्रांड नामो से दवाइयों की सूची है, जिसमे अधिकांश दवाई को डॉक्टर के परामर्श की जरुरत होती है ! शिवसेना के कुछ नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर एक स्वर्जनिक पोस्टर के रूप में ‘कोरोना चिकित्सा सलाहकार के रूप’ में छापे जाने से डॉक्टर परेशान है ! [2]
शिवसेना की पार्षद और प्रवक्ता का कहना
शिवसेना के प्रवक्ता सरनाईक ने कहा, पार्टी के एक पार्षद का इरादा जिसने पोस्टर लगाया, लोगो को जागरूक करने के लिए महान था ! लेकिन एक डॉक्टर से परामर्श करना आवश्यक है ! अन्य अंतर्निहित बीमारी वाले लोगो के लिए स्व-दवाई खतरनाक हो सकती है ! हालांकि शिवसेना की पार्षद सुजाता ने उस पोस्टर पर खेद व्यक्त किया ! [2]
न्यूज़ : गिरती टीआरपी के लिए, एनडीटीवी और एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों ने रिपब्लिक के पत्रकार पर किया हमला ! अधिक जानकारी का लिए
संदर्भ