One More UAV Engine Scam In the period of 2010-12
यूपीए शासनकाल में यूएवी इंजन के मूल्य का घोटाला
दिनांक 23 Sep 2020, ‘सीएजी (CAG)’ ने अपनी रिपोर्ट में रक्षा सौदे से जुड़े एक घोटाले का खुलासा किया है ! सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2012 में डीआरडीओ ने ‘इजराईल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI)’ से यूएवी के इंजनों को 24.30 लाख रु (प्रति इंजन) में ख़रीदा था और उसी इंजन के लिए सन 2010 (दो साले पहले) में ‘भारतीय एयर फ़ोर्स’ के लिए 87.45 लाख रु (प्रति इंजन) दिए गए थे जिसमे पाँच इंजन ख़रीदे गए थे ! रिपोर्ट में ये भी बताया गया की वो सभी अप्रमाणित इंजनों की आपूर्ति की गई थी जो आगे हादसों का कारण भी बने थे ! सीएजी ने रिपोर्ट में ये भी बताया, ऑडिट के दौरान पाया गया की अंतरराष्ट्रीय बाजार में उस तरह के एक इंजन की कीमत 21-25 लाख रु है साथ में विक्रेता को 3.16 करोड़ रु का अतिरिक्त लाभ हुआ जो बाजार के रेट से तीन गुना है !
सीएजी ने इस मामले की जाँच करने की भी सिफारिश की है और इस मामले की जाँच आने वाले दिनों में हो सकती है ! इस रिपोर्ट पर एयर फ़ोर्स के अधिकारी ने बताया, इसकी मूल्य की वार्ता मंत्रालय द्वारा की गई थी !
बोनस खबर : देश की पहली महिला राफेल पायलट
संदर्भ
[1] सीएजी की रिपोर्ट में अनुसार