सीएजी के रिपोर्ट के अनुसार, 2010 में 3.16 करोड़ का यूएवी इंजन घोटाला - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sep 25, 2020

सीएजी के रिपोर्ट के अनुसार, 2010 में 3.16 करोड़ का यूएवी इंजन घोटाला

 One More UAV Engine Scam In the period of 2010-12


Upa Government Paid three times more for uncertified UAV Engine.

यूपीए शासनकाल में यूएवी इंजन के मूल्य का घोटाला

दिनांक 23 Sep 2020, ‘सीएजी (CAG)’ ने अपनी रिपोर्ट में रक्षा सौदे से जुड़े एक घोटाले का खुलासा किया है ! सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2012 में डीआरडीओ ने ‘इजराईल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI)’ से यूएवी के इंजनों को 24.30 लाख रु (प्रति इंजन) में ख़रीदा था और उसी इंजन के लिए सन 2010 (दो साले पहले) में ‘भारतीय एयर फ़ोर्स’ के लिए 87.45 लाख रु (प्रति इंजन) दिए गए थे जिसमे पाँच इंजन ख़रीदे गए थे ! रिपोर्ट में ये भी बताया गया की वो सभी अप्रमाणित इंजनों की आपूर्ति की गई थी जो आगे हादसों का कारण भी बने थे ! सीएजी ने रिपोर्ट में ये भी बताया, ऑडिट के दौरान पाया गया की अंतरराष्ट्रीय बाजार में उस तरह के एक इंजन की कीमत 21-25 लाख रु है साथ में विक्रेता को 3.16 करोड़ रु का अतिरिक्त लाभ हुआ जो बाजार के रेट से तीन गुना है !


CAG Report 2020 On Defence DEal By Ministry

सीएजी ने इस मामले की जाँच करने की भी सिफारिश की है और इस मामले की जाँच आने वाले दिनों में हो सकती है ! इस रिपोर्ट पर एयर फ़ोर्स के अधिकारी ने बताया, इसकी मूल्य की वार्ता मंत्रालय द्वारा की गई थी !




बोनस खबर : देश की पहली महिला राफेल पायलट


संदर्भ

[1] सीएजी की रिपोर्ट में अनुसार  


Post Top Ad

Your Ad Spot