China Uses its Frustration On Other Countries Citizens
![]() |
Australian National Cheng Lei is a business reporter for CGTN, China’s english-language TV network. (Photo Credit : Twitter) |
चीन ने लिया ऑस्ट्रेलिया नागरिक को हिरासत मे
दिनांक 14 Aug 2020 को चीनी सरकार द्वारा संचालित न्यूज़ चैनल ‘चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क CGTN’ की ऑस्ट्रेलिया एंकर ‘चेंग लेई’ को बीजिंग मे हिरासत मे लिया गया जो चैनल की उच्च प्रोफाइल और आठ साल से काम पत्रकारिता मे काम कर रही थी ! इस बात को ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिज पायने ने पुष्टि की जिसमे एक प्रोग्राम मे ऑस्ट्रेलिया राजनयिकों से साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ! चीनी सरकार ने सिर्फ हिरासत मे लिया जाने के बार मे बताया लेकिन हिरासत क्यों लिया गया इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई !
चीन मे एक नियम बनाया था जिसके तहत चीनी पार्टी किसी को भी छह महीने तक बिना किसी आरोप के क़ैद कर सकता है और ना उन्हें वकील ना बाहरी दुनिया की सहायता मिल सकती है ! ऑस्ट्रेलिया नागरिक ‘चेंज लेई’ के दो बच्चे भी है जिसमे एक की उम्र 10 साल और दूसरे की 08 साल जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न मे रहते है और परिवार, दोस्त बहुत परेशान है ! [1]
![]() |
Statement By Australia Foreign Minister Via Video Conference. |
चीन मे ये पहली गिरफ़्तारी नहीं
- ऑस्ट्रेलियन लेखक : दिनांक 27 Aug 2019 को चीनी पार्टी ने एक ऑस्ट्रेलियन लेखक ‘यांग हेंगजुन’ को जासूसी का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया था जिनकी उम्र 54 साल थी ! [5]
- कनेडियन राजनाइक और व्यापारी : दिनांक 19 Jun 2020 को चीनी पार्टी ने कनाडा के दो नागरिक को गिरफ्तार कर लिया था जिसमे चीनी पार्टी ने बताया था की इन दोनों को देश मे राज और ख़ुफ़िया जानकारी एकत्र करने के लिए हिरासत मे लिया है ! असल मे ये कदम कनाडा द्वारा हुवावे के शीर्ष अधिकारी की गिरफ़्तारी का बदला था ! [6]
- अमेरिका के दो नागरिक : दिनांक 17 Oct 2019 को चीनी पार्टी ने अमेरिका के दो नागरिक (जैकोब हर्लेन और एलिसा पीटरसन) को गिरफ्तार किया जिसमे बताया गया की वो गैर-क़ानूनी तरीके से बार्डर के पास टहल रहे थे ! [7]
![]() |
Dt May 11 2020, Cheng Lei Talking on Pony passenger testing on the road (Photo Credit : Twitter) |
चीन के खिलाफ दुनिया
- कोरोना महामारी की जाँच : दिनांक 17 May 2020 को चीन से दुनिया मे कैसे फैला कोरोना महामारी की जांच की मांग करने वाले मुख्य देश ‘भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान’ थे जिसकी वजह से डब्लूएचओ को जाँच के लिए हां करनी पड़ी जो चीनी पार्टी के फैसले के खिलाफ थी ! [2]
- ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने पोलखोली : दिनांक 08 April 2020 को चीनी पार्टी ने ऑस्ट्रेलिया मीडिया को झुकाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के राजदूत को सवालों की लिस्ट पकडाई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने उन सवालों के जवाब तमाचा मारते हुए अपने अखबारों मे छाप दिए जो वाहन से ग़ायब हुए डाक्टर और जनता के बारे मे थे ! [3]
- चीन ऑस्ट्रेलियन शराब पर आयात शुल्क : दिनांक 18 Aug 2020 को चीन ने ऑस्ट्रेलिया को सबक सिखाने के लिए ऑस्ट्रेलियन शराब पर आयात शुल्क बड़ा दिया है ! जिसके ऑस्ट्रेलिया के शराब बाजार को नुकसान हो सकता है ! [4]
![]() |
China Vs World By Trade Promotion Counsil Of India |
चीनी पार्टी क्यूँ कर रही ऐसा
असल मे 23 Aug 2018 को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों’ को ध्यान मे रखकर चीनी कंपनी ‘हुवावे’ और ‘जेडटीइ’ के 5g नेटवर्क के लिए पबंद्दी लगा दी थी ! क्युकी चीनी कंपनी हुवावे के ऊपर पहले ही दूसरे देश की रास्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ के आरोप लग चुके ऊपर से कंपनी के चीनी सरकार या पार्टी से बहुत नज़दीकी संबंध है ! [8]
चीनी पार्टी द्वारा दिनांक 17 Feb 2020 को ऑस्ट्रेलिया के ऊपर हमेशा की तरह दूसरे देश पर आरोप मढते हुए कहा, हुवावे के साथ ऑस्ट्रेलिया के साथ भेदभाव करने का आरोप लगा दिया ! चीनी राजदूत ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के प्रतिबंध को ‘गले की खराश और कांटेदार समस्या’ बता दी ! [9]
अब समझ आ गया होगा ! चीनी को दुनिया द्वारा हुवावे पर रोक से चीन को कितना नुकसान हो रहा है !
संदर्भ
[1] चीनी पार्टी द्वारा गिरफ्तार ऑस्ट्रेलियन नागरिक
[2] दुनिया ने चीनी महामारी के जांच की मांग
[3] ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ का चीनी पार्टी पर हमला
[5] चीनी पार्टी का यांग को गिरफ्तार करना
[6] चीनी पार्टी ने कनाडियन राजनयिक और व्यापारी को गिरफ्तार
[7] अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार
[8] ऑस्ट्रेलिया का चीनी कंपनी पर रोक
[9] ऑस्ट्रेलिया से हावेई के लिए धमकी देते हुए हाथ जोड़ना