Govt Cabinet Approved J&K Official Language Bill 2020
Cultural dance of dogra's on Dogri Music (Photocredit : BeingDogra) |
सरकार ने दी जम्मू और कश्मीर की आधिकारिक भाषा को मंजूरी
दिनांक 03 Sep 2020 को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता मे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘जम्मू एंड कश्मीर भाषा विधेयक 2020’ को मंजूरी दे दी है जिसमे जम्मू कश्मीर मे पांच भाषाओं (हिंदी, कश्मीरी, डोगरी, इंग्लिश और उर्दू) को आधिकारिक भाषा बना दिया जायेगा ! केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषा बिल को संसद मे पेश करने का फैसला लिया है जो जनता की मांग पर आधारित है ! पहले राज्य मे दो भाषाएँ (उर्दू और इंग्लिश) हुआ करती थी ! जनता की लंबे समय से लंबित सार्वजनिक मांग बल्कि समानता की भावना को ध्यान मे रखते हुए भी है ! [1]
Lakes Near Udhampur |
डोगरी क्यों है महत्वपूर्ण
डोगरी : यह भाषा इंडो-यूरोपीय भाषा के भीतर इंडो-आर्यन समूह के सदस्य भाषा है जो करीब 26 लाख जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश मे कुछ जगह बोली जाने वाली भारत मे शास्त्रीय संस्कृत से निकली है ! इसकी शब्दावली संस्कृत से हुई है ! शब्द ‘डोगरी’ की उत्पत्ति ‘दुग्गर’ शब्द से हुई है जिसकी उत्पत्ति ‘द्विजार्ट’ शब्द से हुई है जिसका अर्थ है ‘दो कुंड’ जो महाराजा ‘रणबीर सिंह’ पुत्र गुलाब सिंह’ के दरबार मे वर्णित है ! उन दो कुंड का नाम ‘मानसर झील’ और ‘सरुईंसर झील’ है ! यह भाषा खासकर जम्मू के उधमपुर के आस पास बोली जाने वाली भाषा है और झील भी उधमपुर (15 किलोमीटर) के पास पड़ती है (फोटो मे देखे) ! डोगरा लोगो ने अपनी संस्कृति को बचाए रखा ! [2]
बढिया कदम : असम सरकार ने सरकारी शिक्षा से मदरसा शिक्षा को अलग किया !
संदर्भ