आधारिक संरचना : 'अटल सुरंग' की अगले महीने तक उदघाटन, लेह से मनाली - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sep 5, 2020

आधारिक संरचना : 'अटल सुरंग' की अगले महीने तक उदघाटन, लेह से मनाली

 Atal Bihari Project 'Atal Tunnel' will shortly complete under Modi Govt.



Atal Tunnel (Rohtang Tunnel) Will Be Inaugurated By Pm Modi
Atal Tunnel (Rohtang Tunnel) Will Be Inaugurated By Pm Modi

अटल सुरंग की उदघाटन

अटल सुरंग जो मनाली से लद्दाख को जोड़ती है वो जल्द ही पूरा होने वाली है जिसको प्रधानमंत्री द्वारा शीघ्र (अगले महीने) ही खोला जाना है ! अटल सुरंग पर चर्चा ज़रुरी क्यूँ बनती है ! अटल सुरंग का पहले रोहतांग सुरंग के नाम से जाना जाता था जो एक राजमार्ग है जिसका निर्माण लेह पर हिमाचल की पूर्वी ‘पीर पंजल’ रेंज मे रोहतांग दर्रे के नीचे बनाया जा रहा है ! इस सड़क की जरुरत खासकर सेना को ध्यान मे रखकर जो अन्य जनता को भी यातायात मे सहूलियत देगा ! इस राजमार्ग से 474 किलोमीटर वाले मार्ग घटकर 46 किलोमीटर दूरी बचेगी जो 10171 फीट की ऊचाई पर बन रहा है और सुरंग की लम्बाई 9 किलोमीटर है ! लेह-मनाली राजमार्ग जो साल भर मे भारी बर्फ बारी के कारण सिर्फ चार महीने ही खुला रहता था अब नए मार्ग से पुरे साल भर खुला रहेगा ! [1]



Sign Board By BRO Near Atal Tunnel
Sign Board By BRO Near Atal Tunnel

जनता और सेना की मांग बहुत पुरानी

सन 2000 अटल बिहारी सरकार ने निर्माण कराने की घोषणा की थी ! RITES द्वारा एक ‘व्यवहार्यता अध्ययन’ किया गया था जिसमे राजमार्ग को साथ साल मे पूरा और कुल लगत 1 अरब रु लगत का अंदाजा लगाया गया था ! दिनांक 06 May 2002 को अटल सरकार ने ‘बीआरओ’ को सड़क के निर्माण का काम सौंपा गया था ! Dec 2004 को मनमोहन सरकार मे इसका लगत बढ़ाकर 17 अरब रु कर दिए गए ! मनमोहन सरकार ने ऑस्ट्रेलियन कंपनी द्वारा सन 2014 तक पूरा करने को कहा था लेकिन Nov 2009 तक कई घोषणा के बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई थी ! Sep 2009 को मनमोहन सरकार ने सुरंग की खुदाई का काम एक संयुक्त उद्यम (एक भारतीय और एक आस्ट्रिया) को दिया गया था ! सन Sep 2014 तक (पिछले १० सालों मे) सिर्फ कुल सुरंग का आधा ही खोदा गया था ! सन 2015, मोदी सरकार ने सरकारी कंपनी (बीआरओ) को इस काम का जुम्मा दिया जो इस सरकारी कंपनी ने छह साल मे बचा हुआ काम पूरा कर दिया ! [2]


मई २०२० मे बीआरओ ने पूरी की थी मानसरोवर जाने वाली रास्ता ! अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे !



Chankya Policy (Niti)


संदर्भ

[1] प्रधानमंत्री द्वारा उदघाटन 

[2] प्रोजेक्ट अटल टनल की जानकारी 


Post Top Ad

Your Ad Spot