Various Loots In The Various Of Punjab
![]() |
Recently, Various Loots Or Crime In Punjab |
केस १ : पंजाब मे कार लुट
दिनांक 05 Sep 2020 को पंजाब के गुरुदासपुर जिले मे तीन लोगो ने बन्दूक की नोक पर कार हाइजैक करने की घटना सामने आई है ! तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने बरियार बाइपास के पास एक सफ़ेद रंग की वर्ना कार को रोका और हवा मे गोलीबारी करने के बाद वाहन छीन कर भाग गए ! पुलिस ने इस घटना को आतंकवादी एंगल की संभावना से इनकार कर दिया है ! पुरे राज्य मे हाई-एलर्ट पर रखा है और जम्मू और हिमाचल प्रदेश से भी संपर्क किया है ! [1]
![]() |
Bank Loot in Punjab. (Photo Credit : TribuneIndia) |
केस २ : पंजाब मे बैंक लुट
दिनांक 04 Sep 2020 को पंजाब के भागोवाल गांव मे ‘पंजाब और सिंध बैंक’ से चार लुटेरों ने बन्दूक की नोक पर दिनदहाड़े 5.7 लाख लुट लिए और उस समय सुरक्षा गार्ड वहा मौजूद नहीं था जो जेनरेटर मे डीजल भरने गया था ! घटना करीब दोपहर 02:35 बजे की है जब तीन लुटेरों ने बैंक मे घुसते और एक बाइक के पास रहा ! तीनों ने बैंक के अंदर रिवोल्वर निकल लिए और कैशियर को पैसा सौपने को कहा ! पैसा मिलते ही सब भाग निकले ! एसएसपी, एसपी और डीएसपी ने घटनास्थल का दौरा किया और मामला दर्ज किया ! [2]
![]() |
Representation Image : Gambling money was looted. |
केस ३ : पंजाब मे जुए के पैसे की लुट
दिनांक 05 Sep 2020 को पंजाब मे जुए के पैसे की लुट (14.5 लाख रु) करने वाले पांच लोगो की गिरफ़्तारी सामने आई है ! दिनांक 13-14 Aug 2020 को लुधियाना के बसंत एवेन्यू इलाके मे लूट हुई थी जिसमे एक महिला सहित पांच लोग शामिल थे ! एक लुटेरा नीरज उर्फ़ आशू जो पिछले दस वर्षों मे डकैती, लुट, हत्या मे शामिल है ! हाली मे जुन महीने मे सिंगार सिनेमा के पास हत्या का मामले मे भी शामिल है ! नीरज होशियारपुर के एक सुनार से चार किलो सोना लूटने की योजना बना रहे थे ! इनके पास एक पिस्तौल, एक कार और १५ ज़िन्दा कारतूस मिले है ! अन्य चार लुटेरे – दीपक उर्फ मुन्ना (लुधियाना) और जालंधर के मंदीप उर्फ माना, गुरविंदर सिंह उर्फ गिंडी नवदीप कौर उर्फ पूजा शामिल है ! [3]
अटल सुरंग को तैयार होने मे लगे 18 साल ! जानिए इतना कैसे लगा और किस सरकार ने क्या किया !
संदर्भ
[1] पंजाब मे कार लुट
[3] पंजाब के लुधियाना मे जुए के पैसे की लुट