Yogi Govt Decided Area For Film Industry
फिल्म जगत के साथ तय की जगह
दिनांक 22 Sep 2020 को योगी सरकार ने फिल्म जगत की बड़ी हस्तियों के साथ मुलाकात की इसमे फिल्म निर्माताओ में सुभाष घई (नागपुर), ओम राउत (मुंबई), अशोक पंडित (मुंबई), सौंदर्य ( रजनीकांत की बेटी, मद्रास) और सतीश कौशिक (हरियाणा), गायकों में उदित नारायण (बिहार), कैलाश खेर (यूपी), अनूप जलोटा (उत्तराखंड), अभिनेता में अनुपम खेर (हिमाचल प्रदेश), परेश रावल (मुंबई), कला निर्देशक नितिन देसाई (मुंबई), सहित सामिल हुए थे ! बैठक में अधिकारी अरुनवीर ने प्रस्तावित फिल्म सिटी के सम्बन्ध में एक प्रतुतिकरण भी दिया जिसमे यमुना एक्सप्रेस-वे सेक्टर २१ में लगभग 1000 एकड़ भूमि पर इसका विकास होगा जो आगरा से 100 और मथुरा से 60 किलोमीटर की दूरी पर है ! यह क्षेत्र रेल और सड़क परिवहन से अच्छी तरह से जुड़ा भी हुआ साथ में ‘जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पास में है जो कुछ समय में तैयार हो जायेगा ! [1][2]
मुख्यमंत्री योगी का बयान
मुख्यमंत्री योगी ने कहा की उत्तरप्रदेश में अपूर्णता का कोई स्थान नहीं ! यहाँ अधूरा कुछ नहीं होता ! यह राम की अयोध्या, कृष्ण की मथुरा, शिव की काशी के साथ ही बुद्ध, कबीर और महावीर की भी धरती है ! गंगा यमुना और सरस्वती का संगम है ! यह सभी ‘पूर्णता के प्रतीक’ है ! उत्तरप्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है ! फ़िल्मो ने हमारी भारतीय संस्कृति से विश्व जगत को परिचित कराया है ! ऐसे में फिल्म निर्माण को बढावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को विशेष अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य में मोडर्न फिल्म सिटी और इंफोटेनमेंट जोन की स्थापना का निर्णय लिया है जिसको ५० साल की जरुरत को ध्यान में रखकर बनाया जायेगा ! इसके विकास के लिए आप सभी के सुझावों का स्वागत है ! [1][2]
कुछ महत्वपूर्व जानकारी
राज्य यूपी ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजिनेस’ में लगातार तीन वर्षों के प्रयासों से देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है ! सरकार का लक्ष्य है यूपी को 1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाना जिसके सरकार ने मजबूत कानून, बिजली, सड़क, संचार, परिवहन के मामले में बुनियादी ढांचे को विकसित करने का लगातार प्रयास किया है ! इसके अलावा यूपी सरकार ने जापान, अमेरिका, यूके, कनाडा, जर्मनी और दक्षिण कोरिया सहित लगभग 10 देशों के निवेशकों से 7000 करोड़ रु से अधिक की धनराशि के 50 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है जो ईकाइयो को स्थानांतरित करना चाहते है !
अनुपम खेर की किसान बिल पर राय
जम्मू कश्मीर के उधमपुर इलाके का किसान
संदर्भ
[2] योगी का बयान