Humanity Shaming, Horrific Incidents
केस १ : मोहम्मद मौफिज़ अपनी बेटियों का यौन शोषण
दिनांक 17 Sep 2020, बिहार के बेगूसराय का रहने वाला ‘मोहम्मद मौफिज़’ अपनी नाबालिक बेटी के साथ बलात्कार करने और बाकी अन्य दो नाबालिक बेटियों का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है ! मोहम्मद मौफिज़ दुबई में रहने के दौरान अपनी बेटियों को अश्लील वीडियो काल और गन्दी तस्वीरे भेजा करता था ! भारत आने के बाद अपनी बेटियों के साथ गलत काम करता था !
अप इंडिया द्वारा लिए नाबालिक बेटी का इंटरव्यू में नाबालिक लड़की ने बताया उसका पिता जब 12-13 साल की थी तब से ऐसा करते आ रहा है और वह अब 18 साल की होने वाली है ! उसका (नीच) पिता उसके साथ तीन बार बलात्कार कर चुका है और वो अपनी छोटी बहनों (एक 14 साल और दूसरी 12 साल) को अपने (नीच) पिता की गलत हरकत से बचाने की कोशिश करती थी ! नाबालिक ने अपनी माँ के बताने के बाद उसकी माँ ने शुरू में तो कुछ नहीं कहा लेकिन बाद में जब माँ ने पिता को धमकी देते हुए कहा वो अपने भाई को बता देगी तो पिता ने उससे पत्नी को बलिया स्टेशन में मारने की कोशिश की लेकिन माँ बच गई ! बाद में उसको गलत दवाई दी गई और वो मर गई ! माँ के मरने के बाद, बेटी से शादी के लिए मजबूर कर रहा था ! मामला नानी और मामा तक पहुंचा और फिर बजरंग दल की मदद से नीच पिता को हिरासत में ले लिया गया ! [1]
केस २ : लड़के की चाहत में बीवी का पेट काट दिया
दिनांक 21 Sep 2020, उत्तरप्रदेश की बदायूं में 43 साल के नीच पति पन्ना लाल ने लिंग जाँचने के लिए अपनी चार महीने की गर्भवती बीवी ‘अनिता देवी’ के पेट पर हमला कर उसका खोल दिया जो की एक ढोंगी के पहने पर किया ! असल में गर्भवती पत्नी एक और लड़की (6th बच्ची) चाहती थी लेकिन पति लड़का ! अधिक खून बहने के कारण उसकी हालत खराब होती गई ! उसके भाई ‘रवि कुमार सिंह’ ने उसे बरेली के निजी अस्पताल (४५ किलोमीटर) लेकर गए लेकिन वहाँ भर्ती नहीं किया जा सका, बाद में परिवार ने उसे दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में भर्ती कराया ! उसका पति पाँच बेटियों के लिए अपनी बीवी को कूटता था ! पुलिस ने उसे धारा 307 (हत्या का प्रयास) में गिरफ्तार कर लिया है ! [2]
वडोदरा के किसान की किसान बिल पर राय
संदर्भ
[1] नीच पिता मोहम्मद मौफिज ने बेटी का किया बलात्कार
[2] नीच पति ने लड़के की चाहत में काटा पत्नी का पेट