IndiaToday Expose Again In Hathras Case Also.
दिनांक 09 Oct 2020 को मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर और इंडियाटुडे नेटवर्क के द्वारा फैलाई जा रही रिपब्लिक के टीआरपी को लेकर झूठ के बेनकाब होने के एक दिन बाद ही हाथरस और मोहन भागवत के बयान पर भी पकड़े गए ! इंडियाटुडे ने अपने ट्विट्टर पर आरएसएस चीएफ़ मोहन भागवत के बयान के बारे में गलत ट्वीट करने के साथ हाथरस मामले में भी एक और पोल खुलती दिखाई दे रही ! आपको पहले भी इंडियाटुडे के पहले भी पाँच झूठ (टीआरपी घोटाला, सुशांत पर फर्जी न्यूज पर जुर्माना, हाथरस में चित्रा और तनुश्री कांग्रेस के लिए बेटिंग, चित्रकूट शोषण झूठ, दीपिका पर फर्जी स्टोरी और जीडीपी पर दोहरे आंकड़े) में पोल खुलवा चुके लेकिन अब और मामलो में पोल खुली !
Fake News India Today pic.twitter.com/8XugEun0zl
— Political Kida (@PoliticalKida) October 10, 2020
केस 1 : आरएसएस चीएफ़ भागवत के बयान को तोड़कर
दिनांक 09 Oct 2020 को आरएसएस चीफ़ मोहन भागवत ने मुंबई की पत्रिका ‘विवेक’ को साक्षात्कार किया था ! जिसको लेकर इंडियाटुडे ने अपने ट्विट्टर पर एक ट्विट करते बताया भागवत ने कहा की “हमारे संविधान में यह नहीं कहा गया था की यहाँ सिर्फ हिंदू ही रह सकते है ! इसके बाद यहाँ केवल हिन्दुओ की सुनवाई होगी ! अगर आप (मुसलमान) यहाँ रहना चाहते है तो फिर आपको हिन्दुओ की श्रेष्ठता को स्वीकार करना होगा !”
असल में आरएसएस चीफ़ मोहन भगवत ने पत्रिका के द्वारा किये सवाल “हमारे धर्म में विभिन्न दोष ऐसी मानसिकता के साथ आ सकते है लेकिन हमारे देश में मुस्लिम और इसाई भी है, किन प्रयासों की जरुरत है और उन्हें साथ में जाने के लिए क्या प्रयास किया जा रहे है ?” पर जवाब में कहा था की
“कुछ मुसलमान मुस्लिम आक्रमणों से पहले भारत आए थे और इन हमलों के बाद वे बड़ी संख्या में आए थे। देश में खून था। युद्ध और शत्रुता का इतिहास रहा है। फिर भी हमारे देश में मुसलमान और ईसाई अभी भी बने हुए हैं। किसी ने उनके साथ बुरा बर्ताव नहीं किया। यहां उनके सभी अधिकार हैं। हालांकि पाकिस्तान में दूसरे धर्मों के अनुयायियों को समान अधिकार नहीं मिले हैं। लेकिन हमारे देश में कानून का राज है। देश को हिंदू-मुस्लिम धर्म के आधार पर बांटा गया और मुसलमानों के लिए पाकिस्तान बनाया गया। लेकिन भारतीयों ने इस देश के मुसलमानों से कभी नहीं कहा कि आपको ऐसे देश में जाना चाहिए जो आपके लिए बनाया गया है और आपको इस देश में रहना होगा, और आपको हिंदुओं के बाद इस देश में रहना होगा । ऐसा नहीं हुआ । हमारे संविधान ने सभी को समान अधिकार दिए हैं। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ने भी सोचा। लेकिन अगर मुसलमान यहां रहते हैं तो उनके लिए पाकिस्तान भेजे जाने का जो संविधान प्रावधान है, वह कानून का मामला है। बाबा साहेब ने इसे नहीं बनाया है। यही हमारे देश का असली स्वरूप है और इसे हिंदू कहा जाता है। हम जिस देवता की पूजा करते हैं, हिंदू का पूजा से कोई लेना-देना नहीं है। धर्म लोगों को जोड़ता है और उन्हें बनाता है । धर्म समाज का सूत्र है। वह समाज के बारे में सोचता है। धार्मिकता मनुष्य को भौतिक और आध्यात्मिक दोनों सुख लाती है। धर्म अर्थ और काम दोनों को ठीक से विनियमित कर समाज को चलाने का काम है। आपकी पूजा की विधि कुछ भी हो सकती है। राष्ट्रवाद पूजा की विधि से जुड़ा नहीं है।“[1]
इसमे इंडियाटुडे ने तोड़ मोड़ कर आरएसएस चीफ़ मोहन भागवत के बयान को पेश किया गया ! ऊपर दिए गए आरएसएस के बयान मराठी भाषी विवेक वेबसाइट के हिंदी में परिवर्तित है ! लेकिन आप वीडियो में हिंदी में सुन सकते है ! इंडियाटुडे एक प्रोपगंडा चलता है !
केस 2 : हाथरस केस में बनी भाभी कर पर्दाफ़ाश, इंडियाटुडे का खेल
हाथरस मामले में अपने देखा होगा, आजतक से लेकर प्रियंका गाँधी ने लड़की की भाभी से मुलाकात करते हुए खूब फोटो, वीडियो और न्यूज़ चलाई लेकिन अब चलते है मुद्दे पर ! भाभी ने छह दिन लगातार मीडिया के सामने दौड़ना, बयान देना, गलत भाषा का इस्तेमाल कर रही थी !
(1) - प्रियंका गाँधी की उनकी भाभी के फोटो गले मिलते हुए !
(2)- आजतक (इंडियाटुडे) की पत्रकार चित्र त्रिपाठी ने नकली भाभी का इंटरव्यू लिया जिसमे बड़ी सफाई से उनका (भाभी का) चेहरा छुपाते हुए पकड़ी गई !
Did Chitra Tripathi quickly pull down Naxal Bhabi' ghoongat the moment she appear on camera ..?
— @kumar_vikash (@KumarVikash44) October 10, 2020
it's a very big conspiracy.#FakeNaxalBhabhi #Hathras pic.twitter.com/GwjTK8MmuW
(3)- बरखा दत्त ने भी लड़की की भाभी (पीली सारी) से लिया था इंटरव्यू जिसमे वो बोल रही हमें भरोसा नहीं न्याय मिलेगा, क्युकी हम कुछ बोलते है मीडिया में कुछ आता है ! बाकी आप खुद देखे !
. @BDUTT also interviewed #FakeNaxalBhabhi living with the victim family in #HathrashCase.
— विप्र शांडिल्य (@saryupaari) October 10, 2020
Barkha Dutt should also be closely examined, so that the real truth of this case can be revealed.pic.twitter.com/EFVGAfmDaN
(4)- बरखा दत्त ने ही भाभी के दौड़ने वाले वीडियो को भी बनाया था जिसमे पुलिस (जिला मजिस्टेट) के पीछे दौड़ते दिखाया था !
#Hathras| Victim's sister-in-law chased District Magistrate's vehicle on Wednesday morning, after the officials left victim's house sensing agitation among family members. @BDUTT pic.twitter.com/yg4mQvTLeg
— Mojo Story (@themojo_in) September 30, 2020
(5)- इंडिया टीवी ने भी एक वीडियो बनाया था जिसमे वही भाभी बोल रही थी की “उन लोगो में से दो चार लड़कियाँ लाके छह छह लड़कों के साथ रख दे, मैं तुरंत पंचायत का फैसला कर दूंगी, जैसी हमारी दीदी की हालत की है उनकी लड़कियों को लाकर ऐसे घर में लाकर छोड़ दे, भंगी की लड़कों के साथ में ! आगे आप खुद सुनिए !” पहली बात कोई भी औरत ऐसा नहीं कहेगी चाहे कुछ भी हुआ हो ! इसके बोल से क्या लगता !
These are the words of Naxal 0perative Bhabhi, full of poison, she came to incite tension among the whole UP.
— Akshay Singh (@iakshaysinghel) October 10, 2020
Provoking for Rap€ in Uttar Pradesh @myogiadityanath #FakeNaxalBhabhi pic.twitter.com/OmrZgfGh7S
(6)- आखिरी में आजतक ने मृतक के घर में लिए इंटरव्यू में भाभी ने खुद काबुल किया की “पीडिता की बहन हूँ मै” ! साथ में एक फोटो में भी मृतक के घर में दिखाई दे रही है !
Hathras Ki 'Nakli Bhabhi' exposing herself pic.twitter.com/uxcPRbiiXB
— Political Kida (@PoliticalKida) October 10, 2020
यूपी की एसआईटी द्वारा हाथरस मामले में कल की जाँच में पता चला की एक महिला के नक्सल से संबंध का खुलासा हुआ है जो छह दिन तक लगातार भाभी के रूप में मुखबिरी करती रही ! न्यूज18 की रिपोर्ट में बताया की नक्सली महिला मृतक के परिवार के साथ रहकर मीडिया को लगातार इंटरव्यू दे रही थी ! एसआईटी की जाँच में पता चला की वो मध्यप्रदेश के जबलपुर के नक्सली क्षेत्र से मृतक की असली भाभी से लगातार संपर्क में थी ! नकली भाभी का नाम ‘राजकुमारी बंसल’ जो मध्यप्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुबास चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में काम करती है ! न्यूज18 से बातचीत में उसने माना की “वह वहाँ मौजूद थी और अगर कोई मुझे पीड़ित की नकली बहन के रूप में पहचानता है तो मै आपकी मदद नहीं कर सकती ! क्या मैंने कहा की मैं पीड़ित की बहन हूँ और मैं अनपढ़ नहीं हूँ, मैं सिर्फ सबूतों के आधार पर बात करती हूँ !”[2]
यह नक्सली औरत शुरुआत से लेकर लगातार घूँघट में कभी बहन और कभी भाभी बनकर खूब अनाप सनाप इंटरव्यू दिए ! लेकिन सबसे बड़ी बात, नक्सली भाभी (कभी बहन) बिना घर के हामी के घर में इतने दिन इंटरव्यू दे रही थी क्या किसी को कुछ नहीं पता था ! आगे देखिये, ट्विट्टर पर इनके अकाउंट को खंगाला गया तो नक्सली भाभी ने सिर्फ छह लोगो को ही फोलो किया जिसमे राहुल गाँधी, कांग्रेस का अधिकारिक अकाउंट, एनडीटीवी (वामपंथी), बीबीसी और डीपी गौतम है ! डीपी गौतम ने तो उसके बचाव में ट्विट करना भी शुरू कर दिया है ! जबकि यही नकली महिला ने न्यूज़१८ से बात पर साफ़ मुकर गई जबकि मृतक के घर पर थी तो बोल रही थी उसकी बहन बनकर है !
संदर्भ
[1] आरएसएस मोहन भगवत के बयान विवेक पत्रिका को
[2] न्यूज१८ की न्यूज़ में अकली भाभी की पड़ताल