Arrests Of 'Mulayam Singh Yadav', Accuses him of Forgery In Army Recruitment
यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 10 Oct 2020 को यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज के कंपनी बाग से ‘पैसे लेकर सेना भर्ती के फर्जीवाड़े’ में ‘मुलायम सिंह यादव’ नाम के युवक को गिरफ्तार किया है ! युवक के खिलाफ ‘सिविल साइंस’ थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और फर्जीवाड़े की एफ़आईआर दर्ज थी ! युवक सेना में अनफिट उम्मीदवार को भर्ती करता था जिसके पास से एक मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और १२०० रु नगद मिले है ! [1]
मुलायम सिंह यादव कौन और कैसे
‘मुलायन सिंह यादव’ यूपी के कौशाम्बी का रहने वाला जो पंजाब में सेना की नौकरी करता था ! युवक की इसी साल अप्रैल २०२० में सेना से रिटायर हुआ था ! उसी समय एक भर्ती में वह कुछ माफियाओं के साथ मिलकर भर्ती में फर्जीवाडा करने लगा जिसमे उसने अपने भांजे प्रदीप सिंह यादव की भी फर्जी नियुक्ति कराई थी साथ में लखनऊ के एक डॉक्टर भी इसमे शामिल था जिसकी मदद से वह मेडिकल पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से लाखों रुपये वसूलें ! दिनांक 20 Jan 2020 को सेना के इंटेलिजेंस की टीम के साथ एसटीएफ ने सीओडी छावनी में फायर इंजन ड्राइवर प्रदीप सिंह यादव, 6 महार रेजिमेंट में नायक ‘संजय’, ‘मनीष यादव’ और त्रिपतिनाथ सरोज को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके पास से तीन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, आठ मोबाइल और 2,75,000 रु नगद बारामत किये थे ! उसी समय पता चला की मुलायम सिंह यादव उर्फ अजय यादव गिरोह का सरगना है और लखनऊ, मेरठ और वाराणसी में होने वाली भर्तियों में पैसे लेकर काम कराते थे ! [1]
संदर्भ