Liberals, Leaders Gangs Got Exposed After Pakistan's Video.
पाकिस्तान बालाकोट पर आर्मी द्वारा हमला
दिनांक 14 Feb 2019 को पाकिस्तान की मदद से पाकिस्तानी आतंकियों ने पुलवाना में सीआरपीएफ के काफ़िले पर हमला किया था जिसमे 40 भारतीय सैनिकों को शहीद कर दिया था ! भारत की सरकार और आर्मी के एक प्लान के तहत दिनांक 26 Feb 2019 को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान पाकिस्तान के कब्ज़े वाले बालाकोट में आतंकी लॉन्च पेड पर हमला कर दिया था ! दिनांक 27 Feb 2019 को पाकिस्तान ने भारतीय सेना के हथियार गोडाउन पर जवाबी करवाई के मकसद से भारतीय हवाई क्षेत्र में अपने एफ-१६ के चीनी विमान को भेजा जिसमे जवाब में विंग कमांडर अभिनंदन अर्थमान ने मिग-२१ से उसका आमना सामना हुआ जिसमे विमान को गोली लगने से विमान के साथ विंग कमांडर पाकिस्तान इलाके में जा गिरे ! पाकिस्तान की सेना ने उन्हें कब्ज़े में लेकर यातनाएँ दी जिसको लेकर भारतीय सरकार और सेना ने अपने ज्यादातर सिस्टम को जंग के लिए एक्टिव कर दिया था ! जिसके डर से और अमेरिकी दबाव के कारण मात्र तीन दिन बाद उसे अटारी बोर्डर पर छोडना पड़ा था !
“General Bajwa came into the Room & his Legs were Shaking. Foreign Minister @SMQureshiPTI said- For God’s sake let Abhinandan go, India’s about to attack Pakistan at 9PM.”- Ayaz Sadiq in Parliament of Pakistan.
— Vaibhav Singh (@vaibhavUP65) October 28, 2020
Now this is on Record of Proceedings in Pakistan’s Parliament.😂🤣 pic.twitter.com/i1LqpwoFNS
पाकिस्तान के नेशनल एसेंबली ने खोली पोल
हाली में पाकिस्तान के नेशनल एसेंबली में पाकिस्तानी नेता ने पाकिस्तान की सरकार और आर्मी के साथ भारत के कुछ नेता और पत्रकारों की भी पोल खोल दी क्युकी पाकिस्तान के नेता और पत्रकारों की तो समझ आता है लेकिन भारत के पत्रकारों और नेताओं द्वारा सेना से सबूत और पाकिस्तान की तारीफ के पुल बांध रहे थे उनसे कुछ के बारे में आगे बताएँगे ! पाकिस्तान के नेता ‘अयाज़ सादिक’ ने पाकिस्तानी एसेंबली में बताया की, “कुलभूषण के लिए हम तो ऑर्डिनेंस नहीं लेके आये थे, रातो रात, एक दो महीने वो छुपा के रखा, कुलभूषण को हमने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इतनी इजाजत नहीं दी थी, जिनती इस हुकूमत ने दी, अभिनंदन की क्या बात करते है, मुझे याद है शाह महमूद कुरैशी उस मीटिंग में थे, जिसमे प्रधानमंत्री ने आने से मना कर दिया था, चीएफ़ ऑफ आर्मी बजवा के पैर कांप रहे थे, पसीने माथे पर थे, हमसे शाह महमूद कुरैशी ने कहा ख़ुदा का वास्ता है इसको वापस जाने दो, क्युकी ९ बजे रात में हिंदुस्तान हमला करने वाला है !” [1]
कौन कौन शामिल है जो पाकिस्तान की तरफदारी और भारत पर सवाल
पाकिस्तान के कब्ज़े वाले बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने जो हमला किया था उसका खुद पाकिस्तान के लोग और नेसनल एसेम्बली कर रही लेकिन उस समय के पत्रकार और कुछ नेता मोदी विरोध के कारण पाकिस्तान की गुणगान और भारत पर सवाल कर रहे थे ! जिसमे जाने माने स्व घोषित सेकुलर ईमानदार पत्रकार राजदीप सर देसाई, सुमंत रमन, बरखा दत्त, राम सुब्रमणियन, शोभा डे, हरिंदर बवेजा, निखिल वागले और कांग्रेसी नेता जोथिमानी जैसे लोग शामिल है ! खास बात यह भी की इन लोगो ने एक तरफ सरकार पर सवाल उठाये लेकिन दूसरी तरफ इमरान खान को टेग करते हुए धन्यवाद दे रहे थे !
इंडियाटुडे के राजदीप ने लिखा, भारत में हमें यह पसंद नहीं आ सकता है, लेकिन शुद्ध प्रकाशिकी के संदर्भ में, फिलहाल इमरान खान नैतिक उच्च भूमि लेकर दिन जीत रहे है, हमारे पास आतंक पर मजबूत मामला है लेकिन हमारे नेताओं के भी कई इस समय वोटों की गणना में व्यस्त है ! [2]
तमिल टीवी के एंकर ‘सुमंत रमन’ ने लिखा, पूर्ण रूप से, युद्ध के खिलाफ बोलकर और वार्ता की जरुरत के बारे में कहकर की वे तब तक आगे नहीं बढेंगे, जब तक हम (भारत) ऐसा नहीं करते और अभिनंदन को रिहा करके इमरान खान ने रन बनाये है ! अफ़सोस की बात है की वोटों पर ध्यान केंद्रित करने के कारण आतंक पर हमारा मजबूत मामला पीड़ित हो सकता है ! [3]
इनका तो नाम ही काफी है बरखा दत्त ! इन्होंने लिखा, मुझे लगता है की हमें अभिनंदन की रिहाई पर इमरान खान के इस इशारे का स्वागत करना चाहिए ! डी-एस्केलेशन के लिए दरवाज़ा खोल दिया गया है और यह वास्तव में टीवी एंकरो द्वारा गूंगा और अनावश्यक ग्लानी का समय नहीं है ! [4] बरखा दत्त तो ऐसे बात कर रही की जैसे टीवी एंकरो ने स्टूडियो के अंदर बैठकर इमरान से बात करके सब सुधार है !
ये पत्रकार शोभा डे जो सन 2019 में कश्मीर पर एक लेख को पाकिस्तान दूत ‘अब्दुल बासित’ के प्रभाव में लिखा था ! इन्होने लिखा, हमारे नायक को हमारे पास वापस भेजने के लिए पाकिस्तान के लोगो को धन्यवाद ! अच्छा हुआ इमरान खान ! घर में स्वागत है अभिनंदन ! #SayNoToWar [5]
आप पार्टी के मीडिया सेल संयोजक और पत्रकार ‘निखिल वागले’ ने जनता को टारगेट करते हुए कहते है, जो लोग मोदी की जीत के रूप में इमरान के इशारे का वर्णन करते है वे मुर्ख के स्वर्ग में रहने के लिए स्वतंत्र है ! लेकिन सच्चाई यह है की उन्होंने धारणा युद्ध में मोदी को हराया है ! #SayNoToWar [6]
सन २०१९ में अमेरिका में एक कश्मीर का रहने वाला आतंकी ‘सैयद गुलाम फै’ को पकड़ा था जो संस्था ‘कश्मीर अमेरिकां काउंसिल’ चलता था और इसकी संस्था ने ‘किसी भी सरकार में कश्मीर मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ लिखने वाली पत्रकार हरिंदर बवेजा का भी नाम लिया था ! इस पत्रकार ने कहा, इमरान खान का कहना है की अभिनंदन को छोड़ना शांति का इशारा कहना ! उत्तर कोरियाई चैनलों ने जो भी स्पिन दीम उसके बावजूद पाकिस्तान की अच्छी चाल ! [7]
कांग्रेस की करुर, तमिल नाडू से लोकसभा नेता ‘जोथिमानी’ ने लिखा, हमारे बहादुर अभिनंदन की बिना शर्त रिहाई पर इमरान खान का संकेत स्वागतयोग है ! दोनों राष्ट्रों को आपसी विश्वास को बनाये रखने के लिए एक लम्बा रास्ता तय करना है ! इसकी एक अच्छी शुरुआत है ! आशा है की आज के दिन की सरकार वोट बैंक की राजनीति से परे होगी और अभिनंदन का सम्मन करेगी ! [8]
यह सब दुश्मन देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को हीरो साबित करते हुए भारत की सरकार को ज़ीरो बताते हुए ! भारत में इनको खान-मार्केट गैंग और कथित लिबरल पक्षकार भी कहा जाता है ! उस समय पूरा देश भारत के प्रधानमंत्री का तारीफ कर रहा था वहीँ खान-मार्केट गैंग दुश्मन देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को रिहाई का श्रेय दे रहा था !
भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख बीएस धनोवा का बयान
पाकिस्तान का वीडियो आने के पहले कह चुके थे और कल भी एएनआई को भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख बीएस धनोवा ने बयान देते हुए कहा की भारत पाकिस्तान का सफ़ाया करने के लिए तैयार था, इस्लामाबाद के सैन्य साहसिक बालाकोट हवाई हमलों के जवाब में सफल रहे ! हमारी सैन्य मुद्रा बहुत आक्रामक थी ! [9]
संदर्भ
[1] पाकिस्तान के नेता ने एसेंबली ने अंदर काबुल किया
[2] इंडियाटुडे का राजदीप का ट्विट
[5] शोभा डे का ट्विट
[6] आप पार्टी का मीडिया सेल संयोजक निखिल का ट्विट