Hathras Case A Political Agenda Or Media Trail
अब तक आपने 14 से 22 तारीख तक के लड़की और माँ के बयान सुने, भाई और पिता के द्वारा लिखा प्राथमिकी देखी, दैनिक जागरण और हिंदुस्तान अखबार में दूसरे दिन की रिपोर्ट पढ़ी, कांग्रेस के नेता जीवन वाल्मीकि का कूदना और दलित बनाम ठाकुर के भडकाऊ बयान देखे, पुलिस के अफ़वाहों पर खंडन देखा, दिल्ली अलीगढ़ और फोरेंसिक रिपोर्ट देखी, प्रियंका गाँधी का पिता वाला झूठा वीडियो देखा, इंडियाटुडे की पत्रकार तनुश्री का पढ्तंत्र देखा, प्रियंका राहुल का कार वाला मजे लेते हुए वीडियो देखा, दीपक नाम के पत्रकार के वीडियो देखा जिसमे कुछ गाँव वाले पहलू बता थे ! आज आपको और वीडियो के आधार पर बताएँगे कैसे रचा जा रहा पढ्तंत्र !
दिनांक 03 Oct 2020
I hope more Congress leaders learn from @ShashiTharoor & at least accept that they are just doing politics & don't care much about anything else. pic.twitter.com/E08t4LiIO3
— Political Kida (@PoliticalKida) October 3, 2020
शशि थरूर मान रहे हाथरस पर राजनीति हो रही
आजतक के पत्रकार ने हाथरस में आयें राहुल प्रियंका गाँधी के नेता शशि थरूर से सवाल पूछ लिया की “आरोप लग रहे आप मुद्दे पर राजनीति कर रहे है” तो कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने कहा की “अभी एक लोकतंत्र में राजनीति करना मना है ! लोकतंत्र में लोगो कैसे जानेंगे की कौन किसके साथ यही मौका है !” [1]
Please tag @RahulGandhi
— BALA (@erbmjha) October 3, 2020
& say nothing 😭😭😂🤣pic.twitter.com/lPl3YUKMOA
जनता दे रही गाँधी परिवार को गाली
रिपब्लिक टीवी के पत्रकार ने राहुल प्रियंका की फौज के कारण वहाँ लगे जाम में एक युवक से सवाल पूछ लिया जिसको लेकर युवक ने कहा की “पिछले दो घंटे से पप्पू की वजह से लाइन में है, ये पप्पू झूठा राजनीति कर रहा, भो?ड़ी का !” जिसके बाद रिपोर्टर ने मना किया गाली नहीं ! [6]
फ्रीलांस पत्रकार हाथरस के पत्रकार दीपक के सवाल
रास्ट्रीय स्वाभिमानी दल के संस्थापक दीपक ने किये सवाल, “मीडिया सिर्फ एक ही परिवार के बयान ले रही और समाज नहीं है, बहुत सारी चीज़े है, बहुत सारे लोगो की आँखों ने देखा है और बहुत सारे लोगो की कान से सुना है, मीडियो क्यूँ नहीं पूछती, और भी लोग (गाँव वाले) है जो सच्चाई बता सकते है लेकिन मीडिया वहाँ तक नहीं जायेगी !” [4] आगे वीडियो सुनिए !
हाथरस से हाथरस की खबर
— Deepak Sharma (@TheDeepak2020In) October 3, 2020
परिवार ने CBI जांच व नार्को टेस्ट से मना किया
राजस्थान की दलित बेटियां हवस सामान हैं मीडिया के लिए क्योंकि वहां अभी तक दलाली सेट नहीं हुई है !!!#हाथरस_का_सच pic.twitter.com/BhIx9KXbzx
दीपक ने निर्भया केस से लेकर अन्य पर जवाब देते हुए बताया, “कुछ लोग एसी निर्भया से जोड़कर देख रहे है निर्भया में तो परिवार ने पोलीग्राफ टेस्ट और सीबीआई जाँच के लिए मांग कर रही थी वही दूसरी तरह, सरकार ने सीबीआई जाँच पोलीग्राफ और नाक्रो टेस्ट की बाद की तो परिवार मुकर रहा आजतक न्यूज़ चैनल पे ! (इंडियाटुडे का न्यूज़ चैनल जिसकी पत्रकार वीडियो रिकार्ड कराने के लिए कर रही थी) मीडिया हर बार जो सीबीआई जाँच मांगता था वो इस बार क्यूँ नहीं मांग रहा !” [5] आगे वीडियो सुनिए !
मेरे वीडियो के बाद
— Deepak Sharma (@TheDeepak2020In) October 3, 2020
सैकड़ों की भीड़ गांवों से निकल आई है !!
निर्दोष कोई फंसे नहीं - दोषी कोई बचे नहीं !!
सच सामने आएगा- बस लड़ने की हिम्मत चाहिए #हाथरस_का_सच@ippatel @KapilMishra_IND pic.twitter.com/SajAH3et7a
हाथरस ले पत्रकार दीपक ने की जनता से बात
पत्रकार दीपक ने वहाँ की जनता से की बात की जिसमे सैकड़ों लोग बाहर आ गए ! निर्दोष के परिवार से की बात जिसमे एक युवक विशन्त ने कहा की “पीडिता का बयान १४ तारीख का उसमे कहीं भी जाकर नहीं हुआ, गैंगरेप का, किन्तु राजनीतिक दलों के कारण, हमारे यहाँ जो वर्तमान संसद है उनकी राजनीति के कारण, दबाव के कारण, गलत तरीके से नाम जोड़े गए, गैंगरेप की धारा बनाई गई, आरोपी में एक व्यक्ति तो पीडिता को पानी देने आया था, एक व्यक्ति पता किया था वो प्लाट पर काम कर रहा था, मांग कर रहे बच्चों के मोबाइल की सीडीआर निकल वाई जाये, और सीबीआई जाँच को मना करने पर संदेह पूर्ण स्थिति है !” [7] आगे वीडियो देखो
(नोट : एक युवक के बारे में बता रहे वो प्लाट में नौकरी करता है जो नीचे डेयरी मालिक के बयान, दूध डेयरी पर काम कर रहा था !)
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री के विचार pic.twitter.com/ERF5p4hc47
— Political Kida 2 (@PoliticalKidaIn) October 3, 2020
मंत्री शिव कुमार को यूपी की घटना बड़ी और छत्तीसगढ़ की छोटी
छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी सीएम भूपेश भाघेल के मंत्री शिव कुमार डहरिया से पत्रकारों ने राजधानी रायपुर में बलरामपुर में हुई एक नाबालिक के रेप को लेकर सवाल कर दिए तो उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया की “रमन सिंह को जानकारी नहीं है जो बड़ी घटना हुई वो उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में हुई है, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में नहीं हुई, यहाँ की घटना उस तरह की घटना नहीं, एक छोटी घटना हो गई बलरामपुर में छत्तीसगढ़ में, आपके पास आलोचना के अलावा दूसरा कोई काम नहीं है !” यह कांग्रेसी नेता अब रेप केस में भी छोटी-बड़ी, इसतरह और उस तरह की, ऊँची-नीची भी घटनाओं में बताने लगे साथ में प्रियंका राहुल गाँधी इसपर चुप क्यूँ है ! [2] वहाँ के विपक्षी ने इस बयान पर जमकर आलोचना की !
ये सपा के विधायक जी हैं, अंग्रेज़ी में उल्टे पुलिस को ही ‘अंडर अरेस्ट’ कर रहे हैं
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) October 3, 2020
दो ही वजहें हो सकती हैं
या तो ‘नेता’ जी की सरकार के हाईस्कूल पास हैं
या फिर
भूल गए कि ‘भइया जी’ की सरकार नहीं है, जब सपाई ही थाना और कप्तानी चलाते थे, पुलिस अंडर अरेस्ट ही रहती थी 😂 pic.twitter.com/60leuoztJ3
सपा नेता पुलिस को गिरफ्तार कर रहे
सपा नेताओं ने हाथरस में जाने के लिए और हाथरस केस में राजनीति के लिए पुलिस प्रशासन से भीड़ गए ! ऐसे ही सपा के एक एमएलए ने पुलिस के द्वारा रोके जाने पर एक अजीब सा बयान दिया की “यू आर अंडर अरेस्ट” जिसका मतलब ‘पुलिस ही गिरफ्तार हो गई ! असल में इन नेताओ की सत्ता में रहते समय भी यही हाल था जो भूल गए सत्ता बदल गई ! बाद में यही एमएलए वीडियो को रोकने का इशारे करता है ! [3]
सुनिये हाथरस के उस संदीप के बारे में खुद संदीप के छोटे भाई के ज़ुबानी कैसे संदीप का फोन कॉल पीड़िता के परिवार के लिए ईगो का कारण बन गया और पीड़िता के भाई सतेंद्र ने और उसकी माँ ने मिलकर अपनी ही बेटी को मारा पीटा मामला प्रेम प्रसंग का है साहब
— Gaurav Mishra गौरव मिश्रा 🇮🇳 (@gauravstvnews) October 3, 2020
वीडियो-1 @shalabhmani pic.twitter.com/pbc4JvuweQ
सुदर्शन के पत्रकार गौरव ने संदीप के छोटे भाई से पूछा
पत्रकार ने संदीप के छोटे भाई ने पूछा पुरे कांड के बारे में तो (जेल में गए) संदीप के भाई ने बताया की, पहले भी लड़की परिवार ने आरोपी संदीप के परिवार पर सन २००१ में आरोप लगा चुके है जिसमे झगड़ा हुआ, सन २००१ की बात है जब झगड़ा हुए तो काम्प्रोमाईज़ में सरकार द्वारा पैसे दिए गए थे ! आरोपी संदीप और मृतक मनीषा के बीच प्रेम प्रसंग था जो किसी को उस समय नहीं पता था ! मारने का इशारा परिवार की तरफ, आरोपी संदीप का नाम लेना इसलिए भी आसान था क्युकी फोन रिकार्ड थे ! [8] बाकी आगे लड़के की बात खुद सुनिए !
जो ठाकुर घटना के वक़्त गाँव में नहीं था डेयरी प्लांट में काम कर रहा था उसने रेप कर दिया और जो ठाकुर पानी पिलाने गया 8 दिन बाद उसका भी रेप मे नाम आ गया! कीर्ति जी अजीब ब्राह्मण हो आप जो सत्य कहने पर अपनी जाति पर ही प्रश्नचिन्ह लगा रहे हो!बहिष्कार तो आप जैसे मुर्ख ब्राह्मण का हो pic.twitter.com/vY4JaN8O8U
— यशवर्धन सिंह (@s_yashvardhan) October 4, 2020
दिनांक 04 Oct 2020
देवी दूध डेयरी के मालिक का रामू पर बयान
देवी दूध डेयरी के मालिक का भ्रष्ट चैनल इंडियाटुडे पर ही बयान दिया जिसमे मालिक ने बताया जिस सुबह की घटना थी वो उस समय डेयरी पर दूध को पलटने का काम कर रहा था, पुलिस को भी बयान दे दिए थे, २५ अन्य लोगो के साथ अन्य दूध वाले जो आते है उन्होंने सबने देखा है ! [9] बाकी वीडियो आप देखे
नदीम मियाँ आप भी कभी ऐसे खबर पर मुँह खोलेंगे ? या सिर्फ़ अब मुँह छिपा कर भागेंगे? बलरामपुर और राजस्थान पर बोलेंगे या selective विरोध करेंगे ? क्या हमारी राजस्थान की दलित हिंदू बेटियों पर आपलोग क्यूँ चुप रहते है और हाँ योगी जी ने नार्को और CBI दोनो जाँच की अनुशंसा कर दी है https://t.co/NlVn9ZwJpz pic.twitter.com/S8CKskIxh6
— हरि मांझी (@HariManjhi) October 3, 2020
जीतम राम मांझी ने खोली मुस्लिम की पोल
एक मुस्लिम हाथरस को लेकर बिहार में लोगो को भड़का रहा जिसपर दलित नेता जीतम राम मांझी ने उसकी पोल खोल दी और लिखा की, “नदीम मियाँ आप भी कभी ऐसे खबर पर मुँह खोलेंगे ? या सिर्फ़ अब मुँह छिपा कर भागेंगे? बलरामपुर और राजस्थान पर बोलेंगे या selective विरोध करेंगे ? क्या हमारी राजस्थान की दलित हिंदू बेटियों पर आप लोग क्यूँ चुप रहते है और हाँ योगी जी ने नार्को और CBI दोनो जाँच की अनुशंसा कर दी है” साथ में दो कटिंग शेयर की ! [10]
एकतरफा झूठी रिपोर्टिंग को लेकर @aajtak और @abpnewshindi के विरुद्ध भड़का लोगों का गुस्सा।
— अश्विनी कुमार पाठक (@ASHWINI02584397) October 4, 2020
UP के कई हिस्सों में लोग लगा रहे हैं मुर्दाबाद के नारे, कर रहे दोनों चैनलों के पत्रकारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग।
अब होगा न्याय! @TheDeepak2020In pic.twitter.com/yBMQlZlVz4
फ्रीलांस पत्रकार दीपक ने झूठी रिपोर्ट वीडियो
इस वीडियो में हाथरस गाँव के लोगो ने फ्रीलांस पत्रकार दीपक के साथ एकतरफ़ा झूठी रिपोर्टिंग को लेकर आजतक और एबीपी न्यूज़ के खिलाफ गुस्सा भड़का और नारेबाज़ी की ! यूपी के कई हिस्से में चैनलों के खिलाफ नारेबाज़ी शुरू हो गई है जिसमे लोग चिल्ला रहे है आजतक मुर्दाबाद, एबीपी न्यूज़ मुर्दाबाद, ![11] आगे वीडियो में देखे
नोट : प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी अपनी राजनीति शेक कर गए लेकिन देश अफ़वाह फैला गए ! परिवारों को तो फंसा गए !
![]() |
(Photo Credit : ThomasFuller) |
ये सब हो क्यूँ रहा, साज़िश रच क्यूँ जा रही
इसके कुछ ज़रुरी हिस्से है
- यूपी सरकार द्वारा लगातार सपा और बसपा शासन में पले दबंगों के ऊपर लगातार करवाई, जैसे संपत्ति ज़ब्त करना और ध्वस्त करना जो नेताओं का ज़रिया अवैध तरीके से कमाई का !
- मोदी सरकार के द्वारा एनजीओ पर, किसान के लिए बिचौलियों के ऊपर सशक्त नियम बनाये गए जिससे देश में कुछ मीडिया चैनल (जो बिना विज्ञापन के पूरी एजेंसी चला रहे थे सोचों कैसे), राजनीतिक पार्टियों के पास पैसा कहाँ से आता राजनीति और न्यूज़ एजेंसी चलाने के लिए ! ये सब खेल एनजीओ का था जो विदेश से अहिस्तिर्ता फ़ैलाने के लिए मिलते थे ! हाली में कांग्रेस की जैसे पोल खुली थी जिसमे चीनी राजदूत से पैसा मिला था ! लेकिन राजनेताओं बहुत तरीके से फंड मिलता उनमें से एक एनजीओ और दूसरा पंजाब और हरियाणा जैसे की मंडियों से जो अब कम होगा !
- दंगे की साजिश से दलित बनाम ठाकुर में दंगे फैलाये जायेंगे जिससे बिहार चुनाव में कांग्रेस को फ़ायदा मिलेगा क्युकी अगर दलित बीजेपी से टूट कर कांग्रेस को वोट देगा तो !
पहले वाला आर्टिकल को पढ़ने के लिए, राजनीतिक रंग देखने के लिए, लड़की भाई माँ के बयान पलटने के समय क्या हुआ ! पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
संदर्भ
[1] कांग्रेसी नेता शशि थरूर का बयान
[3] सपा नेता ने पुलिस कहा यू आर
[4] फ्रीलांस पत्रकार और संस्थापक दीपक के सवाल
[5] हाथरस के पत्रकार ने मीडिया और परिवार की पोल खोली
[6] हाथरस में लगे जान में युवक की राय
[7] हाथरस की जनता मांग की और बताया किस्सा
[8] आरोपी संदीप के छोटे भाई का बयान
[9] देवी दूध डेयरी का बयान आरोपी रामू पर
[10] जीतम राम मांझी के खोली मुस्लिम की पोल
[11] हाथरस गाँव में गाँव के लोगो ने आजतक और एबीपी न्यूज़ के खिलाफ मुर्दा बाद के नारे लगाया