हाथरस पार्ट २ : हर वीडियो, कांग्रेस के नेता खुद खोली पोल, जनता दे रही गाली, गाँव वाले क्या बोले, सपा नेता पुलिस गिरफ्तार कर रहे, सुदर्शन न्यूज़ ने खोल दी पोल, - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Oct 4, 2020

हाथरस पार्ट २ : हर वीडियो, कांग्रेस के नेता खुद खोली पोल, जनता दे रही गाली, गाँव वाले क्या बोले, सपा नेता पुलिस गिरफ्तार कर रहे, सुदर्शन न्यूज़ ने खोल दी पोल,

Hathras Case A Political Agenda Or Media Trail


Hathras a Only A Media Trails

अब तक आपने 14 से 22 तारीख तक के लड़की और माँ के बयान सुने, भाई और पिता के द्वारा लिखा प्राथमिकी देखी, दैनिक जागरण और हिंदुस्तान अखबार में दूसरे दिन की रिपोर्ट पढ़ी, कांग्रेस के नेता जीवन वाल्मीकि का कूदना और दलित बनाम ठाकुर के भडकाऊ बयान देखे, पुलिस के अफ़वाहों पर खंडन देखा, दिल्ली अलीगढ़ और फोरेंसिक रिपोर्ट देखी, प्रियंका गाँधी का पिता वाला झूठा वीडियो देखा, इंडियाटुडे की पत्रकार तनुश्री का पढ्तंत्र देखा, प्रियंका राहुल का कार वाला मजे लेते हुए वीडियो देखा, दीपक नाम के पत्रकार के वीडियो देखा जिसमे कुछ गाँव वाले पहलू बता थे ! आज आपको और वीडियो के आधार पर बताएँगे कैसे रचा जा रहा पढ्तंत्र ! 


दिनांक 03 Oct 2020


शशि थरूर मान रहे हाथरस पर राजनीति हो रही

आजतक के पत्रकार ने हाथरस में आयें राहुल प्रियंका गाँधी के नेता शशि थरूर से सवाल पूछ लिया की “आरोप लग रहे आप मुद्दे पर राजनीति कर रहे है” तो कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने कहा की “अभी एक लोकतंत्र में राजनीति करना मना है ! लोकतंत्र में लोगो कैसे जानेंगे की कौन किसके साथ यही मौका है !” [1] 




जनता दे रही गाँधी परिवार को गाली

रिपब्लिक टीवी के पत्रकार ने राहुल प्रियंका की फौज के कारण वहाँ लगे जाम में एक युवक से सवाल पूछ लिया जिसको लेकर युवक ने कहा की “पिछले दो घंटे से पप्पू की वजह से लाइन में है, ये पप्पू झूठा राजनीति कर रहा, भो?ड़ी का !” जिसके बाद रिपोर्टर ने मना किया गाली नहीं ! [6]




फ्रीलांस पत्रकार हाथरस के पत्रकार दीपक के सवाल

रास्ट्रीय स्वाभिमानी दल के संस्थापक दीपक ने किये सवाल, “मीडिया सिर्फ एक ही परिवार के बयान ले रही और समाज नहीं है, बहुत सारी चीज़े है, बहुत सारे लोगो की आँखों ने देखा है और बहुत सारे लोगो की कान से सुना है, मीडियो क्यूँ नहीं पूछती, और भी लोग (गाँव वाले) है जो सच्चाई बता सकते है लेकिन मीडिया वहाँ तक नहीं जायेगी !” [4] आगे वीडियो सुनिए !




दीपक ने निर्भया केस से लेकर अन्य पर जवाब देते हुए बताया, “कुछ लोग एसी निर्भया से जोड़कर देख रहे है निर्भया में तो परिवार ने पोलीग्राफ टेस्ट और सीबीआई जाँच के लिए मांग कर रही थी वही दूसरी तरह, सरकार ने सीबीआई जाँच पोलीग्राफ और नाक्रो टेस्ट की बाद की तो परिवार मुकर रहा आजतक न्यूज़ चैनल पे ! (इंडियाटुडे का न्यूज़ चैनल जिसकी पत्रकार वीडियो रिकार्ड कराने के लिए कर रही थी) मीडिया हर बार जो सीबीआई जाँच मांगता था वो इस बार क्यूँ नहीं मांग रहा !” [5] आगे वीडियो सुनिए !




हाथरस ले पत्रकार दीपक ने की जनता से बात

पत्रकार दीपक ने वहाँ की जनता से की बात की जिसमे सैकड़ों लोग बाहर आ गए ! निर्दोष के परिवार से की बात जिसमे एक युवक विशन्त ने कहा की “पीडिता का बयान १४ तारीख  का उसमे कहीं भी जाकर नहीं हुआ, गैंगरेप का, किन्तु राजनीतिक दलों के कारण, हमारे यहाँ जो वर्तमान संसद है उनकी राजनीति के कारण, दबाव के कारण, गलत तरीके से नाम जोड़े गए, गैंगरेप की धारा बनाई गई, आरोपी में एक व्यक्ति तो पीडिता को पानी देने आया था, एक व्यक्ति पता किया था वो प्लाट पर काम कर रहा था, मांग कर रहे बच्चों के मोबाइल की सीडीआर निकल वाई जाये, और सीबीआई जाँच को मना करने पर संदेह पूर्ण स्थिति है !” [7] आगे वीडियो देखो

(नोट : एक युवक के बारे में बता रहे वो प्लाट में नौकरी करता है जो नीचे डेयरी मालिक के बयान, दूध डेयरी पर काम कर रहा था !)




मंत्री शिव कुमार को यूपी की घटना बड़ी और छत्तीसगढ़ की छोटी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी सीएम भूपेश भाघेल के मंत्री शिव कुमार डहरिया से पत्रकारों ने राजधानी रायपुर में बलरामपुर में हुई एक नाबालिक के रेप को लेकर सवाल कर दिए तो उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया की “रमन सिंह को जानकारी नहीं है जो बड़ी घटना हुई वो उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में हुई है, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में नहीं हुई, यहाँ की घटना उस तरह की घटना नहीं, एक छोटी घटना हो गई बलरामपुर में छत्तीसगढ़ में, आपके पास आलोचना के अलावा दूसरा कोई काम नहीं है !” यह कांग्रेसी नेता अब रेप केस में भी छोटी-बड़ी, इसतरह और उस तरह की, ऊँची-नीची भी घटनाओं में बताने लगे साथ में प्रियंका राहुल गाँधी इसपर चुप क्यूँ है ! [2] वहाँ के विपक्षी ने इस बयान पर जमकर आलोचना की ! 




सपा नेता पुलिस को गिरफ्तार कर रहे

सपा नेताओं ने हाथरस में जाने के लिए और हाथरस केस में राजनीति के लिए पुलिस प्रशासन से भीड़ गए ! ऐसे ही सपा के एक एमएलए ने पुलिस के द्वारा रोके जाने पर एक अजीब सा बयान दिया की “यू आर अंडर अरेस्ट” जिसका मतलब ‘पुलिस ही गिरफ्तार हो गई ! असल में इन नेताओ की सत्ता में रहते समय भी यही हाल था जो भूल गए सत्ता बदल गई ! बाद में यही एमएलए वीडियो को रोकने का इशारे करता है ! [3]




सुदर्शन के पत्रकार गौरव ने संदीप के छोटे भाई से पूछा

पत्रकार ने संदीप के छोटे भाई ने पूछा पुरे कांड के बारे में तो (जेल में गए) संदीप के भाई ने बताया की, पहले भी लड़की परिवार ने आरोपी संदीप के परिवार पर सन २००१ में आरोप लगा चुके है जिसमे झगड़ा हुआ, सन २००१ की बात है जब झगड़ा हुए तो काम्प्रोमाईज़ में सरकार द्वारा पैसे दिए गए थे ! आरोपी संदीप और मृतक मनीषा के बीच प्रेम प्रसंग था जो किसी को उस समय नहीं पता था ! मारने का इशारा परिवार की तरफ, आरोपी संदीप का नाम लेना इसलिए भी आसान था क्युकी फोन रिकार्ड थे ! [8] बाकी आगे लड़के की बात खुद सुनिए !




दिनांक 04 Oct 2020 

देवी दूध डेयरी के मालिक का रामू पर बयान

देवी दूध डेयरी के मालिक का भ्रष्ट चैनल इंडियाटुडे पर ही बयान दिया जिसमे मालिक ने बताया जिस सुबह की घटना थी वो उस समय डेयरी पर दूध को पलटने का काम कर रहा था, पुलिस को भी बयान दे दिए थे, २५ अन्य लोगो के साथ अन्य दूध वाले जो आते है उन्होंने सबने देखा है ! [9] बाकी वीडियो आप देखे 




जीतम राम मांझी ने खोली मुस्लिम की पोल

एक मुस्लिम हाथरस को लेकर बिहार में लोगो को भड़का रहा जिसपर दलित नेता जीतम राम मांझी ने उसकी पोल खोल दी और लिखा की, “नदीम मियाँ आप भी कभी ऐसे खबर पर मुँह खोलेंगे ? या सिर्फ़ अब मुँह छिपा कर भागेंगे? बलरामपुर और राजस्थान पर बोलेंगे या selective विरोध करेंगे ? क्या हमारी राजस्थान की दलित हिंदू बेटियों पर आप लोग क्यूँ चुप रहते है और हाँ योगी जी ने नार्को और CBI दोनो जाँच की अनुशंसा कर दी है” साथ में दो कटिंग शेयर की ! [10]




फ्रीलांस पत्रकार दीपक ने झूठी रिपोर्ट वीडियो

इस वीडियो में हाथरस गाँव के लोगो ने फ्रीलांस पत्रकार दीपक के साथ एकतरफ़ा झूठी रिपोर्टिंग को लेकर आजतक और एबीपी न्यूज़ के खिलाफ गुस्सा भड़का और नारेबाज़ी की ! यूपी के कई हिस्से में चैनलों के खिलाफ नारेबाज़ी शुरू हो गई है जिसमे लोग चिल्ला रहे है आजतक मुर्दाबाद, एबीपी न्यूज़ मुर्दाबाद, ![11] आगे वीडियो में देखे


नोट : प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी अपनी राजनीति शेक कर गए लेकिन देश अफ़वाह फैला गए ! परिवारों को तो फंसा गए !




Think Before Decision
(Photo Credit : ThomasFuller)


ये सब हो क्यूँ रहा, साज़िश रच क्यूँ जा रही

इसके कुछ ज़रुरी हिस्से है 

  • यूपी सरकार द्वारा लगातार सपा और बसपा शासन में पले दबंगों के ऊपर लगातार करवाई, जैसे संपत्ति ज़ब्त करना और ध्वस्त करना जो नेताओं का ज़रिया अवैध तरीके से कमाई का !
  • मोदी सरकार के द्वारा एनजीओ पर, किसान के लिए बिचौलियों के ऊपर सशक्त नियम बनाये गए जिससे देश में कुछ मीडिया चैनल (जो बिना विज्ञापन के पूरी एजेंसी चला रहे थे सोचों कैसे), राजनीतिक पार्टियों के पास पैसा कहाँ से आता राजनीति और न्यूज़ एजेंसी चलाने के लिए ! ये सब खेल एनजीओ का था जो विदेश से अहिस्तिर्ता फ़ैलाने के लिए मिलते थे ! हाली में कांग्रेस की जैसे पोल खुली थी जिसमे चीनी राजदूत से पैसा मिला था ! लेकिन राजनेताओं बहुत तरीके से फंड मिलता उनमें से एक एनजीओ और दूसरा पंजाब और हरियाणा जैसे की मंडियों से जो अब कम होगा
  • दंगे की साजिश से दलित बनाम ठाकुर में दंगे फैलाये जायेंगे जिससे बिहार चुनाव में कांग्रेस को फ़ायदा मिलेगा क्युकी अगर दलित बीजेपी से टूट कर कांग्रेस को वोट देगा तो !


पहले वाला आर्टिकल को पढ़ने के लिए, राजनीतिक रंग देखने के लिए, लड़की भाई माँ के बयान पलटने के समय क्या हुआ ! पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे 



संदर्भ

[1] कांग्रेसी नेता शशि थरूर का बयान  

[2] छत्तीसगढ़ मंत्री का बयान  

[3] सपा नेता ने पुलिस कहा यू आर 

[4] फ्रीलांस पत्रकार और संस्थापक दीपक के सवाल  

[5] हाथरस के पत्रकार ने मीडिया और परिवार की पोल खोली  

[6] हाथरस में लगे जान में युवक की राय 

[7] हाथरस की जनता मांग की और बताया किस्सा 

[8] आरोपी संदीप के छोटे भाई का बयान 

[9] देवी दूध डेयरी का बयान आरोपी रामू पर  

[10] जीतम राम मांझी के खोली मुस्लिम की पोल  

[11] हाथरस गाँव में गाँव के लोगो ने आजतक और एबीपी न्यूज़ के खिलाफ मुर्दा बाद के नारे लगाया  


Post Top Ad

Your Ad Spot