Government Employee Arrested For Giving Secrets To Pak ISI
![]() |
Mr Sirshat (Photo Credit : IndianExpress) |
सरकार नौकर पाकिस्तान को देता था एचएएल की जानकारी
दिनांक 09 Oct 2020, महाराष्ट्र के नासिक में आतंकवादी निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक एचएएल कर्मचारी (४१ साल) को गिरफ्तार किया है ! सरकारी एचएएल कर्मचारी ने भारतीय लड़ाकू जेट की ख़ुफ़िया जानकारी और सैन्य जानकारी को पाकिस्तान की आईएसआई को लीक करने का आरोपी पाया गया जिसमे ओजर,नासिक में एचएएल एयरबेस और प्रतिबंधित इलाके की जानकारी शामिल है ! पुलिस पूछताछ में पता चला की वो आईएसआई संचालको के संपर्क में था ! उसके खिलाफ ‘ऑफिसियल सेक्रेट एक्ट 1923’ की धारा 3,4,5 के तहत केस रेजिस्टर किया गया और 10 दिन की हिरासत में भेजा गया ! इसके पास से 2 मेमोरी कार्ड, 5 सिम कार्ड और 3 मोबाइल मिले जिसे जांच के लिए भेजा गया ! [1]
#Breaking | Nashik unit of ATS arrests an employee of HAL after 'reliable intelligence' that he was supplying information on Indian fighter aircrafts and their manufacturing units to a foreigner.
— TIMES NOW (@TimesNow) October 9, 2020
Details by Siddhant. pic.twitter.com/174ojkjPBr
युवक 'शिरसत' 16 साल एचएएल में नौकरी कर चुका है और पाकिस्तानी आईएसआई के हनी-ट्रेप में फंसने का बाद बहुत सी फोटो और वीडियो साझा कर रहे थे ! उस औरत का अभी तक पता नहीं चला है ! दिनांक 14 Sep 2020 को भी देश से गद्दारी करते हुए एक पत्रकार ‘राजीव शर्मा’ को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था जो रक्षा संबंधित अधिकारिक दस्तावेजों को इजरायली सोफ्टवेयर की मदद से चुराकर चीन को बेचता था जिसके उसे गिरफ़्तारी तक 40 लाख रूपए मिल चुके थे ! [2]
डीआरडीओ ने बनाया ?
संदर्भ
[1] सरकारी कर्मचारी पाकिस्तान को देता था जानकारी
[2] पिछले महीने ही पत्रकार राजीव चीन को जानकारी बेचते पकड़ा