Hathras Case A Political Agenda Or Media Trail
पहले पार्ट में अपने देखा, माँ-भाई-बहन ने कांग्रेसी नेता के भडकाऊ बयान देने के बाद बयान पलटे, एफआईआर-जागरण-हिंदुस्तान की रिपोर्ट पढ़ी, पुलिस-अलीगढ-दिल्ली अस्पताल का झूठी अफ़वाह पर खंडन देखा, प्रियंका गाँधी-इंडियाटुडे-राहुल का पद्तंत्र और मजे लेते देखा, शशि थरूर का राजनीति करने वाला बयान सुना, जनता राहुल को गाली देने वाला बयान सुना, पत्रकार और वहाँ की जनता का बयान सुना, छत्तीसगढ़ के मंत्री का रेप पर छोटा-बड़ा वाला बयान सुना, सपा नेता का पुलिस को गिरफ्तार करने वाला बयान सुना, सुदर्शन के पत्रकार ने आरोपी संदीप के छोटे भाई का बयान सुना, आरोपी रामू पर देवी दूध डेयरी मालिक का बयान सुना और आखिरी में गाँव में गांववालों द्वारा नारेबाज़ी सुनी ! अब सुनते है आगे के और वीडियो और ये पद्तंत्र नहीं तो क्या है और हां आरोपी लड़के संदीप (चचेरा भाई संदीप नहीं) के फोन में लड़की मनीषा का नाम ‘सैनिटाइजर’ के नाम से सेव था ! अब आगे देखिये !
1 - गाँव के लोगो ने लड़की के परिवार पर आरोप
गाँव के कुछ लोगो ने बड़े विश्वास से आरोप लगाये की लड़की के भाई और माँ ने ही लड़की को मार दिया ! क्युकी लड़की का चचेरा भाई और आरोपी दोनों का नाम संदीप है ! लड़की की माँ ने उसको राजनीती बना दी (नोट : माँ और भाई हत्या तो कर सकते है लेकिन इतनी बड़ी राजनीती नहीं, इसमे राजनेताओ का कमाल है इसको बड़ी शाजिश बनाना)
2 - अखिलेश यादव के नेता राजनीति नहीं तो क्या
आपको अगर लगता ये गैंगरेप है तो जांच में मुकरना क्यूँ, और राजनेताओं का वहाँ जाकर नारेबाज़ी करते हुए लेकिन नारेबाज़ी में जैसे रैली नहीं होती जिसमे अपने राजनेता के लिए नारे लगाते, देखिये आगे ! ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ !
3 - गाँव में अन्य लोगो ने भी लड़की के भाई पर आरोप
गाँव के अन्य लोगो ने लड़की के भाई पर आरोप लगाया, साथ में पहले तक कांग्रेस नेताओं की वजह से राजनीतिक रंग आया और लाया जा रहा, अब राजनीति करने बीजेपी के दलित संसद होने की वजह से संसद राजवीर दिलेर भी शामिल भड़काने में और अलीगढ़ अस्पताल के लोग भी शामिल ! एक चीज ध्यान दीजिए इतने गाँव वालो के बयान दिखाए सबने लड़की के चचेरे भाई संदीप पर आरोप लगाया ना की आरोपी संदीप पर !
4 - दोनों पक्षों में नारेबाजी
जो पहले भी बता रहा था राजनेताओं की राजनीति (जातिवाद राजनीति) की वजह से वहाँ बवाल हो सकता है जो अब दोनों पक्ष के लोगो के समर्थकों की नारेबाज़ी और विरोध ! यही पुलिस के ऊपर आरोप लगाये गए जो बीच में खड़ी बचाओ कर रही की कहीं कुछ गलत ना हो जाये ! इंडियाटुडे (आजतक शामिल), एबीपी और कांग्रेस, सपाई राजनेताओं को जो करना था वो तो करके गए ! अब पीसना, गांववालों और पुलिस वालो को है !
This is the house of the victim which is relatively much bigger nd better than those of accused.This piece of disputed land which is in possession of Girl's family is the real reason fr the enemity between the families#HathrasTruthExposed #हाथरस_का_सच #हाथरस_कांड_बिकाऊ_मीडिया pic.twitter.com/1TNyEGBNsD
— KD Jhaa (@KDJhaMRA) October 4, 2020
5 - मनीषा और आरोपी संदीप का घर
यह है आपका गाँव के सबसे रहीश आरोपी संदीप का घर जिन्होंने सबको ख़रीद लिया था और दूसरी तरफ ये है दलित महिला म्रत्यक मनीषा का घर जो एक बेहद ग़रीब थी ! बताया जा रहा की वो टुकड़ा लड़की के परिवार के पास वो विवादित और लड़की के परिवार के कब्ज़े में है और परिवार के बीच उत्साह का असली कारण !
6 - मिलाए दिल्ली महिला आयोग की आप नेता स्वाति के हिसाब से दरिंदे पिता
युवक मिलता है आरोपी संदीप के रहीश पिता से जो एक किसान है जिन्हें दिल्ली की महिला आयोग पर कब्ज़ा आप पार्टी के नेता स्वाति मालीवाल जैसे लोगो ने दरिंदा और अन्य नाम से बुलाई रहे है ! उसी दरिंदा पिता का पक्ष सुना की नहीं ! दरिंदा पिता ने साफ़ शब्दों में कहा की अगर मेरा बेटा अपराधी है उसे आप जैसे चाहे करिये ! लेकिन वह आरोपी नहीं हुआ तो उसे न्याय मिलेगा ! दरिंदा पिता नार्को टेस्ट और अन्य जाँच की मांग कर रहे है और एक बड़ा खुलासा भी किया की उनकी लड़की और मेरा लड़का में फोन ऑन से संपर्क होते थे और दोनों के परिवार इसके खिलाफ थे ! लड़की वालो ने सुवर से लेकर मुर्गी तक पाल रखी है और साथ में ग्राम समाज की लड़के की ज़मीन पर कब्ज़ा लड़की वालो ने करने की वजह से झगड़ा चल रहा था !
7 - लड़की के पिता का एक छोटा जवाब देने में आनाकानी
लड़की के पिता से पूछा की आपको घर मिल रहा, २५ लाख रुपये भी मिल रहे, सरकारी नौकरी की भी बात कही है, जितने लोगो का नाम लिया सबको अर्रेस्ट कर लिया गया, और अब क्या चाहते है ! लड़की के पिता ने साफ़ साफ़ बोला, हमारे समाज के लोग जो चाहते हो ! लेकिन सवाल तो यही उठता है न्याय इनको नहीं चाहिए ! लड़की के पिता ने फाँसी की मांग की ! पिता की शक्ल देख आपको लगता है तबियत खराब है ? ऊपर से पीछे से कोई बोल रहा मामा आप चुप रहो, तबियत खराब है और बीपी बहुत हाई है ! ऐसा, ये लोग सवाल का जवाब क्यूँ नहीं देना चाहते जबकि दूसरी साइड तो सब जवाब दे रहे ! घर और कब्ज़ा से सब देख आपको कुछ महसूस हुआ !
8 - खेत से आकर, लड़की बाइक पर बैठकर गई
एक गाँव वाले ने बताया की लड़की खेत से रोड तक पैदल आई फिर मोटरसाइकिल पर बैठकर गई है थाने में ! साथ में यहाँ के अस्पताल ने अलीगढ़ रेफेर किया क्युकी लड़की के परिवार वाले अलीगढ़ अस्पताल में नौकरी करते है ! परिवार ने सद्यंत्र किया और अलीगढ़ से दिल्ली के बीच में हुआ कांड, मैं योगी से रेकुएस्ट करूँगा ! नार्को टेस्ट होना चाहिए उसी बीच मरी है, एम्बुलेंस वालो का भी टेस्ट होना चाहिए, तभी सच्चाई निकलेगी ! लड़की के परिवार वालो ने मारा है !
9 - दरिंदे पिता की माँ
आरोपी लड़के की दादी का कहना है अगर लड़के को इन्साफ़ नहीं मिलता तो घुटघुट कर मर जायेंगे और क्या, और कर भी क्या सकते है, अन्याय होगा भगवान देखेगा, ऐसा हादसा कबहु ना देखो, जे अब देख रहे है हम, अपना बच्चा मार देओल, अपना ही आरोप लगा देओ दूसरे पर, नेता गिरी घुस गई, बाकी भर रहे, पैसा कमाने का धंधा बन गया है !
10 - दंगा कराने की साज़िश करने पर चार मुस्लिम युवक गिरफ्तार
यूपी पुलिस की सतर्कता में, चार दंगा भड़काने वाले मुस्लिम युवकों को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया जो केरल से जुड़ी संस्था आतंकी समर्थक पीएफआई के जुड़े हुए है ! ये पीएफआई वही संस्था है जो दिल्ली दंगों में भी फंड कर रही थी जिसको विदेश से खासकर मुस्लिम देशों से खूब पैसा मिलता है ! इसका एक ऑफ़िस शाहीन बाग़ में भी है जहाँ दंगे हुए थे ! इन चार मुस्लिम दिल्ली से हाथरस जा रहे थे जिसमे अतीक-उर-रहमान (मुजफ्फरनगर), सिद्धिकी (मलप्पुरम,केरल), मसूद अहमद (बहराइच) और आलम (रामपुर वही जहाँ के सपा नेता आजम खान) के रूप में पहचान की है जिनके पास फोन, लैपटॉप कंप्यूटर और ऐसे पुस्तकें जो दंगे करा सकती, वो मिली है ! इसपर मुख्यमंत्री योगी ने बयान भी दिया और कहा, "अराजकतावादी तत्व राज्य में सांप्रदायिक और जातिगत हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं।“ [1] केरल वही जगह जहाँ से राहुल गाँधी ने चुनाव लड़ा था और मुस्लिम लीग ने समर्थन किया था !
How Hathras Is Being Used Just For Cheap Poltics.#ReleaseDeepakSharma pic.twitter.com/9IuD0MQwyW
— Dr. Manish Bhati (@DrManishBhati) October 5, 2020
11 - आरजेडी और कांग्रेस ने दिया बिहार में जातिवाद रंग
बिहार चुनाव में शुरू हुई गिरी हुई राजनीति, दिनांक 05 Oct 2020 को आरजेडी के तेजस्वी यादव ने एक रैली के दौरान यह कहते हुए कैमरा में पड़के गए की,
तेजस्वी आरजेडी : एक शुरू में जो रेप कांड हुआ है अभी दो मिनट के लिए मौन, एक सन्देश जायेगा दलित में,
अविनाश कांग्रेस : कहाँ पर हुआ है?
तेजस्वी : यूपी में हुआ हो अभी, प्रियंका जी गई !
अविनाश : हाथरस में !
तेजस्वी : हां हाथरस वाला ! किसी मनोज को बुलाते है, यह अच्छा सन्देश देगा, दलित परिवार है, मनोज जी हाथरस में जो हुआ एक मिनट के लिए मौन आप अनाउंस कर दीजिए शुरुआत में ! अविनाश से, मनोज जी दलित परिवार (बोलने के लिए) ! नोट: एक चीज आपको पता होनी चाहिए, तेजस्वी यादव के अखिलेश यादव के परिवार से घरेलु और रिश्तेदारी है जो एक दूसरे के खिलाफ नहीं बोल सकते !
Stand in support of @TheDeepak2020In
— We Support Sudarshan News, CBI For ZFI (@WakeUpHindu) October 5, 2020
Well done Deepak Sharma ji🙏#PFI_Ke_Dalal_Wapas_Jao#ReleaseDeepakSharma pic.twitter.com/SrHS63nOp3
12 - आप नेता संजय सिंह पहुंचे राजनीति करने
आप नेता संजय सिंह जो हाथरस पहुंचे लेकिन लड़की दिल्ली अस्पताल में थी खराब हालत में तब क्यूँ नही गए जो कुछ चंद किलोमीटर दूर था बल्कि हाथरस 200 किलोमीटर दूर आयें ! चलो छोडो ! मुद्दे पर आते है हाथरस का रहने वाला दीपक ने संजय सिंह पर स्याही फेंखी और बोला पीएफआई के दलालो वापस जाओ वापस जाओ !
13 - योगी और मोदी के एडिटेड वीडियो और फोटो वाली वेबसाइट पकड़ी गई
वेबसाइट भी पकड़ी गई जिसमे सीएम योगी आदित्यनाथ के एडिटेड फोटो और एडिटेड बयान को शेयर किया जा रहा था ! जबकि वो बयान सीएम योगी ने कभी दिए ही नहीं ! इस वेबसाइट में बताया गया की कैसे दंगाई समर्थक लोगो को क्या और कैसे करना है ! जिसमे बताया गया की केंद्र सरकार को फर्जी ईमेल कैसे भेजने है और सिस्टम से कैसे बचना है ! [12] लेकिन वो अब बंद करदी गई ! जबकि योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा में कहा की हाथरस कांड को लेकर सीबीआई की जाँच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए और सुप्रीम कोर्ट को निर्देश देना चाहिए !
Hathras protest remind me a scene from movie Bunty aur Babli. pic.twitter.com/4fYR7V9n4d
— Sachin Sharma (@SachinS03307581) October 5, 2020
14 – कांग्रेसी नेता रोड पर करते मिले गलत हरकत
कांग्रेसी नेता उदित राज का वीडियो तो हाथरस में प्रदर्शन का लेकिन इस वीडियो में वो कुछ ऐसा करते पाए गए, जिससे लोग भड़क उठे। बता दें कि कांग्रेसी नेता उदित राज हाथरस मामले को लेकर प्रदर्शन में ऐसी हरकत कर बैठे कि उन्होंने लोगों की जमकर लताड़ मिली। लोगों का कहना है कि, कांग्रेसी नेता प्रदर्शन करने गए हैं या पिकनिक मनाने।
15- वेबसाइट को मिली काल्स डिटेल
सीडीआर की रिपोर्ट में मनीषा और आरोपी संदीप के बीच अक्टूबर २०१९ से मार्च २०२० के बीच पाँच घंटे तक बातचीत हुई जबकि नम्बर भाई के नाम पर पंजीकृत है लेकिन भाई से पूछने पर भाई मुकर गया की ऐसी कोई बात नहीं होती ! [3] यही पिछले कुछ वीडियो में गाँव वाले, संदीप के पिता और अन्य कह रहे है लेकिन सिर्फ मनीषा का परिवार मुकर रहा है !
नोट : सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया ख़ुफ़िया जानकारी के अनुसार सुबह भारी संख्या में लोगो का हुजूम और दंगे भडकाने का प्लान था, इसलिए रात में अंतिम संस्कार किया गया ! कुछ न्यूज चैनेल और कुछ विरोधी समर्थक अफवाह फैला रहे की पेट्रोल डाल कर आग लगा दी गई ! पीएफआई वही संस्था जो दिल्ली दंगों और बंगलोर दंगों में भी शामिल थी ! दिल्ली दंगों में फंड कर रही थी साथ में आप और कांग्रेस नेता के दो पार्षदों गिरफ्तार गए जिसमे ताहिर हुसैन और इसरत जहाँ का नाम था ! अब कुछ राजनीतिक चेहरों और वकीलों के नाम भी आ रहे है और चार्जशीट पेश हो रही है ! आपको ध्यान होगा जब जब यूपी को दहलाने की कोशिश की गई तब तब योगी सरकार ने उसके बाद पूरी तरह से हमला किया था जैसे मेरठ, लखनऊ दंगों के आरोपियों के बैनर छपवाकर रोड में दुनिया के सामने लगाए और साथ में उनकी संपत्ति बेच कर सरकारी और निजी संपत्ति की वसूली कर चुके ! अब आगे देखना है कौन कौन पकड़ा जाता है और हां भाइयों राजनीति तो ठीक लेकिन जातिवाद राजनीति का राजनेता फायदा उठाते है ! सतर्क रहे !
संदर्भ
[1] पुलिस ने पकडे चार पीएफआई के दंगाई
[2] दंगो के लिए तैयार हुई वेबसाइट
[3] सीडीआर में भी निकला लड़की और लड़के में बात होती है !