बारां पीड़ित की मांग बेटी से मिलने आये राहुल प्रियंका, राहुल का एक हवा-हवाई बयान, अखिलेश दे रहे धमकी बदला लेने की, कांग्रेसी नेता की कॉमेडी - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Oct 7, 2020

बारां पीड़ित की मांग बेटी से मिलने आये राहुल प्रियंका, राहुल का एक हवा-हवाई बयान, अखिलेश दे रहे धमकी बदला लेने की, कांग्रेसी नेता की कॉमेडी

 In 21st Century, If These are Politicians then How You Think They Will Better For State.

.

Rajasthan Rape Case, Girl Asking To Rahul Gandhi And Priyanka Gandhi

केस 1 : राजस्थान के बारां में, रेप पीडिता ने मांग की राहुल गांधी यहाँ नहीं आएँगे

दिनांक 04 Oct 2020, न्यूज़ नेसन में एक रिपोर्ट में, राजस्थान के बारां जिले में एक महिला ने अपने बयान में कहा की उसके साथ हुआ एक महीने तक गैंगरेप ! पीडिता ने न्यूज़ नेसन के माध्यम से पूछ लिया, मेरे साथ भी इंसान हो, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी भी बारां में आये, हमारा दर्द भी सुने और देखे और हमारी करवाई करवाए, लेकिन वो तो आते नहीं है, वो यूपी में जाते है लेकिन मै भी तो आपकी जैसी ही बेटी हूँ, हमारी भी कोई सुनवाई करे, ... दोनों ने मेरे साथ एक महीने तक गलत काम किया और मार पीठ भी करते थे, ... पुलिस ने लड़की की बात विश्वास नहीं किया लड़की की बात सुनने के बाद...! बाकी आगे आप खुद सुनिए ! 

वहाँ के कांग्रेस सीएम गहलोत शर्मनाक बयान देते हुए कहते है, “लड़कियों के साथ ज्यादती नहीं की गई और वो अपने आप उनके साथ घूमने गई थी !” इसपर पूरी देश चुप रहता है ! 01 Jul 2020 से  07 Aug 2020 को बड़ी मुश्किल भाग कर आई पीडिता ने राजस्थान के सीसवाली थाना क्षेत्र में मामले को दर्ज कराया ! इस मामले में पुलिस का रवैया भी बेहद लापरवाही भरा है जो अभी तक दोनों आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है ! महिला ने राजस्थान के सीएम से लेकर कांग्रेस के राहुल और प्रियंका गाँधी तक गुहार लगा रही है लेकिन राहुल और प्रियंका गाँधी का जवाब तक नहीं आया ! [1] पीडिता के चाचा का कहना है की आरोपी दो महीने से beखौफ़ होकर घूम रहे है पुलिस बिलकुल सहयोग नहीं कर रही



केस 2 : राहुल गाँधी झूठे चीन को उखाड़ने के वक्तव्य

दिनांक 07 Oct 2020 को कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल गाँधी ने पंजाब में किसान यात्रा के दौरान चीन और प्रधानमंत्री को लेकर वक्तव्य दिया जिसमे कहा, “हमारी सरकार होती तो चीन उठाकर बाहर फेक देते, १५ मिनट भी नहीं लगते, १५ मिनट भी नहीं लगते, उठाके उठाके हमारी सेना, हमारी वायुसेना, चीन को १०० किलोमीटर पीछे फेक देती !” और आगे कहते है की “भारत एकमात्र ऐसा देश है जहाँ एक और देश आया और 1200 वर्ग किलोमीटर दूर ले गया !” [2] 


दिनांक 05 Oct 2012 में भारतीय एयर फ़ोर्स के पूर्व चीएफ़ मार्शल ‘एनएके ब्राउन’ ने 50वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर कहा था, “भारत ने सन 1962 में चीन युद्ध में आक्रामक वायु शक्ति का उपयोग ना करके ‘खुला और ज्वलंत सबक’ सिखा है और यदि वायु सेना की भूमिका को रसद सहायता प्रदान करने से परे विस्तारित किया गया होता तो इसका परिणाम ‘पूरी तरह से अलग’ होता !” एक खास बात ये बयान उस समय के कांग्रेसी रक्षामंत्री एके एंटोनी ने इसपर बोलने पर इंकार कर दिया था ! [3]


जबकि जुलाई 2020 में चीन और कांग्रेस के साथ निजी संबंध भी जग जाहिर हुए थे जिसमे चीन और भारत की दोनों पार्टियों ने गुप्त समझौता किया था साथ में चीन के एम्बेसी और पार्टी ने निजी राजीव गाँधी फ़ाउंडेशन में करोड़ो रूपए हस्तांतरित किये थे जो आजतक नहीं बताया ! इसी महीने चीन को लेकर विपक्षी पार्टियों मुख्य रूप से शरद पवार सहित खुद के नेता संजय झा ने कांग्रेस को छोड़ प्रधानमंत्री का समर्थन किया था



केस 3 : अखिलेश यादव दे रहे धमकी लेंगे बदला

दिनांक 06 Oct 2020 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा था जो अखिलेश यादव का था ! इस वीडियो में अखिलेश यादव कुछ लोगो के बीच बैठकर कह रहे, “ये समाजवादियो पर करवाई कर रहे, हमने तो एक ही काम किया है पिछले तीन साल से जिन जिन बीजेपी के लोगो ने हमें गाली दी, झूठ बोला, या भद्दी भाषा का प्रयोग किया है, हमने सबको लाइक किया है, सबकी सूची बनाई है, जो काम ये आज कर रहे है, सरकार बन्ने के बाद समाजवादी लोग भी उसी तरीके से उनको इंटरेस्ट के साथ वापिश करेंगे !” 


अब को पता, यूपी में किन समाजवादियो की बात चल रही किसके लिए बदला लेने की राजनीति चल रही ! इसके लिए पिछले कुछ घटनाओं पर नजर डालनी होगी !

  • सपा नेता रिचा सिंह : दिनांक 28 Sep 2020, सपा नेता रिचा सिंह ने प्रयागराज में प्रशासन द्वारा बदमाश और सपा नेता अतीक अहमद का अवैध जमीनों घरों को जमिदोस करने समय बीच में आई थी जिसपर करवाई हुई थी !
  • सपा नेता राजेश गुप्ता : दिनांक 15 Sep 2020, सपा नेता राजेश गुप्ता ने प्रयागराज में दरियाबाद की एक ग़रीब महिला का मकान ज़बरदस्ती कब्ज़ा कर लिया था और १० लाख की मांग रखी थी जिसपर प्रयागराज ने करवाई की थी !
  • सपा नेता अतीक अहमद : दिनांक 27 Aug 2020, यूपी पुलिस और प्रशासन ने सपा नेता और बदमाश अतीक अहमद के कइयों अवैध जमीनों को कुर्क और ध्वस्त कर दिया था ! 
  • सपा नेता शाहजेब रिजवी : दिनांक 13 Aug 2020, यूपी पुलिस ने सपा मुस्लिम नेता शाहजेब रिजवी को उसके बंगलोर दंगे पर दिए बयान ‘दलित नेता नवीन का सर पर ५१ लाख रूपए का इनाम’ पर गिरफ्तार किया था ! लेकिन अखिलेश यादव का कोई बयान नहीं आया !
  • मुस्लिम महिला का आत्मदाह : दिनांक 17 Jul 2020, लखनऊ के मुस्लिम-माँ बेटी का आत्मदाह केस जिसमे विधानसभा के सामने आग लगाने के लिए कांग्रेसी नेता और ओवैसी का मुस्लिम नेता गिरफ्तार हुए थे लेकिन शुरुआत में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला किया लेकिन जैसे ही केस खुल गया वैसे भी अखिलेश यादव ने उसपर कोई बयान नहीं दिए ! 
  • विकास और गुड्डन केस : दिनांक 03 Jul 2020, बदमाश विकास और गुड्डन के फोटो अखिलेश यादव के साथ बाहर आयें थे ऊपर से जिसने अखिलेश यादव की पार्टी पर अपनी बीवी को चिमऊ से चुनाव लड़वाया था लेकिन पहले वो खुद बसपा में था ! वही अपराधी जो अखिलेश और बसपा शासन में पले बड़े हुए थे ! जिसकी गाड़ी पलट गई थी !
  • मुन्ना यादव : दिनांक 05 Oct 2020, को हाथरस को लेकर सीएम योगी के बयान को फर्जी फोटो बनाकर अफ़वाह फ़ैलाने पर लखनऊ के मुन्ना यादव को गिरफ्तार किया गया ! साथ में अफ़वाह फ़ैलाने में लखनऊ के पूर्व-नगर महासचिव दिनेश मिश्रा भी शामिल थे ! 
  • सपा नेता तनवीर खान : दिनांक 01 Oct 2020, को सपा नेता तनवीर खान ने शःजह्नपुर में दलित परिवार की महिला को धमकी दी की उसका सेक्स वीडियो वायरल कर देंगे वर्ना धर्म परिवर्तन करलें ! इसपर भी अखिलेश यादव का कोई बयान नहीं आया और तनवीर खान को गिरफ्तार कर लिया गया !
  • सपा नेता आज़म खान : दिनांक 27 Sep 2020, को सपा नेता आज़म खान के क़रीबी सीओ हसन खान को ‘यतीमखाना बस्ती केस’ में गिरफ्तार कर लिया गया !
  • सपा नेता आज़म खान : दिनांक 25 Jun 2020, को ‘यतीमखाना बस्ती केस’ में सपा नेता आज़म खान का क़रीबी और मीडिया सलाहकार ‘फ़साहत अली खान’ को भैसी चोरी, गोल्ड और चांदी के समान चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था !
  • सपा नेता आज़म खान : सन 2019 से लगातार सपा नेता आज़म  खान की बढती मुश्किलें जिसमे मुस्लिम किसान सहित की 17 बीघा ज़मीन अवैध रूप से कब्ज़े में रखी थी साथ में वो ज़मीन एनजीओ जौहर ट्रस्ट के नाम करदी दी थी जिसके मालिक आज़म खान थे साथ में उनकी परिवार जो आजतक दो जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर रहा कोर्ट ने उन्हें भी जेल भेज दिया ! सपा नेता आज़म खान सहित परिवार के ऊपर अलग अलग 80 से ज्यादा केस पंजीकृत है जिसमे ज़मीन कब्ज़े से लेकर फर्जी डाकुमेंट तक है ! जिसको अखिलेश यादव ने राजनीति से प्रेरित बताया था ! जबकि सच्चाई इससे उलट थी !



केस ४ : कांग्रेसी एक नेता अपने आपको आग लगा रहा

दिनांक 03 Oct 2020 को सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक कांग्रेसी नेता के साथ छह-सात लोग थे जिसमे नेता आग लगाने के साथ साथ नारेबाज़ी कर रहे थे ! नेता ने पेट्रोल या कोई जलनशील प्रदार्थ अपने आपको नेहला लिया और नारे चिल्ला रहे की, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, सोनिया गाँधी जिंदाबाद, सोनिया गाँधी जिंदाबाद, महात्मा जी अन्याय दो ! नेता लगातार कोशिश करता है हिलता हिलता माचिस से तीली को निकल कर आग लगाने की लेकिन माचिस जलती नहीं है ! फिर भी पीछे से एक युवक आता है बिना नेता के जले कम्बल डालने लगता है जबकि पुलिस उसे पकड़े होती है ! ऐसे नौटंकी नेताओं को आप वोट देते है ?  



केंद्र की योजनाएं गरीबों के लिए बनी वरदान


संदर्भ

[1] राजस्थान के बारां में रेप की घटना खुद सुने  

[2] कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल गाँधी ने चीन पर दिया बयान  

[3] उस समय के एयरचीएफ़ मार्शल का बयान 

Post Top Ad

Your Ad Spot