Lalu Yadav Doing 'Horse Trading' From Jail
लालू यादव दे रहे मंत्री पद, खरीदना चाहते नेता
दिनांक 25 Nov 2020, बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री ‘सुशील मोदी’ ने आरजेडी के ‘लालू प्रसाद यादव’ पर एक ऑडियो टेप जारी किया है जिसमे जेल से ‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन’ के अध्यक्ष ‘लालू प्रसाद यादव’ ने एनडीए के एक नेता को फोन मिलाकर उनको मंत्री पद देने का प्रलोभन और विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में शामिल ना होने के लिए कह रहे है ! ‘लालू प्रसाद यादव’ चारा घोटाले में राँची की जेल में सजा काट रहे है ! ‘सुशील मोदी’ ने ट्विट में लिखा कि “लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत, लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए” ! [1]
लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 25, 2020
लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए। pic.twitter.com/LS9968q7pl
उसी के एक दिन पहले रात करीब नौ बजे, ‘सुशील मोदी’ ने एक ट्विट करते हुए लिखा कि “लालू प्रसाद यादव ने रांची से एनडीए के विधायको को 8051216302 मोबाइल नम्बर से फोन कर उन्हें मंत्री पद का लालच दे रहे है, जब मैंने उस नंबर पर फोन किया तो स्वयं लालू यादव ने फोन उठाया, मैंने उनसे कहा इस तरह की गन्दी हरकते जेल से मत कीजिये, इसमे आप कामयाब नहीं होंगे” ! [2]
Lalu Yadav making telephone call (8051216302) from Ranchi to NDA MLAs & promising ministerial berths. When I telephoned, Lalu directly picked up.I said don’t do these dirty tricks from jail, you will not succeed. @News18Bihar @ABPNews @ANI @ZeeBiharNews
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 24, 2020
एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ! इस नंबर को जब ‘ट्रू कालर’ में जाँचा गया तो किसी ‘इरफ़ान लालू यादव’ के नाम लिखकर आ रहा है जिसका मतलब यह भी हो सकता वो नम्बर लालू के क़रीबी इरफ़ान का है ! इस रिकार्डिंग पर जेल के ऊपर सवालिया निशान उठते है कि कैसे जेल में लालू प्रसाद यादव को फोन मिला ! इसकी भी जांच होनी चाहिए !
संदर्भ