खुलासा : लालू यादव जेल से कर रहे एनडीए नेताओं की खरीद फरोख्त ! सवाल उठ रहे जेल में कैसे मिला फोन ? - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Nov 25, 2020

खुलासा : लालू यादव जेल से कर रहे एनडीए नेताओं की खरीद फरोख्त ! सवाल उठ रहे जेल में कैसे मिला फोन ?

Lalu Yadav Doing 'Horse Trading' From Jail

Lalu Prasad Yadav Doing Horse Trading From Jail

लालू यादव दे रहे मंत्री पद, खरीदना चाहते नेता

दिनांक 25 Nov 2020, बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री ‘सुशील मोदीने आरजेडी के ‘लालू प्रसाद यादव’ पर एक ऑडियो टेप जारी किया है जिसमे जेल से ‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन’ के अध्यक्ष ‘लालू प्रसाद यादव’ ने एनडीए के एक नेता को फोन मिलाकर उनको मंत्री पद देने का प्रलोभन और विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में शामिल ना होने के लिए कह रहे है ! ‘लालू प्रसाद यादव’ चारा घोटाले में राँची की जेल में सजा काट रहे है ! ‘सुशील मोदी’ ने ट्विट में लिखा कि “लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत, लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए” ! [1]


उसी के एक दिन पहले रात करीब नौ बजे, ‘सुशील मोदी’ ने एक ट्विट करते हुए लिखा कि “लालू प्रसाद यादव ने रांची से एनडीए के विधायको को 8051216302 मोबाइल नम्बर से फोन कर उन्हें मंत्री पद का लालच दे रहे है, जब मैंने उस नंबर पर फोन किया तो स्वयं लालू यादव ने फोन उठाया, मैंने उनसे कहा इस तरह की गन्दी हरकते जेल से मत कीजिये, इसमे आप कामयाब नहीं होंगे” ! [2] 


एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ! इस नंबर को जब ‘ट्रू कालर’ में जाँचा गया तो किसी ‘इरफ़ान लालू यादव’ के नाम लिखकर आ रहा है जिसका मतलब यह भी हो सकता वो नम्बर लालू के क़रीबी इरफ़ान का है ! इस रिकार्डिंग पर जेल के ऊपर सवालिया निशान उठते है कि कैसे जेल में लालू प्रसाद यादव को फोन मिला ! इसकी भी जांच होनी चाहिए !  

Lalu PRasad Yadav Got Inside Jail, Doing Horse Trading For PArty

संदर्भ

[1] लालू कर रहे जेल से फोन  

[2] लालू का किस नम्बर से आया फोन  

Post Top Ad

Your Ad Spot