AltNews A Fraud FactChecker.
'अल्ट न्यूज़' एक फ्रॉड फेक्ट चैकर
दिनांक 23 Nov 2020 को फेक्ट चेक करने वाली एक साईट ‘अल्टन्यूज’ के सह-संस्थापक ‘प्रतीक सिन्हा’ ने ट्विट के माध्यम से या तो जानबूझकर झूठ फ़ैलाने की कोशिश या तो उसे उसकी जानकारी ही नहीं जिसका फेक्ट चेक कर रहा है ! असल में कुछ दिन पहले ही एक ट्विट्टर अकाउंट ‘TrueIndology’ ने सनातन संस्कृति के बारे में जानकारी देता जिसमे पुरानी बुक के आधार पर एक जानकारी साझा की जिसमे एक हिंदू सन्यासी "जो बर्फ में बैठा” की तस्वीर है !
इस फर्जी फेक्ट चेकर का भांडाफोड करते हुए ओपइंडिया ने सारी पोल खोल डाली जिसमे फेक्ट चेकर ‘प्रतीक सिन्हा’ ने इन्स्टाग्राम ‘trueindologyorg’ की फोटो का फेक्ट चेक कर ट्विट्टर ‘TrueIndology’ बताकर को फ्रॉड बता डाला साथ में गूगल के माध्यम से एक और दावा किया कि ‘TrueIndology’ द्वारा बताये गए ‘सन्यासी जो अत्यधिक बर्फ बैठे थे’ को झूठा घोषित कर दिया जिसमे फर्जी फेक्ट चेकर ने GETTY IMAGE का सहारा लिया !
असल में फेक्ट चेकर ने उस फोटो में बर्फ को लेकर झूठ बोला जिसमे गूगल या गेट्टी में मौजूद एडिटेड फोटो को सहारा लिया गया जबकि फेक्ट चेकर सिन्हा ने ना कोई किताब पढ़ी गई ना ही भूत की जानकारी ली गई ! कई यूज़र और ‘TrueIndology’ ने भी उसका भांडाफोड किया जिसमे उसने बुक ‘Kashmir : Its New Silk Industry’ को शेयर किया जो सर ‘थोमस वार्दले’ ने सन 1904 में लिखी थी ! जिस फोटो को शेयर किया जा रहा था वो उस किताब में मौजूद है जिसमे साफ़ साफ़ बर्फ के बारे में लिखा है ! [1][2]
![]() |
Part of a book 'A Kashmir : Its New Silk Industry' |
(1/2)Hello Fraud Sinha,
— saurabh (@sidsrbh) November 24, 2020
Please read books rather than reverse Google search. The image by Trueindology is from the book titled "Kashmir: Its New Silk Industry". It was written by Sir Thomas Wardle and published in 1904. Screenshots Attached pic.twitter.com/2W6S35jqwN
@TIinExile has exposed fraudster Pratik Sinha in his reply on Facebook.
— Mili../ @weandourclicks (@weandourclicks) November 24, 2020
Laughable at the kind of "fact check" this Pratik guy does. Just because a image sharing site didn't mention snow the sadhu is not sitting on snow?? @_Ashwatthama_ pic.twitter.com/7UGIqVq8p6
Sach me .......... ka fact checker ho tum log..... pic.twitter.com/Qkvyk2Jcqf
— Fun De (@FunDeOfLife) November 24, 2020
संदर्भ
[1] अल्ट न्यूज ने झूठा फेक्ट चेकर