कांग्रेस सुरजेवाला ने फिर अपने काम को दूसरे का बताकर फैलाया झूठ, राजीव बजाज ने राजनीतिक बयान क्यूँ दिए थे ! - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Nov 4, 2020

कांग्रेस सुरजेवाला ने फिर अपने काम को दूसरे का बताकर फैलाया झूठ, राजीव बजाज ने राजनीतिक बयान क्यूँ दिए थे !

Rahul Bajaj & congress Fake Information Peddlers

Rahul And Rajiv Bajaj With Sam Pitroda And Rahul Gandhi

केस 1: कांग्रेसी नेता सुरजेवाला ने मक्का आयात पर झूठ फैलाया

दिनांक 03 Nov 2020 को कांग्रेस के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता ‘रणदीप सिंह सुरजेवाला’ ने एक ट्विट करके दावा करते हुए लिखा कि भाजपा (मोदी) सरकार ने मक्का किसानों के साथ दगाबाजी करते हुए दिनांक 23 Jun को देश में मक्का आयात पर इम्पोर्ट ड्यूटी को 50% से 15% कर घटा दिया गया और 5 लाख मीट्रिक टन सस्ता मक्का विदेश से मांगने की अनुमति क्यूँ दी

असल में जो दावे कांग्रेस के नेताओ की तरफ से किये जा रहे वो सिर्फ और सिर्फ झूठ आधारित है क्युकी आयात कोटा और मक्का सहित कई उत्पादों के लिए टैरिफ ‘विश्व व्यापर संगठन’ के मानदंड के अनुसार तय किये जाते है जिसको कांग्रेस ने ‘विश्व व्यापार संगठन’ के साथ Jan 1995 को हस्ताक्षर किये थे जिसमे कांग्रेस ने ‘डब्लूटीओ’ के व्यापार और टैरिफ नीतियों को भारत की मक्का, दूध पाउडर और खाद्य तेलों के लिए ‘टैरिफ-दर कोटा’ की अनुमति दी थी ! भारत में कीमत देश में एक बम्पर उत्पादन के कारण आयात से कम है ! [1]


कांग्रेस के पहला झूठ, अपने किये काम दूसरे पर डालना : मोदी सरकार ऐसा कर रही जबकि खुद की सरकार ने 1995 में इजाज़त दी ! कांग्रेस का दूसरा झूठ, मोदी सरकार तय कर रही नीति : कांग्रेस ने खुद डब्लूटीओ के हस्ताक्षर कर तय करने की डब्लूटीओ को ताकत दी ! 




केस 2: राजीव बजाज ने भी राजनीतिक से प्रेरित झूठ बोला

दिनांक 26 Oct 2020 को बजाज ऑटो के प्रबंध निर्देशक ‘राजीव बजाज’ ने कहा था कि ऑटोमोबाइल उद्योग के भविष्य को लेकर निराशावादी सोच को लेकर उन्हें इस वित्त वर्ष कि दूसरी तिमाही से कोई उम्मीद नहीं साथ में उन्होंने लगत में वृद्धि (टैक्स) को भी एक कारण बताया था ! इसके साथ साथ उन्होंने त्योहारों कि मांग पर भी संदेह जताया था ! इनके इस बयान से ऑटो कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत से ज्यादा कि गिरावट आई थी जबकि अन्य ऑटो कंपनियों ने नकारात्मक बयान नहीं देते है क्युकी इससे कंपनियों के शेयर कि कीमत पर असर डालती है !

जबकि दिनांक 01 Nov 2020 को हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से अक्टूबर की बिक्री की जानकारी दी गई जिसमे हीरो मोटरसाइकिल और स्कूटरो की बिक्री पिछले साल के अक्टूबर से 35% का उछाल आया है वहीँ बजाज की घरेलू बिक्री में 11% और विदेशी निर्यात में 29% का उछाल आया है ! टीवीएस की घरेलू बिक्री में 19% और विदेशी निर्यात में 33% का उछाल आया है ! महामारी के बाद पिछले तीन महीने में जीएसटी संग्रह में 10% की वृद्धि हुई जो अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ के पास पहुँच चुकी है ! मारुती ने भी हर समय से सबसे अधिक कारें 1.63 लाख बेचीं है ! एग्रीकल्चर सेक्टर भी पहले ही ग्रोथ दिखा रहा था ! 

तो ऐसा क्या जो राजीव बजाज को सरकार के खिलाफ बोलने को मजबूर करता है ! इसके लिए आपको इनकी पुरानी राजनीतिक पहलू देखने होंगे ! असल में राहुल बजाज को कांग्रेस के ज़माने में भारत की मार्केट पर एकाधिकार था जो अब कम हो रहा है और साथ में हीरो और टीवीएस से कड़ी टक्कर भी मिल रही है ! कांग्रेस सरकार के समय बजाज परिवार को ‘घोर पूंजीवाद’ का फायदा मिला था साथ में कई मौके पर खुले मंच से गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मोदी सरकार की आलोचना करते दिखाई दिए ! कांग्रेस के साथ क़रीबी संबंध किस हद तक इस बात से पता लगाया जा सकता की ‘राहुल बजाज’ को वो नाम ‘जवाहरलाल नेहरु’ ने दिया था ! एक ऑटो कंपनी के मालिक ने अमित शाह से शाध्वी प्रज्ञा को लेकर सवाल कर दिया था जो एक ऑटो कंपनी से कोई लेना देना नहीं था ! [2] राजीव बजाज का बयान सिर्फ जनता को बरगलाने और कांग्रेस को राजनीतिक फायदे के लिए था


संदर्भ

[1] कांग्रेस का मक्के पर झूठ 

[2] राजीव बजाज के कांग्रेस से पुराने रिश्ते 

Post Top Ad

Your Ad Spot