Aap Kejriwal Using Hawal Money In His NGO or Party
![]() |
2 Fake Aap Party's Donators Arrested In Delhi |
आप पार्टी मे फर्जी चंदा फर्जी कंपनी द्वारा
दिनांक 21 Aug 2020 को दिल्ली पुलिस ने शेल कंपनियों के जरिये आम आदमी पार्टी को पैसा हस्तांतरित करने के आरोप मे दो कारोबारियों (एक मुकेश कुमार और दूसरा सुधांशु बंसल) को गिरफ्तार किया है ! दोनों व्यक्ति ने डीआईएन (निर्देशक पहचान संख्या इससे कंपनी के निर्देशों की पहचान होती है ) खरीदने के लिए फर्जी दस्तावेजों और तस्वीरों का उपयोग करने, मनी लांड्रिंग और अन्य अवैध गतिविधियों के लिए फर्मो का उपयोग करने का आरोप है ! [२]
![]() |
Both Frauders Arrested Who Funded Aap Party |
Aap's Student Morcha Opened Kejriwal's Fraud in Press Meeting. |
सुधांशु बंसल पर पहला आरोप दिनांक 03 Feb 2015 मे आप पार्टी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगे थे ! आप के वालेंटियर एक्शन मंच (AVAM) द्वारा एक प्रेस मे दावा किया गया था की चार दान फर्जी है ! दिनांक 05 Apr 2014 को 12 बजे एक ही समय मे 50 लाख रु के चार लेन-देन किया गया ! उस समय यह भी दावा किया गया ‘इन सभी कंपनी के फर्जी पते के साथ बिना व्यवसाय के पैसा भेज रही थी’ ! [3]
![]() |
Paper And Aap Website Shows - Hawala Funder Of Aap (Photo Credit : SureshNakhua) |
उस केजरीवाल पार्टी ने एक मुकेश को आगे लाकर खड़ा किया था ! कपिल मिश्रा ने तभी कहा था मै केजरीवाल को चुनौती देता हूँ आय कर विभाग को यह बताये की दान मुकेश कुमार से प्राप्त किया गया था ! वह आदमी पैसे कैसे दे सकता है जबकि मुकेश कुमार की कंपनी वेट डिफाल्टर है ! दिल्ली सरकार को वेट भुक्तान के बजाय आप पार्टी को चंदा दिया ! मुकेश ने केवल दो चेक पर हस्ताक्षर किये थे जो एक करोड़ होता तो एक करोड़ कहाँ से आया ! केजरीवाल अपने भ्रष्ट आचरण के सबूत देने के बावजूद मुझे चुप करा रहे है ! मैन पिछले रविवार को सबूत दिए थे और एक हफ्ता हो गया लेकिन आप पार्टी इसपर चुप क्यों है ! यहाँ तक लेटर हेड भी फर्जी थे ! [2]
![]() |
Dt 19 May 2017 In Big charge, Kapil Mishra says Kejriwal linked to Hawala traders (Photo Credit : India TV) |
कपिल मिश्रा का दावा सही
कपिल मिश्रा ने दिनांक 19 May 2017 को आप प्रमुख केजरीवाल पर हवाला घोटाला या मनी लांड्रिंग का आरोप लगाया था ! केजरीवाल दिल्ली के एक फर्जी व्यवसायी मुकेश कुमार से आप पार्टी मे 2 करोड़ रु दान लिए थे ! मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया था की काली फंड को सफ़ेद फंड बनाने मे केजरीवाल एक किंगपिन है ! मिश्रा ने चार दिन पहले ही बताया था की 50 लाख रु की चार चेक आप पार्टी के एकाउंटेंट मे हस्तांतरित की गई है वो भी शेल कंपनी के जरिये ! कपिल मिश्रा उस समय आप पार्टी से निकाले जा चुके थे और साथ मे उन्हीं ने दिनांक 17 Aug 2019 करीब दो साल बाद बीजेपी मे शामिल हुए थे ! [1]
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आप नेताओं की पोल खोली !
आप पार्टी केजरीवाल के पुरे कारनामे पहले भी पोल खोली जा चुकी है ! अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़े
संदर्भ
[1] कपिल मिश्रा का तीन पहले का दावा
[2] केजरीवाल को दान करने वाले गुर्गे पकड़े गए
[3] केजरीवाल की स्टूडेंट अवाम मोर्चा ने खोली थी पोल