<b>रक्षा : टाटा मोटर थाईलैंड को 600 ट्रक, सरकार ब्रह्मोस को बेचने की भी तैयारी</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Aug 27, 2020

रक्षा : टाटा मोटर थाईलैंड को 600 ट्रक, सरकार ब्रह्मोस को बेचने की भी तैयारी

 Tata exports Trucks To Thai Army, Government ready to sell Brahmos.


Tata Motar Exporting Trucks To Thailand, Bharat Ready To Sell Brahmos
Tata Motar Exporting Trucks To Thailand, Bharat Ready To Sell Brahmos


केस १ : टाटा मोटर ने निर्यात करेगा टाटा ट्रक, डील पक्की

दिनांक 25 Aug 2020 को थाईलैंड के राजदूत ने अपने ट्विटर एकाउंटेंट से जानकारी देते हुए कहा की “आत्मनिर्भर भारत: रॉयल आर्मी सेना 600 से अधिक टाटा एलपीटीए सैन्य ट्रकों की अपनी ख़रीद को पूरा करने की प्रक्रिया मे है ! वे बीहड़ है और संभालने मे आसान ! उद्देश्य के लिए सही ! राष्ट्र की सेवा के लिए फिट !” [1]


Tata Group dealing with Thailand For 600 Trucks.
Tata Group dealing with Thailand For 600 Trucks.
(Photo Credit : Thailand Ambassador)

असल मे टाटा द्वारा बनाये गए ये ट्रक ‘एलपीटीए 715 4x4’ है इसमे कुछ बदलाव हो सकते है ! टाटा मोटर ने भारतीय सेना. नौसेना, वायुसेना और विभिन्न अर्धसैनिक बलों के लिए गतिशीलता समाधान के लिए आपूर्ति की है, कंपनी ने सार्क, आसियान, अफ्रीका देशों और यूएन के शांति मिशन सेना के लिए भी विशेष रक्षा वाहनों की अपनी श्रृंखला को निर्यात भी किया है ! इसके साथ ही भारत के लोगो का टाटा ग्रुप के साथ दिली रिश्ता भी जुड़ा है जोकि पूरा भारत टाटा ग्रुप पूरा विश्वास करता है ! टाटा ग्रुप इसी साल ‘एलपीटीए 5252 12 x 12’ ट्रकों को विकसित किया जो टाटा प्राईम के एक संस्करण है ! टाटा मोटर और भी उत्पादों मे बुलेट-प्रूफ वाहन, बख्तरबंद बसे, खदान संरक्षित वाहन, मोबाइल अस्पताल और मानव रहित यूएवी भी शामिल है


टाटा मोटर ग्रुप ने कल ही कहा है ग्रुप अपने समेकित ऋण को तीन साल मे ज़ीरो कर देंगे जो की अभी 48000 करोड़ रु है ! टाटा के शेयर मे भी 5 % का वृद्धि दिखाई दी है ! निवेशक का कंपनी के ऊपर भरोसा कायम है ! [2]



In 2018, Brahmos At Dubai Aerospace
In 2018, Brahmos At Dubai Aerospace
(Photo Credit : Financial Times)


केस २ : भारत ब्रह्मोस को मित्र देश (चीन विरोधी) को बेचने को तैयार

दिनांक 25 Aug 2020 को एक विश्वसनीय न्यूज़ के रिपोर्ट से पता चला है की भारत का रक्षा मंत्रालय ने एक विशेष सैन्य वस्तुओ की एक सूची तैयार कर रहा है जिसमे मित्र देशों को बेचा जा सकता है जिसमे ब्रह्मोस मिसाइल शामिल है ! ऐसा बताया गया की ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस’ ब्रह्मोस मिसाइल की भारतीय सशस्त्र बलों की पूर्ति करने के बाद तीसरे मित्र देशों को बेचने की तैयारी कर रहा है ! [3]


तीसरे देश जो की भारत के दोस्त और चीन के दुश्मन मे शामिल है उन्हें निर्यात करने की तैयार है ! इस मिसाइल को दक्षिण अमेरिका से लेकर आसियान देशों के साथ पूर्वी यूरोपीय देशों (उदाहरण के रूप मे वियतनाम, इंडोनेसिया, मलेशिया, थाईलेंड, दक्षिण कोरिया, युएइ) का भी ध्यान आकर्षित कर चुका है और वे इसे खरीदने के इच्छुक है ! ऐसी न्यूज़ पहले आई थी लेकिन तब सरकार ने अपनी विदेश नीति के तहत नहीं बेच रही थी लेकिन अब सरकार भी तैयारी कर रही ठीक वैसे जैसे चीन हमारे दुश्मन पाकिस्तान को हथियार देता है और अब हम उनके दुश्मन को हथियार बचेंगे


ब्रह्मोस एयरोस्पेस को रूस (एनपीओएम) और भारत (डीआरडीओ) के द्वारा संयुक्त स्थापना थी ! इसका नाम दो शब्दों से बना है जिसमे ब्रह्म को भारतीय नदी ‘ब्रम्हपुत्र’ से लिया गया है और ‘मास’ को रूस की मॉस्को शहर के नाम पर है ! यह दुनिया कुछ घातक मिसाइल मे सबसे ऊपर गिनी जाती है वो भी तीनों जगह से तेज़ मार करने वाली जो हवा से हवा, पानी से ज़मीन और ज़मीन से हवा मार करने वाली है ! [4]


नजरिया से बदलाव
जो ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है, उसी का नज़रिया सही है। इससे वह इच्छित फल की प्राप्ति कर सकता है।


संदर्भ

[1] थाईलैंड राजदूत का ट्वीट 

[2] ऋण को जीरो करने का लक्ष्य 

[3] फिनेंसिअल एक्सप्रेस की रिपोर्ट 

[4] ब्रह्मोस के जानकारी 


Post Top Ad

Your Ad Spot