Yogi Government have a guts to do Kurki (Attachment) and Demolish
![]() |
उल्टा : 2017 मे मुख़्तार दोबारा बसपा मे और सीधा : अगस्त 2015 मे एक रैली मे अतीक अहमद मुलायम और अखिलेश के साथ मंच पर |
केस १ : लखनऊ बदमाश मुख़्तार अंसारी की अवैध संपत्तियां ध्वस्त
दिनांक 27 Aug 2020 को बहुजन समाज पार्टी के माफ़िया डान मुख़्तार अंसारी की डालीबाग कालोनी, लखनऊ मे दो अवैध संपत्ति को जमिदोश कर दिया गया है जो लगभग 10000 वर्ग फुट क्षेत्रफल मे बनी और उसने ये शत्रु जमीने को फर्जी तरीके से अपने लड़के ‘अब्बास अंसारी’ और ‘उमर अंसारी’ के नाम करा दी थी जो बिना नक़्शे के खड़ी की गई थी ! अंसारी सन 2019 से पंजाब की रोपड़ जेल मे बंद है ! मामले के संबंध मे एक प्राथमिकता दर्ज की जाने के बाद प्रशासन ने अपनी करवाई करते हुए अवैध संपत्तियो को गिरा दिया है ! लखनऊ प्रशासन ने बताया की ‘जिन अधिकारियो के समय अवैध निर्माण हुए थे उनपर करवाई की जायेगी !” [1]
Lucknow Police Demolished Ansari's Illegal House |
मुख़्तार अंसारी बसपा से मऊ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ता था और सन 2009 मे बीजेपी नेता कृष्णानन्द राय की हत्या करवा दी जिसमे उसके गुर्गे शार्पशूटर राकेश और हनुमान पांडे को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था ! अब की योगी सरकार ने इस दबंग अपराधी अंसारी के सारे गिरोह और गैर क़ानूनी कामों पर खात्मा करने की सोच ली है ! पिछले महीने ही मुख़्तार अंसारी गैंग के लोगो की संपत्ति ज़ब्त की थी ! [2]
Lucknow and Prayagraj Police done kurki or demolish of Ansari's Illegal House.![]() |
Up Police Done Kurki Of Atiq Ahmad (Photo Credit : Prayagraj Police) |
केस २ : प्रयागराज पुलिस ने बदमाश अतीक अहमद संपत्ति की कुर्क
दिनांक 27 Aug 2020 को प्रयागराज पुलिस ने बदमाश और भू माफ़िया अतीक अहमद की संपत्ति को कुर्क कर दिया ! एक दिन पहले थाना केंट से बदमाश और भू माफ़िया अतीक अहमद की संपत्ति को कुर्क (जब्तीकरण) का आदेश दिया गया था ! यह संपत्ति ‘खुल्दाबाद’ स्थित ‘चकिया’ महोल्ले मे स्थित 2 मकान जिसकी बाजार मे कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये होगी, ‘धूमनगंज’ स्थित 2 मकान जिसकी बाजार मे कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये होगी और ‘सिविल लाइन’ स्थित एक मकान जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रु होगी, इन सभी पांच मकानों को कुर्क (जब्तीकरण) की कार्यवाही की गई ! बाकी संपत्ति की जाँच चल रही ! [3] दिनांक 14 Aug 2020 को भी यूपी पुलिस ने प्रयागराज मे इसकी सात संपत्ति को कुर्क किया अब तक यूपी पुलिस ने 20 संपत्ति को कुर्क कर चुकी थी और साथ ही अतीक के गुर्गो के शस्त्र लाइसेंस निलंबित भी किये गए थे ! [5]
बदमाश और भू माफ़िया अतीक अहमद ने 17 साल की उम्र मे हत्या करना शुरू कर दिया पूर्वांचल मे सरकारी ठेकेदारी, कानन, हत्या, अपहरण, जबरन वसूली मामलो मे कई जुर्म मे इसका नाम था ! यूपी मे अतीक के ऊपर 44 मामले दर्ज है ! कानपुर मे इसके खिलाफ पंच मामले थे ! बाद मे इसने समाजवादी पार्टी मे सन 1996 से पार्टी के साथ रहा जिसके बाद वह समाजवादी पार्टी से दबंगई से सांसद और विधायक दोनों बन चुका था ! सन 2007 से मायावती के राज मे अतीक अहमद भूमि गत हो गया था ! इसपर बसपा नेता राजू पाल की हत्या का आरोप है ! मायावती के डर से दिल्ली मे आत्मसमर्पण कर दिया था ! आज के समय अतीक अहमद गुजरात की जेल मे है ! [4]
तनाव से मुक्ति
प्रकृति के विपरीत कर्म करने से मनुष्य तनाव युक्त होता है। यही तनाव मनुष्य के विनाश का कारण बनता है। केवल धर्म और कर्म मार्ग पर ही तनाव से मुक्ति मिल सकती है।
संदर्भ
[1] बसपा मुख़्तार अंसारी का अवैध संपत्ति ध्वस्त
[2] अंसारी गिरोह की संपत्ति जब्त