<b>धोखा : यूपी पुलिस ने प्रियंका गाँधी की जानकारी की पोल खोली, आगरा नेता मांग रही महिनेदारी</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Aug 26, 2020

धोखा : यूपी पुलिस ने प्रियंका गाँधी की जानकारी की पोल खोली, आगरा नेता मांग रही महिनेदारी

 UP police respond to Priyanka Gandhi  to bust her motivated lies, 



Priyanka Gandhi Double Game Busted
Priyanka Gandhi Double Game Busted

केस १ : यूपी पुलिस ने दिया जवाब प्रियंका गाँधी के झूठ का

दिनांक 25 Aug 2020 को प्रियंका गाँधी वाड्रा ने उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ हमला करते हुए और पिछले दो दिन की आपराधिक घटनाओं की एक सूची के साथ ट्वीट किया जिसमे लिखा की “यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है। प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम् ! ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है। यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है।“ [1] 


Priyanka Gandhi Tweet Photo Of All Crime including family crime.
Priyanka Gandhi Tweet Photo Of All Crime including family crime.

जैसे ही यूपी पुलिस को जानकारी हुई तब यूपी पुलिस ने प्रियंका गाँधी के ट्वीट को टेग करते हुए उस भ्रम का जवाब कम से कम 14 पुलिस थानों ने दिया ! जिसमे थानों ने उन घटनाओं पर हुई करवाई और घटना की सच्चाई के साथ जवाब दे दिया और एक राय भी दी पहले घटनाओं का कारण जानना जरूरी है ! प्रियंका गाँधी ने घरेलू समस्या भी अपराध मे डालकर यूपी मे कानून को बदनाम करने की भरपूर कोशिश कर रही थी ! चलो देखते है क्या किसने कहा लेकिन पुरे थानों द्वारा जवाब को नहीं दिखा सकता क्यों आर्टिकल बड़ा हो जायेगा ! अगर पूरा जानना हो तो संदर्भ [8] पढ़े !


यूपी पुलिस के अपने ट्विट्टर पर जवाब मे एक करवाई की गई फोटो लिस्ट के साथ लिखा की “उत्तरप्रदेश में रविवार एवं सोमवार को उल्लिखित घटनाओं के संदर्भ में #UPPolice की कार्यवाही एवं घटना के कारणों को भी जानना जरूरी है। यह भी ध्यान रखना आवश्यक है कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या के दृष्टिकोण से देश का सबसे बड़ा राज्य है एवं यहां लगभग 24 करोड़ की आबादी निवास करती है।“ [2]


Up Police Twitter Account Busted Priyanka Gandhi's False Information
Up Police Twitter Account Busted Priyanka Gandhi's False Information

मिज्रापुर पुलिस का ट्विट्टर पर जवाब की “इस संबंध में थाना चुनार पर अभियोग धारा 363 भा0द0वि0 पंजीकृत है, पीडिता पुलिस द्वारा बरामद की जा चुकी है, पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है, विवेचना प्रचलित है।“ [3] 


वाराणसी पुलिस का ट्विट्टर पर जवाब की “उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में जनपद मिर्जापुर थाना चुनार में अभियोग पंजीकृत है अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना चुनार जनपद मिर्जापुर द्वारा की जा रही है।“ [4] 


फतेहपुर पुलिस ने ट्विट्टर पर जवाब की “जनपद फतेहपुर के थाना हुसैनगंज क्षेत्रान्तर्गत हुई घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। संदिग्ध आरोपो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।“ [5]


कौशाम्बी पुलिस का ट्विट्टर पर जवाब की “जनपद कौशाम्बी के  थाना मंझनपुर अंतर्गत आजाद नगर में आपसी पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना स्थानीय में अभियोग पंजीकृत कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।“ [6] 


प्रयागराज पुलिस का ट्विट्टर पर जवाब की “दिनांक 22 Aug 2020 की रात जीतेन्द्र कुमार तथा छोटू पुत्रगण रमेश कुमार के बीच घर मे खाना खाने के दौरान आपस मे काफी विवाद हुआ इसमे छोटू द्वारा अपने बड़े भाई जीतेन्द्र कुमार को ईट से मारकर गंभीर चोट पहुँचाई जिसकी वजह से जीतेन्द्र की मृत्यु हो गई जिसके कारण छोटू को काफी आत्मग्लानि हुई और उसने घर से थोड़ी दूर पर स्थित रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया !...” [7] 



Agra Congress Leader Manoj Dixit Asking Money Openly
Left : Agra Congress Leader Manoj Dixit, Right : Manoj With Priyanka Gandhi WAdra

केस २ : आगरा की कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित मांग रही महिनेदारी

दिनांक 23 Aug 2020 को आगरा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष मनोज दीक्षित का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे एक मीडिएटर टोरांट कंपनी और मनोज दीक्षित के बीच समझौता कराने के लिए बात चल रही है ! मनोज दीक्षित से वो व्यक्ति कह रहा की आपको नेतागिरी करनी है और टोरांट को भी कंपनी चलानी है ! आपका कहना है कि 5 लाख आप को दिल वां दें,  हां बिल्कुल और तीन लाख मंथली,  हां बिल्कुल, मैं आपकी बात रखूंगा, मैं शाहिद अहमद भाई को दो से तीन दिन में बता दूँगा ! अब दोनों को इस्तीफ़ा देना पड़ा जो सिर्फ एक दिखावा है ! [9]


कांग्रेस आगरा नेता मनोज दीक्षित और साथ मे दलाल

सच्चाई : पहले करो धरना, प्रदर्शन फिर मांगो महिनेदारी, जनता तो चुतिया है, यही है कांग्रेस की होशियारी !


आपको याद होगा दिनांक 23 July 2020 को कांग्रेस के नेताओ ने बिजली बिल माफ़ करने के लिए लाकडाउन मे प्रदर्शन किये थे सारे नियम ताक पर रखकर ! जिसको लेकर यूपी पुलिस ने उन्हें (9 लोगो) गिरफ्तार कर लिया था ! उस समय की जिला मजिस्ट्रेट प्रीति सिंह ने जमानत देदी थी ! [10]


आत्म मंथन करना चाहिए
व्यक्ति को आत्म मंथन करना चाहिए। आत्म ज्ञान की तलवार से व्यक्ति अपने अंदर के अज्ञान को काट सकता है। जिससे उत्कर्ष की ओर प्राप्त होता है।


संदर्भ

[1] प्रियंका गाँधी का पिछले दो दिन का अपराधिक घटनाओ पर ट्वीट 

[2] यूपी पुलिस ने खोलदी पोल 

[3] मिर्जापुर पुलिस का जवाब  

[4] वाराणसी पुलिस का जवाब 

[5] फतेहपुर पुलिस का जवाब  

[6] कौशाम्बी पुलिस का जवाब 

[7] प्रयागराज पुलिस का जवाब  

[8] यूपी पुलिस प्रियंका गाँधी की खोली पोल 

[9] वीडियो हुआ लीक कांग्रेस आगरा की जिला अध्यक्ष 

[10] बिजली के खिलाफ धरना प्रदर्शन और गिरफ्तार 



Post Top Ad

Your Ad Spot