Big Tight Double Slap To Congress By 3 Bench Supreme Court On PMCares Funds
![]() |
Prashant Bhushan Ngo, Dushyant Dave And Kapil Sibal Against Pm Cares Got Slapped From SC |
कांग्रेस और प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट से झटका
दिनांक 13 Jun 2020 को एक संस्था ‘सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लितिगेसन (CPIL)’ द्वारा सुप्रीम कोर्ट मे पीएमकेयर (PMCares) को लेकर एक पीआईएल (PIL) डाली गई ! [1] याचिका मे सुप्रीम कोर्ट से कहा की पीएम केयर फंड का पैसा ‘रास्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष’ मे धन हस्तांतरित किया जाने के लिए ! इस केस को तीन जजो (जज अशोक भूषण, संजय किशन कौल और एम आर शाह) की पीठ ने सुनवाई की ! केंद्र की तरफ से वकील तुषार मेहता ने पीएम केयर फंड के बारे मे जानकारी दी ! एनजीओ की तरफ से दुष्यंत दावे ने अपना पक्ष रखा और साथ मे अन्य पक्षकार की तरफ से कांग्रेस के वकील कपिल सिब्बल शामिल हुए !
एनजीओ के वकील दुष्यंत दावे ने कहा “सरकार ने बताया है कि पीएम केयर्स फंड का निजी ऑडिटर्स से ऑडिट कराया जायेगा।“ दवे ने इस कोष की वैधता पर सवाल उठाया और कहा कि “यह संविधान के साथ धोखा है।“
कपिल सिब्बल की तरफ से कहा गया की “सीएसआर योगदान के सारे लाभ पीएम केयर्स फंड को दिये जा रहे हैं ओर वे राज्य आपदा राहत कोष के लिये इंकार कर रहे हैं।“ [3]
![]() |
Supreme Court Dismissed PIL For PM Cares To NDRF |
निर्णय :
१- तीनो जजो द्वारा रिट (पीआईएल) को ख़ारिज कर दिया गया ! (पॉइंट नम्बर 75)
२- पीएम केयर का पैसा ‘एंडीआरएफ’ मे हस्तान्तरित करने से किया इनकार ! (पॉइंट नम्बर 74) [4]
नोट : इसमे पूरी डेटल तो नहीं शेयर कर सकता पूरा निर्णय पढ़ने के लिए नीचे निर्णय का लिंक है ! कभी सोचा है कपिल सिब्बल क्यों नहीं उठाते है कोर्ट के निर्णय पर सवाल क्युकी उन्हें पता है अगर उठाएंगे तो फंस जायेंगे !
![]() |
PartyAgreement Signing By Congress Leader Rahul Gandhi In The Presence Of Sonia Gandhi & Anand Sharma |
चीन, कांग्रेस और प्रशांत भूषण के रिश्ते
पीआईएल को दाखिल करने वाली एनजीओ ‘सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लितिगेसन’ है जिसको वकील प्रशांत भूषण चलाते है ! इस एनजीओ को स्व वीएम तारकुंडे, शांति भूषण और अन्य ने बनाया था ! [2] आपको याद होगा कुछ महीने पहले ही राजीव गाँधी फाउंडेशन मे चीन और एंडीआरएफ मे पैसा लिया गया था ! जिसपर कांग्रेस ने आजतक कोई सफाई नहीं दी ! कोर्ट अन्य वकील कपिल सिब्बल ने केंद्र से सवाल किये !
आपको याद होगा हाली मे प्रशांत भूषण ने कोर्ट के वकील होने के बावजूत कोर्ट पर अभद्र भाषा और गलत बयानबाजी का दोषी पाया है ! अगर प्रशांत भूषण को कोर्ट के निर्णय पर भरोषा नहीं तो वकालत छोडकर एनजीओ चलाये लेकिन वकील प्रशांत भूषण अगर निर्णय उनके पक्ष मे ना आये तो जजो को धमकी देना और उनकी निजी जिंदगी पर टिप्पणी करना अपना हक समझते है !
संदर्भ
[2] सेंटर फॉर पीआईएल की जानकारी
[3] कपिल सिब्बल और दुष्यंत दावे एक साथ