<b>राजनीती : कांग्रेस लगातार हिंदू त्यौहार और राम मंदिर पर झूठ बोलते जा रहे !</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Aug 12, 2020

राजनीती : कांग्रेस लगातार हिंदू त्यौहार और राम मंदिर पर झूठ बोलते जा रहे !

 How Congress Leaders Showing Fake Secularism & Making fool to Hindu.


Congress Leaders & Org Always Againts Hindu

धोखा 1 : शशि थरूर ने ईद पर बधाई और जन्माष्टमी पर ज्ञान

मुस्लिम के त्यौहार पर

  1. दिनांक 31 Jul 2020 = मुसलमानों को ईद-उल-अधा की शुभकामनाएँ !  [1]
  2. दिनांक 24 Apr 2020 = सभी मुसलमानों को इन चुनौतीपूर्ण समय मे रमज़ान २०२० की शुभकामनाएँ ! [2]
  3. दिनांक 10 Nov 2019 = सभी मुसलमानों को एक ईद मिलाद-उन-नवी की बधाई ! [3]

हिंदू के त्यौहार पर मुस्लिम की फोटो के साथ ज्ञान

  • दिनांक 11 Aug 2020 = "यशोदा का वही धर्म, जो उसके कान्हा की फरियाद है मंदिर-मस्जिद-गिरजा-गुरद्वारे ये सब उसके बाद है" #KrishnaJanmashtami2020 [4]

परिणाम – 

कांग्रेसी नेताओ ने हमेशा मुसलमानों को शुभकामनाएँ लेकिन हिन्दुओ के त्यौहार पर हिंदू-मुस्लिम एकता दिखाना और मस्जिद-गिरजा पर ज्ञान बाँटना साथ मे भगवान श्री कृष्णा (भगवान विष्णु अवतार) की फोटो की जगह मुसलमानों की फोटो लगाई जाती फिर कहते हम हिंदू के खिलाफ थोड़ी है ! अगर यही फोटो मुसलमानों के त्यौहार मे शेयर करे ना तो जान से मरने तक की धमकियॉ कहो मिल जिये !


नोट : ये वेबसाइट किसी धर्म के खिलाफ नहीं !



Youth Congress Again Circulating False News
Youth Congress Again Circulating False News
(Photo Credit : OpIndia)

धोखा 2 : यूथ कांग्रेस ने राम मंदिर पर ट्वीट डिलीट किया

दिनांक 04 Aug 2020 को कांग्रेस के दमन एंड ड्यू ने अपने आधिकारिक ट्विट्टर एकाउंटेंट से ट्वीट किया और कहा की “मंदिर की फीता काटने वाला कोई भी हो, विवादित स्थल का ताला तोड़कर उसे मंदिर घोषित करने वाला एक ही हिंदू शेर थे ! (राजीव गाँधी)


दिनांक 06 Aug 2020 को दिल्ली यूथ कांग्रेस ने एक ट्वीट किया साथ मे एक फोटो राजीव गाँधी लगाई और बताया की “ये है जन नायक जिन्होंने राम मंदिर का ताला खुलवाया और मंदिर का शिलान्यास करवाया था ! #RamMandir !” यूथ कांग्रेस ने फोटो पर लिखा की “फीता काटने वाला कोई भी हो राम मंदिर के ताले खुलवाने वाले राजीव गाँधी थे !” [5]


परिणाम –
हिन्दुओ के वोट बैंक को लुभाने के लिए तमाम फर्जी बातें करके, झूth बोले ! जबकि बाद मे सच्चाई आने के बाद ट्वीट को डिलीट कर दिया गया ! “राम सेतु” का सुप्रीम कोर्ट मे विरोध और भगवान राम को काल्पनिक बता चुके और सुप्रीम कोर्ट मे राम मंदिर के खिलाफ “मुस्लिम ला बोर्ड की तरफ से केस लड़ना, तारिक बढ़वाना कांग्रेस का ही काम था ! लेकिन कांग्रेस अब राम मंदिर का ताला सन 1985 मे राजीव गाँधी द्वारा खुलवाया बता रही ! जबकि बीजेपी खुलकर राम मंदिर के खिलाफ लोगो और संगठन को लताड लगाती रही और वही कांग्रेस ने हमेशा इन्ही मुस्लिम संगठन का खुले मंच से साथ दिया है चाहे दिल्ली दंगे (शाहीनबाग) हो या मस्जिद !

इसकी मुख्य चार वजह है जो ट्वीट करके ट्वीट डिलीट किया !

  1. कांग्रेस को मुस्लिम वोटरों के समर्थन का डर साताने लगा !
  2. ओवैसी जैसे सड़कचाप नेता ने भी कांग्रेस पर मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाया !
  3. हिन्दुओ की ताकत को तोड़ना ! 
  4. राम मंदिर का गेट कांग्रेस ने नहीं, एक तीसरी पार्टी के वकील यूसी पाण्डेय ने फ़ैज़ाबाद न्यायालय मे अपील करने के बाद डिस्टिक्ट जज के ऑर्डर पर दिनांक 01 Feb 1986 मे खोले गए थे ! [6]


कांग्रेस ने हाली मे बंगाल की फोटो को बिहार का बताया था और साथ मे एक नेता ने भगवान राम को काल्पनिक बताया ! अधिक जानकारी के लिए  

 

संदर्भ

[1] थरूर का पहला ट्वीट 

[2] थरूर का दूसरा ट्वीट 

[3] थरूर का तीसरा ट्वीट 

[4] थरूर का हिंदू त्यौहार पर ट्वीट का ज्ञान 

[5] यूथ कांग्रेस राम मंदिर का समर्थन और मुस्लिम का विरोध 

[6] डिस्टिक्ट जज के ऑर्डर पर राममंदिर का गेट खोला गया था 


Post Top Ad

Your Ad Spot