<b>झूठी खबर : आप नेता संजय सिंह ने फैलाई झूठी खबर और दलित नेता मौर्य ने किया बेनकाब</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Aug 11, 2020

झूठी खबर : आप नेता संजय सिंह ने फैलाई झूठी खबर और दलित नेता मौर्य ने किया बेनकाब

 How Fake News Pumped By AAP Sanjay Singh


Aap Leader Sanjay Singh Circulating False Statement Only For Vote Bank.
Aap Leader Sanjay Singh Circulating False Statement Only For Vote Bank.

आप संजय सिंह का झूठ दलित (हिन्दुओ) को तोड़ने के लिए

दिनांक 07 Aug 2020 को आप नेता संजय सिंह ने एक ट्वीट किया और लिखा की “आज मुझे एक दलित नेता ने फोन किया बोले भाई साहेब राष्ट्रपति दलित उन्हें नहीं बुलाया गया, उप-मुख्यमंत्री मौर्या उन्हें नहीं बुलाया गया ! ऐसा क्यों ? भाजपा दलितो को मंदिरों से बाहर क्यों रखना चाहती है ?" [1] 

Shri Ram JanmBhumi Trust Send Invitation To Dipty Cm Keshav PRasad Maurya
Shri Ram JanmBhumi Trust Send Invitation To Dipty Cm Keshav PRasad Maurya

दिनांक 08 Aug 2020 को दूसरा ट्वीट मे कहा की “मेरा बीजेपी से सीधा सवाल है – राष्ट्रपति जी को भूमि पूजन मे क्यों नहीं बुलाया गया? क्या इसलिए क्युकी वो दलित है? भाजपा इसका जवाब दे ! ANTI DALIT BJP” [2]


आप नेता केजरीवाल ने भी पहले चुनाव के समय राममंदिर के खिलाफ बोला था लेकिन सुप्रीमकोर्ट के निर्णय के बाद अपने आपको बुलाने की बात कर रहे थे ! अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे  

आप कहना चाहती क्या है ?

आप नेता संजय सिंह सीधे सीधे कहना चाहते है की बीजेपी दलित विरोधी है वो ऐसा क्यों कह रहे है ! जबकि सच्चाई इससे पूरी उलट है ! असल मे अपने देखा होगा उत्तरप्रदेश मे आप से लेकर कांग्रेस तक एक्टिव चल रहे है क्युकी अगले दो साल मे चुनाव होंगे और यूपी से ही केंद्र का रास्ता निकलता है ! सबको पार्टियों को सत्ता की भूख है ! दिल्ली, राजस्थान मे हो रहे हिन्दू (दलित शामिल) लड़कियों से बलात्कार, दंगे (यहाँ तक इसमे आप नेता संजय सिंह का नाम आया फोन पर बात) और आप नेता गोपाल राय की एसेंबली मे हिंदू का पलायन तक हो रहे उसपर बिलकुल चुप्पी साध ली है ! लेकिन अपने देखा होगा आप नेता संजय सिंह और कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका गाँधी सिर्फ यूपी की बात बहुत कर रही क्यों ? आप खुद सोचे ! दलित समाज (हिंदू) को तोड़ने की कोशिश करने से ही इनको विधानसभा मे कुछ सीटें मिलेगी ! आज के समय भी ये लोग झूठ पर झूठ बोलने की कोशिश कर रहे जबकि सोशल मीडिया सच्चाई खोल देती जैसे नीचे देखिये !


Dipty Cm Maurya & First Prasad To Dalit Mahavir

सच्चाई क्या है ?

  1. बीजेपी ने दलित को नहीं बुलाया : यूपी के उप-मुख्यमंत्री (दलित नेता) केशव कुमार मौर्या जी ने ही एक ट्वीट कर सारे झूठ को बेपर्दा कर दिया और जिसमे अपनी फोटो ( जो की भूमिपूजन के समय की ) के साथ लिखा की “मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के आशीर्वाद  से शिलान्यास के पवित्र अवसर पर उपस्थित रहने का सुअवसर मिला। राम नाम जीने वाले पूज्य श्री अशोक सिंहल के साथ करोड़ों  राम भक्तों के संकल्प को पूरा होते देखा! सियावर रामचंद्र की जय!” [3]
  2. बीजेपी ने नहीं बुलाया : आप नेताओ का दूसरा झूठ ये बीजेपी ने बुलाया जबकि किसको बुलाना किसको नहीं इसका पूरा हक “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट” को है ! यह ट्रस्ट का हक था किसको बुलाना था किसको नहीं ! 
  3. पहला प्रसाद दलित (हिंदू) को : आप नेता संजय सिंह एक झूठा इंसान है क्युकी “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट” ने पहला प्रसाद भी अयोध्या मे सुसाहटी कटरा महोल्ला के रहने वाले महावीर दलित (हिंदू) परिवार को दिया जो एक मजदुर है ! इस महावीर (दलित हिंदू) परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निजी आवास मिला है ! इस परिवार ने आशा जताई है की अब देश और प्रदेश मे जाति व धर्म का भेदभाव भी खत्म होगा ! [4] 


संदर्भ

[1] आप नेता संजय सिंह का फर्जी ट्वीट  

[2] आप नेता संजय का दूसरा ट्वीट 

[3] दलित नेता केशव मौर्या ने खोलदी झूट की पोल 

[4] भूमिपूजन का पहला प्रसाद भी दलित हिंदू परिवार को 


Post Top Ad

Your Ad Spot