<b>राजनीती : कांग्रेस ने फिर इस्तेमाल की फर्जी फोटो और भगवान राम के खिलाफ फिर</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Aug 4, 2020

राजनीती : कांग्रेस ने फिर इस्तेमाल की फर्जी फोटो और भगवान राम के खिलाफ फिर

Congress Against Ram And Selling Fake News


Congress Fake Photo Propaganda

केस १ : कांग्रेस ने बंगाल की फोटो बिहार का बताया
दिनांक 30 Jul 2020 03:00PM, कांग्रेस की बिहार आईटी सेल ने ट्विट्टर पर एक ट्वीट किया जिसमे लिखा की “नीतीश कुमार का सुशासन पानी में तैर रहा है। मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बिहार शरीफ और पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की लिए चुना गया था जो आज भी बरसात के पानी जलभराव से परेशान है। बिहार का संकल्प, बदलाव ही विकल्प।“ और साथ मे एक फोटो एडिटेड लगी हुई थी जिसको बताया जा रहा था मुजफ्फरनगर, भागलपुर,बिहार शरीफ, और पटना मे किसी एक की ! [1]

सच्चाई 
  1. युवक द्वारा : उसी के नीचे कमेन्ट मे ही एक युवक कारण ने जवाब देते लिखा की “अब तो फोटो मे भी घोटाला शुरू कर दिया !” [2]
  2. वेबसाइट अलमी द्वारा : असल मे फोटो बंगाल मे जब गंभीर चक्रवर्ती तूफान ‘अम्फान’ आने के तुरंत बाद पैदल यात्री के बगल मे गाड़ी के ऊपर पेड़ गिरा दिख रहा होगा साथ मे उस गाड़ी का नंबर भी पश्चिम बंगाल का है ! [3] 


केस २ : भगवान श्री राम के खिलाफ क्यों नहीं कांग्रेस
दिनांक 02 Aug 2020, को जी न्यूज मे ‘अयोध्या और राम मंदिर’ पर बहस के लिए एक पैनल बुलाया जिसमे कांग्रेस के नेता कुमार केतकर, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और बीजेपी से संबित पात्रा को बुलाया गया ! बहस चल रही थी ! सवाल जवाब उठते रहे लेकिन करीब २० मिनट बाद, एंकर ने केतकर से सवाल पूछ लिया की क्या वह या कांग्रेस पार्टी अब भगवान राम के अस्तित्व मे विश्वास करते है ?

जवाब देते हुए केतकर कांग्रेसी नेता ने कहा की “राम के कारण राम का अस्तित्व है हालाँकि इस निष्कर्ष पर पहुँचना अभी बाकी है की क्या राम इतिहास या साहित्य की रचना है ! वाल्मीकि ने एक महान महाकाव्य लिखा था और और इसका प्रभाव भारत और विदेशो दोनों मे मशहूर किया गया था लेकिन मुझे नहीं पता की क्या वह इतिहास मे मौजूद है ? कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है और इसीलिए नेपाल के पीएम ने दावा किया की अयोध्या नेपाल मे स्थित है !” 

बीजेपी के संबित पात्रा ने कहा की “क्या कह रहा कांग्रेसी ? वह पूछ रहा है की क्या भगवान राम इतिहास या साहित्य की रचना है ! वह हमें सबूत दिखाने के लिए कह रहा है की राम मौजूद थे अगर अपने अल्लाह के बारे मे एक ही बात कही होती तो आप अब तक सिर कट चूका होता ! आभारी रहे की आप एक हिंदू है !” [4] 


संदर्भ 


Post Top Ad

Your Ad Spot