Fake News Circulated again By The Wire, Digvijay Singh, Prashant Kanojia
![]() |
Congress Leader Digvijay, Reporter Prashant Kanodia, Shekhar Gupta Circulating Fake News |
केस १ : कांग्रेस दिग्विजय और कुछ मीडिया द्वारा गलत खबर
दिनांक 18 Aug 2020 05:52 AM को कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विट्टर के जरिये एक गलत खबर फ़ैलाने की कोशिश की जिसमे उन्होंने एक फोटो के साथ ने कहा की “कांग्रेस राज मे रेलवे प्लेटफार्म टिकट 3 रु का, भाजपा राज मे 50 रु का हुआ ! जय सियाराम !” [1]
दिनांक 18 Aug 2020 12:59 AM को पांच घंटे पहले रेलवे के प्रवक्ता ने स्थिति पहले साफ़ करते हुए बताई और कहा की “पुणे जंक्शन द्वारा प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 50 रु का उद्देश्य अनावश्यक रूप से स्टेशन पर आने वालो पर रोक लगाना है जिससे सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया जा सके ! रेलवे प्लेटफार्म टिकट की दरों को करोना महामारी के शुरुआती दिनों से ही इसी प्रकार नियंत्रित करता आया है !” [2]
पॉइंट :
१- उद्देश्य इतना था की गैर ज़रुरी लोग वहाँ ना आ सके !
२- रेलवे ने पहले ही पसेंजर ट्रेन को बंद कर रखा है ! तो कौन प्लेटफार्म टिकट ख़रीद रहा ! ये सिर्फ कोरोना महामारी के लिए है ! [३]
३- कांग्रेस कौन सी अफ़वाह फैलाना चाहती है ! क्या कांग्रेस के पास अब मुद्दे नहीं बचे ? क्या कांग्रेस के लगातार इस महीने कितनी गलत खबर फैलाई गई और लोगो का विश्वास खत्म होता जा रहा !
४- महाराष्ट्र मे सबसे ज्यादा केस पुणे मे है आज के समय जिसमे 134913 केस है जो कुल महाराष्ट्र के 25 % है !
![]() |
Reporter PRashant Kanodia Circulating Edited PHotos |
केस २ : एक्स दा वायर पत्रकार प्रशांत कनोजिया ने भी फैलाई गलत खबर
दिनांक 17 Aug 2020 11:38 PM को पत्रकार प्रशांत कनोजिया ने भी अपने ट्विट्टर एकाउंट से रेलवे टिकट को लेकर फैलाई थी अफ़वाह और कहा की “पांच रु का प्लेटफार्म का टिकट ५० रु का हो गया और कितना विकास चाहिए !” [4]
दिनांक 16 Aug 2020 06:10 PM को इन पत्रकार द्वारा एक हिंदू आर्मी के सुशील तिवारी का फोटो को एडिट कर उसे अपने ट्विट्टर एकाउंट से पोस्ट किया और जनता को गुमराह करने की कोशिश जिसमे लिखा “तिवारी जी का आदेश है !” इस ट्वीट मे इन्होंने ब्राह्मण को ओबीसी और इससी, एसटी से लड़वाने के लिए उसकी फोटो को एडिट किया ! (नोट: ट्वीट डिलीट कर दिया गया )
उत्तरप्रदेश पुलिस ने करवाई करते हुए इन फर्जी पत्रकार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया ! पहले भी ये जनाब मुख्यमंत्री से लेकर आर्मी चीएफ़ की फोटो एडिट करके जलियांवाला बाग के साथ लगाकर ट्वीट कर चूका है ! [5]
पॉइंट :
१- प्रशांत कनोजिया द्वारा फैलाई गई झूठी खबर की हिंदू को आपस मे लड़ाने के लिए फोटो एडिट कर बताने की कोशिश की मंदिर मे नीची जात के लोगो को घुसने नहीं दिया जायेगा एक ऊँची जात वाले द्वारा आवाहन !
२- सेना चीफ़ की भी फोटो को एडिट कर चुके जनाब !
![]() |
Health Ministry Opened The Print Fake News |
केस ३ : दा प्रिंट शेखर गुप्ता ने फैलाया झूठ
दिनांक 15 Aug 2020 को प्रधान मंत्री ने लालकिले से कहा था की “लड़कियों की शादी की उपयुक्त उम्र क्या होनी चाहिए, इस बारे मे सरकार विचार कर रही है और इस सिलसिले मे एक समिति भी गठित की गई है !”
दिनांक 18 Aug 2020 10:05 AM को दा प्रिंट की एक महिला रिपोर्टर द्वारा लिखा एक फर्जी लेख जिसमे बताया गया की “महिलाओ की विवाह की उम्र को लेकर मंत्रालय और अधिकारियो के बीच विवाद है और इसके साथ ही कुछ बेहद काल्पनिक तथ्यों को मंत्रालय के हवाले से रख दिया है !” [6]
दिनांक 18 Aug 2020 07:18 PM को स्वस्थ्य मंत्रालय ने दा प्रिंट की रिपोर्ट को शरारती और सच्चाई से दूर बताया जिसमे कहा की “ThePrintIndia कहानी न केवल शरारती है, बल्कि सच्चाई से बहुत दूर है। समिति को स्वस्थ मंत्रालय के प्रस्तुत नीचे के रूप में है !” [7]
शेखर गुप्ता की अधिक जानकारी के लिए
संदर्भ
[2] रेलवे का पहले ही सफाई दी जा चुकी थी
[3] रेलवे ने पेसेंजेर ट्रेन अगली नोटिस तक की बंद
[4] पत्रकार प्रशांत कनोजिया ने जनता को किया गुमराह
[5] प्रशांत कानोडिया ने फैलाई जाति और आर्मी चीएफ़ पर अफवाह
[6] दा प्रिंट की फर्जी रिपोर्ट
[7] स्वस्थ्य मंत्रालय ने बताया दा प्रिंट की रिपोर्ट को शरारती