<b>नीति : पाकिस्तान के बजवा को झटका, तेजस हुआ तैनात</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Aug 19, 2020

नीति : पाकिस्तान के बजवा को झटका, तेजस हुआ तैनात

 Pakistan Got Slapped & Tejas Deployed on Forward Base


Pakistan got slapped & Tejas Deployed
Pakistan got slapped & Tejas Deployed

केस १ : तेजस को पाकिस्तान बोर्डर पर किया तैनात

दिनांक 18 Aug 2020, भारत द्वारा निर्मित तेजस को चीन के साथ सीमा पर तनाव के चलते भारतीय एयरफोर्स ने किया वेस्टर्न कमांड मे तैनात ! प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर तेजस की गई थी प्रशंसा और LCA Mark 1A को खरीदने का सौदा जल्द ही पूरा करने की उम्मीद ! भारत मे एचएएल द्वारा एक स्क्वाड्रन (फ़्लाइंग दैगर्स 45) पूरी कर चुका जो तमिलनाडु के सुलुर मे तैनात थे और दूसरी स्क्वाड्रन (फ़्लाइंग बुलेट 18) मे एक एयरक्राफ्ट है ! पहले स्क्वाड्रन को ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर तैनात कर दिया है ! चीन से तनाव को देखते हुए एयरफोर्स ने अपने सारे एयरक्राफ्ट से ज्यादा से ज्यादा उड़ान भर रहे है जिससे उन इलाकों मे छमता की भी जाँच हो जियेगी ! [1]


Indian Command Map
Indian Command Map

चीन से बड़ी हुई विवाद मे पाकिस्तान की तरफ से हलचल है जिसके चलते तेजस को भी पाकिस्तान के तैनात किया गया जिसमे एयर-टू-एयर बियांड विजुअल रेंज मिसाइल लगी हुई है ! [२] तेजस ने दिनांक 19 Aug 2019 को हुए ‘वायु शक्ति’ मे हवा से धरती मार करने की छमता को दिखा चुका है ! [३] ये भी हो सकता है स्व-रक्षा जममिंग सिस्टम ‘EL/L-8212/22’ को लगाकर भेजा गया होगा जिससे तेजस खुद अपना बचाओ कर सकेगा !



हाली मे एयरफोर्स ने भारत द्वारा निर्मित हलके लड़ाकू हेलिकोप्टर को तैनात किया गया था ! साथ भारतीय नेवी ने दिनांक 22 Jul 2020 को मिग २९ के को फॉरवर्ड एरिया मे तैनात किये है ! [4]




Bajwa Has Return Empty Hand From Saudi
Bajwa Has Return Empty Hand From Saudi

केस २ : पाकिस्तान के बजवा से नहीं मिले सउदी के प्रिन्स

दिनांक 18 Aug 2020, पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ कमर जावेद बाजवा  सउदी अरब से खाली हाथ वापस आय क्युकी सउदी के प्रिंस सलमान ने मिलने से किया इंकार ! इसे सउदी प्रिंस की नाराज़गी के तौर पर देखा जा रहा है !


पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कुछ दिन पहले ही सउदी प्रिंस को चेतावनी कश्मीर मैटर मे दी थी जिसमे कहा था की अगर ओआईसी ने कश्मीर के ऊपर मीटिंग नहीं बुलाई तो इमरान खान बुलाएँगे ! इस मुद्दे ने आग मे घी डालने का काम किया है क्युकी पाकिस्तान तुर्की के साथ कई मुद्दे पर सउदी अरब के खिलाफ जाकर आवाज़ उठा रहा था ! इसी भी रिपोर्ट है पाकिस्तान और तुर्की मिलके एक अलग संगठन बनाना चाहते है ! जिसको लेकर माना जा रहा सउदी अरब इसको लेकर गुस्से मे है ! 


सउदी प्रिंस ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए $6.2 बिलियन की वित्तीय सौदा किया था जिसमे $3.2 बिलियन का उधार तेल और $3.0 बिलियन पैसे उसकी बैंकों मे उधार दिए थे बेहद कम ब्याज मे ! पाकिस्तान ने सउदी अरब के खिलाफ जाकर अपने आपको नुकसान पहुँचाया ! सउदी अरब ने तुरंत $1.0 बिलियन मांग लिए वापस जिसको पाकिस्तान ने चीन से लेकर (ज्यादा ब्याज) दिए ! [5] [6]


कुछ समय पहले ही भारत का अपना एलसीएच को तैनात किया गया ! अधिक जानकारी के लिए 


संदर्भ

[1] तेजस किये गए तैनात 

[2] तेजस की साधारण जानकारी 

[3] वायु शक्ति २०१९ की तेजस की जानकारी 

[4] नेवी ने तैनात किये मिग २९ 

[5] सउदी अरब से लौटे बेरंग बाजवा 

[6] सउदी अरब से लौटे बाजवा 


Post Top Ad

Your Ad Spot