<b>सोचना : नॉर्वे मे दंगे, लखीमपुर मे गुंडई, एमपी मे पाकिस्तान का झंडा फहराया क्यों</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Aug 31, 2020

सोचना : नॉर्वे मे दंगे, लखीमपुर मे गुंडई, एमपी मे पाकिस्तान का झंडा फहराया क्यों

How People Ignore, Another Case In Norway And Lakhimpur



Riots In Norway, Pakistan flag In MP, Attacked In Lakhimpru
Riots In Norway, Pakistan flag In MP, Attacked In Lakhimpur

केस १: नॉर्वे मे भी हुए दंगे

दिनांक 30 Aug 2020 को विश्व मे एक खूबसूरत देश नॉर्वे मे एक संघर्ष हुआ ! ईसाई और मुस्लिम भीड़ मे हुआ संघर्ष ! कुछ ईसाई संगठन द्वारा नॉर्वे के संसद भवन के पास ओस्लो (जो नॉर्वे की राजधानी है) मे इस्लाम विरोधी रैली का आयोजन किया गया था ! ‘स्कैडीनेविया देश Scandinavia’ मे एक ईसाई संगठन ‘सियन SIAN’[२]  जिसका मकसद है देश को इस्लामिक देश बनने रोकना ! ‘स्कैडीनेविया देश’ जो तीन देशो- नॉर्वे, डेनमार्क और स्वीडन से मिलके बना है ! इस रैली मे ईसाई संगठन के महिला सदस्य ने ओस्लो की सड़को पर ‘कुरान’ को फाड़ा जिसकी वजह से मुस्लिम भीड़ ने उस महिला सदस्य पर हमला किया और दंगे भड़के !


Muslim Population In Norway
Muslim Population In Norway

पुलिस ने स्थिति को भापते हुए मुस्लिम भीड़ पर अंशु गैस, काली मिर्च स्प्रे किया ! पुलिस ने सियन ग्रुप की रैली को बंद करवाकर उन्हें खदेड़ दिया था जिसमे कुछ लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्होंने पत्थर, अंडे जैसी चीज़े पुलिस के ऊपर फेकी थी ! [1]


(Video Credit : Twitter)

स्वीडन की तरह बहुत तेजी से नॉर्वे मे भी तेजी से बढती मुस्लिम जनसंख्या के प्रति गुस्सा की वजह से ! ओस्लो, नॉर्वे मे पुरे नॉर्वे के मुकाबले सबसे ज्यादा 9.53% (64882) मुस्लिम आबादी है ! सन 2006 से सन 2018 तक मुस्लिम आबादी दुगने (1.6% -> 3.2%) हो चुकी और वो सन 2030 तक दुगने से भी ज्यादा होगी साथ मे इन देशों ने खुले तौर पर स्वीडन की तरह मुस्लिम रिफ्यूजी को आने दिया जिसमे सबसे ज्यादा मुस्लिम पाकिस्तान, सोमालिया, इराक से है ! तीन चार सालों मे नॉर्वे मे बहुत ज्यादा तादाद मे मस्जिद बनाई गई है जिसकी वजह से अब बढती आबादी को देखते हुए ईसाई संगठन ने विरोध करना चालू कर दिया ! [3]  सन 2017 मे ‘दागार्डियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, सन 2050 तक कुछ यूरोपियन देशों मे मुस्लिम जनसंख्या 6.1% से 19.7% मतलब तीन गुनी तक जो जियेगी ! एक खास बात और नॉर्वे जैसे देशों एक ईसाई महिला औसत 1.6 बच्चे पैदा कर रही है लेकिन एक मुस्लिम महिला औसत 2.6 बच्चे पैदा कर रही है ! [4]



Lakhimpur Kheri Case, 200 Muslim Youth Attacked Yuva Vahni
Lakhimpur Kheri Case, 200 Muslim Youth Attacked Yuva Vahni 'Saytendra Mishra'
(Photo Credit : News18)

केस २: सत्येन्द्र मिश्रा के साथ मुस्लिम समुदाय द्वारा मारपीठ

दिनांक 26 Aug 2020 को लखीमपुर खीरी के ‘नगला गांव’ मे रहने वाले ‘हिंदू युवा वाहनी’ के नेता ‘सत्येन्द्र मिश्रा’ ने घर से बगल मे कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा लाउडस्पीकर को थोड़ा धीमा करने के लिए निवेदन किया क्युकी उनकी पत्नी की तबियत खराब थी ! इस बात को लेके गांव के लोग आग बबूला हो गए और करीब 200 लोग उसके घर मे घुस कर परिवार और उनके साथ मार पीट की, घर मे तोड़ फोड़ की ! इसको लेकर उसने पुलिस को सूचना दी लेकिन उचित करवाई ना होने पर ‘ब्लाक प्रमुख’ को अपने घर के बाहर ‘घर बिकाऊ’ का बोर्ड लगाकर दूसरे के घर शरण ली है ! [5]



In Madhya Pradesh, A Pakistan Flag Hoisted By Farukh Khan, Arrested
In Madhya Pradesh, A Pakistan Flag Hoisted By Farukh Khan, Arrested
(Photo Credit : TwitteR)

केस ३: पाकिस्तान का झंडा देवास, मध्यप्रदेश मे

दिनांक 30 Aug 2020 को मध्यप्रदेश के देवास के क्षिप्रा गांव मे एक मुस्लिम परिवार (फारुख खान) ने अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा रखा था जो पंचर का काम करता था ! सोशल मीडिया मे खूब वीडियो और फोटो चली ! मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग के अधिकारी ने रिकार्डिंग करने के बाद पुलिस वालो को बुलाया और ‘एफ़आईआर’ दर्ज की गई ! पुलिस ने ‘फारूख खान’ को गिरफ्तार कर लिया गया है और झंडे को ज़ब्त कर लिया है ! फारूख खान ने अपने बेटे को दोषी ठहराया और कहा अनजाने मे फहराया

नोट सवाल : झंडे घर मे आय कहाँ से और क्यों !


स्वीडन मे हुए दंगे की अधिक जानकारी के लिए !


संदर्भ

[1] नॉर्वे मे हुए दंगे 

[2] सियन के बारे मे  

[3] मुस्लिम जनसंख्या नॉर्वे मे 

[4] नॉर्वे मे मुस्लिम बच्चे पैदा करने और मस्जिद की रफ़्तार 

[5] लखीमपुर मे हिंदू युवा वहनी को २०० मुस्लिम ने धमकाया 

[6] मध्यप्रदेश मे पाकिस्तान का झंडा लहराते 


Post Top Ad

Your Ad Spot