सतर्क : पंजाब मे रैना के परिवार पर हमला, चीनियों का झूठ फिर, हीर खान का पाकिस्तानी रिश्ता - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sep 1, 2020

सतर्क : पंजाब मे रैना के परिवार पर हमला, चीनियों का झूठ फिर, हीर खान का पाकिस्तानी रिश्ता

 Attacked on Suresh Raina's Family, Heer Khan Linked With Pakistan, Chinese Sign Proof More Than 50 Died


Raina Asking To Amrinder, Heer Khan connection With Pakistan, Chinese Lies On Galwan Valley Clashes
Raina Asking To Amrinder, Heer Khan connection With Pakistan, Chinese Lies On Galwan Valley Clashes

केस १: क्रिकेटर सुरेश रैना के परिवार पर हमला

दिनांक 19-20 Aug 2020 को रात मे पंजाब के पठानकोट के थारियाल गांव मे एक लुटेरे गिरोह ‘काले काछेवाला’ के कुछ सदस्यों ने सुरेश रैना के चाचा ‘अशोक कुमार’ के घर मे घुस कर हमले को अंजाम दिया है ! लुटेरों ने चाचा (जो सरकारी ठेकेदार भी है) के सिर पर हमला किया जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया साथ मे उनके परिवार ,मे अन्य चार सदस्यों को गंभीर चोट आई जो की छत पर सो रहा था ! लुटेरों ने घर का सोना और कैश ले गए ! दादी को अस्पताल से घर भेज दिया और चाची, दो भाई को गंभीर चोट आई है वो अस्पताल मे है ! पुलिस मे रिपोर्ट के बाद अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है ! [1]


Criketer Suresh Raina
Criketer Suresh Raina (Twitter)

सुरेश रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पूछा ट्वीट के माध्यम से की “मेरे परिवार के साथ जो हुआ वह पंजाब भयानक था। मेरे चाचा को मौत के घाट उतार दिया गया, मेरी बुआ और मेरे दोनों चचेरे भाइयों को गंभीर चोटें आईं। दुर्भाग्य से मेरी चचेरी बहन भी बीती रात जिंदगी के लिए जूझते हुए बीती रात गुज़र गई। मेरी बुआ अभी भी बहुत क्रिटिकल है और लाइफ सपोर्ट पर है। आज तक हम नहीं जानते कि उस रात क्या हुआ था और किसने ऐसा किया था। मेरा निवेदन है @PunjabPoliceInd इस मामले को देखने के लिए। हम कम से कम यह जानने के लायक हैं कि उनके साथ यह जघन्य कृत्य किसने किया। उन अपराधियों को अधिक अपराध करने के लिए बख्शा नहीं जाना चाहिए। @capt_amarinder @CMOPb”  (हिंदी अनुवाद) [2]



Tombstone Of Chinese Soldiers
Tombstone Of Chinese Soldiers (Via Weibo)

केस २: गल्वान मे हुई भारत-चीन की झड़प मे एक पत्थर

जून 2020 मे हुई भारत और चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष मे, भारत के 20 सैनिक शहीद हुए लेकिन चीन की वामपंथी पार्टी ने आजतक अपने सैनिक घोषित नहीं किये ! चीनी सोशल मीडिया ‘वेइदु’ मे समाधि की फोटो शेयर की जा रही थी जिसमे चीनी भाषा मे लिखा हुआ था ! भारत की कुछ मीडिया मे 35, किसी मे 40 और किसी मे 100 बताई जा रही थी लेकिन कौन सा अकड़ा सही इसकी सबूत नहीं मिल रहे थे !


Chinese National Jennifer Zeng Translated
Chinese National Jennifer Zeng Translated What Written In Tombstone

चीन मे रही चीनी नागरिक ‘ज्हेंग जेंग’ नमक महिला जिसने बीजिंग मे अपनी अपनी पढ़ाई की साथ मे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्य भी रही लेकिन बाद मे चीन से निकल पर अमेरिका के ‘न्यू यार्क’ मे रह रही है ! [3] कुछ लोगो ने उनसे इस ‘समाधी के पत्थर’ की फोटो को अनुवाद करने को कहा था जो गल्वान की लड़ाई का सबूत हो सकता है जिसको उन्होंने अनुवाद कर दिया है! [4] अनुवाद इस प्रकार है!

शहीद का मकबरा

नाम : चेन जियानग्रोंग

जगह : प्रांत फुजियान के पिंगनान मे 69316 ट्रूप का सैनिक

वह दिसंबर 2001 मे पैदा हुआ था और जून 2020 मे सीमा पर भारत के खिलाफ लड़ाई मे अपने जीवन का बलिदान कर दिया ! उन्हें केंद्रीय सैन्य आयोग द्वारा मरणोपरांत प्रथम श्रेणी के सम्मान से नवाजा गया था ! (यह शहीद का मकबरा) अगस्त 2020 मे दक्षिण झिंजीयांग सैन्य क्षेत्र द्वारा बनाया गया था ! “


ऐसा लगता है जो फोटो निकालकर चीनी सोशल मीडिया से आय है उसमे 50 ज्यादा क़ब्र दिखाई दे रही है !



Heer Khan Link With Pakistan As Well As Islamic Countries
Heer Khan Link With Pakistan As Well As Islamic Countries

केस ३ : हिंदू देवी देवता को गाली देने वाली महिला का पाकिस्तानी कनेक्शन

दिनांक 26 Aug 2020 को एक मुस्लिम महिला ‘जिसका हीर खान उर्फ पारी खान है’ दो साल से हिंदू देवी देवता को यूट्यूब पर गाली दे रही थी ! जिसके बाद कुछ हिंदू संगठन का उस वीडियो पर नजर पढ़ गई जिसको लेकर पुरे देश मे उसकी गिरफ़्तारी की मांग उठने लगी ! हीर खान को प्रयागराज पुलिस ने उसके रिश्तेदार के यहाँ से गिरफ्तार कर लिया था ! उसकी उम्र 28 साल है ! उसके लैपटॉप और मोबाइल को जांच के लिए भेज दिया था ! [5]


पुलिस जाँच मे पता चला, हीर खान सीएए विरोध प्रदर्शन मे शामिल और पाकिस्तान के साथ उसके मजबूत संबंध का उसकी मार द्वारा किया गया है ! हीर खान की माँ ‘अस्मा’ ने खुलासा किया उसके बहुत से रिश्तेदार पाकिस्तान मे रहते है और हीर खान उनके संपर्क मे रहती है ! पाकिस्तानी खिलाड़ी ‘इंज़माम उल हक’ को मामा की तरह मना जाता जो कट्टर इस्लामिक विचारों वाला है !


पुलिस ने इलेक्ट्रोनिक गेजेट्स की जांच के लिए भेजा है और पुलिस दुंड रही इसके चैनल को कौन फंड कर रहा था जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी महँगा लैपटॉप और मोबाइल फोन है ! यह नियमित रूप से पाकिस्तान सहित कई इस्लामिक देशों से बात कर रही थी साथ देश के कई मौलानाओ के संपर्क मे थी ! [6]



संदर्भ

[1] सुरेश रैना के चाचा पर हमला 

[2] सुरेश रैना का पंजाब के सीएम से सवाल 

[3] चीनी महिला के बारे मे 

[4] चीनी नागरिक का ट्वीट 

[5] हिंदू देवी देवता को गाली बकना 

[6] पाकिस्तान से संबंध हीर खान का 


Post Top Ad

Your Ad Spot