<b>भ्रम : शिवसेना का राहुल का बचाव, छात्रों पर लाठीचार्ज, बड़े नेता पर हमला, खुद के नेता ने इस्तीफ़ा</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Aug 28, 2020

भ्रम : शिवसेना का राहुल का बचाव, छात्रों पर लाठीचार्ज, बड़े नेता पर हमला, खुद के नेता ने इस्तीफ़ा

Now Shivsena Batting From Congress Side, but Own Leader Resigned


Internal Fight Between Congress, Shivsena And Ncp
Internal Fight Between Congress, Shivsena And Ncp (Photo : IndiaToday)


शिवसेना द्वारा कांग्रेस के अंदरूनी मसले मे खूदी

दिनांक 27 Aug 2020 को शिवसेना के मुख्यपत्र सामना के जरिये एक लेख मे कांग्रेस के अंदरूनी विवाद मे राहुल गाँधी का बचाव करते कांग्रेस के बड़े नेताओं से सवाल करे ! आपको बता दे कांग्रेस के 23 बड़े छोटे नेताओं ने कांग्रेस के हाई कमान (सोनिया गाँधी) को पत्र लिखा गया था जिसको पार्टी ने ही लीक कर दिया जिसमे ‘कपिल सिब्बल’, ‘शशि थरूर’, ‘चावन’ से लेकर ‘ग़ुलाम नवी आज़ाद’ तक शामिल थे ! शिवसेना के कांग्रेस के इन नेताओं से सवाल दाग दिए जिसमे कहा की

  1. राहुल गाँधी के नेतृत्व को खत्म करने की साज़िश थी !
  2. भाजपा जब राहुल गाँधी पर हमला कर रही थी जो ये नेता कहाँ थे ?
  3. जब राहुल गाँधी ने अध्यक्षता छोड़ी तो इन नेताओं ने पार्टी को पुनर्जीवित करने की चुनौती क्यों नहीं स्वीकार की ?
  4. जब अंदरूनी लोग पार्टी को खत्म करने मे लगे तो पार्टी का हारना निश्चित है ? यह एक ऐसा नुकसान है जो भाजपा ने भी उन्हें नहीं पहुँचाया है !
  5. कोई ज़िला स्तर का नेता नहीं लेकिन नेहरु परिवार के नेतृत्व की मदद से वे मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री तक बने ? [3]

जिन २३ कांग्रेसियों ने सोनिया गाँधी को पत्र लिखा था इनमें से एक महाराष्ट्र के चावन के समर्थकों (जो पुणे और सतारा से) ने शिवसेना पर हमला किया और उस लेख को ख़ारिज कर दिया !



Dt 27 Aug 2020, Students are being hit with sticks in front Shivsena's Minister Abdul !

शिवसेना सरकार की कमांडो का छात्रों पर लाठीचार्ज

दिनांक 26 Aug 2020 को छात्रों द्वारा पढ़ाई की ऑनलाइन फ़ीस को ३०% कम करने की मांग को लेकर वहाँ से जा रहे महाराष्ट्र के मिनिस्टर अब्दुल सत्तार की 1.5 करोड़ की गाड़ी के सामने आ गए और बैठ गए मांग करने लगे ! सत्तार नीचे भी नहीं उतरे जिसको लेकर छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया ! पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की लेकिन छात्र हटने को तैयार नहीं थे और पुलिस ने इसी कारण उनपर लाठीचार्ज कर दिया ! इसके बावजूद शिवसेना के मंत्री अब्दुल सत्तार को कोई फर्क नहीं पड़ा और गाड़ी मे बैठे बैठे निकल गए ! महाराष्ट्र सरकार ने छात्रों को हटाने और लाठीचार्ज के लिए कमाद्दो उतारे थे ! आपको बता दे सन 2019 मे अब्दुल सत्तार कांग्रेस छोड़कर शिवसेना मे आयें थे ! [2]



Shivsena Leader Jadhav Resign From Party And Loksabha
Shivsena Leader Jadhav Resigned

शिवसेना के संसद संजय जाधव ने दिया इस्तीफ़ा

दिनांक 25 Aug 2020 को शिवसेना के लोकसभा सांसद संजय जाधव ने पार्टी को एक पत्र के जरिये पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है और साथ मे लोकसभा की सदस्यता से भी अपना इस्तीफ़ा दे दिया है जिसमे कहा की वह अपने दल के कार्यकर्ताओ को न्याय करने मे असमर्थ है ! इस आधार पर उन्हें सांसद बने रहने का कोई अधिकार नहीं है ! पिछले 8-10 महीने से ‘परभाणी’ मे जिंतुर नगरपालिका मे प्रशासक नियुक्ति का मामला जिसमे गैर-सरकारी प्रशासक के रूप मे एनसीपी के आदमी को नियुक्त किया गया जो की शिवसेना के कार्यकर्ताओ के साथ अपमान है और यह अस्वीकार है !

हाली के समय शिवसेना और एनसीपी के कार्यकर्ताओ के बीच महाराष्ट्र मे बहुत शहरों मे पदों के संबंध मे विवाद उठा है ! दोनों दलों के कई नेता इस मुद्दे पर असहमति जाता चुके है लेकिन बड़े नेता ये कहते नजर आयें सब कुछ ठीक है ! इसमे बहुत से राजनीतिक विशेषज्ञों द्वारा ये भी कहा जा रहा ज़मीनी स्तर पर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के बीच सोच की लड़ाई है ! [1]



ABVP Students Attacked By Maharastra Police
ABVP Students Attacked By Maharastra Police

शिवसेना को चिंता छात्रों के परीक्षा की

दिनांक 25 Aug 2020 को शिवसेना के एक नेता आदित्य ठाकरे (उद्दव ठाकरे के बेटे) ने कहा की छात्रों के लिए महामारी के बीच मे परीक्षा मे शामिल होना ठीक नहीं है ! साथ मे प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर बोला की महामारी मे उत्पन्न स्वास्थ्य जोखिमों के कारण इन परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की ! [5]





निर्णय

ऊपर दिए चार शीर्षक के परिणाम को एक-एक करके समझेंगे तो आसानी से समझ जायेंगे ! महाराष्ट्र से लेकर कांग्रेस तक चल क्या रहा है ! हाँ एक चीज पिछले आर्टिकल मे बताया था राजस्थान सरकार भी परीक्षा करवा रही वो भी परसों ! एक चीज और ध्यान देने वाली सारी पार्टियां कोई मैटर होगा सिर्फ प्रधानमंत्री याद आते है और उनके हाथ मे कुछ नहीं ! शिवसेना ने पार्टी (Congress) राजस्थान के खिलाफ नहीं बोला जबकि राजस्थान सरकार भी परीक्षा करा रही ! शिवसेना छात्र के पक्ष मे है या राजनीति के ! कौन क्या कर रहे ये आप पर छोड़ता हूँ !

  1. शिवसेना कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही !
  2. शिवसेना छात्रों की सुनवाई की जगह लाठीचार्ज कर रही !
  3. शिवसेना और एनसीपी के अंदरूनी झगड़ा !
  4. शिवसेना छात्रों की भलाई के नीट का विरोध और उसको कितनी चिंता !


कांग्रेस का दो मुहँ चेहरा
कांग्रेस का परीक्षा पर दो मुँह और धारा 370 को वापस लाना चाहती ! अधिक जानकारी के  लिए





संदर्भ / सबूत

[1] शिवसेना का सांसद ने दिया इस्तीफ़ा 

[2] शिवसेना का मत्री अब्दुल छात्रों पर चुप 

[3] शिवसेना ने २३ कांग्रेसी से किये सवाल और किया राहुल गाँधी का बचाव 

[4] २३ कांग्रेसी नेताओं मे से एक ने शिवसेना को दिया जवाब 

[5] शिवसेना का छात्रों की परीक्षा पर दिखावा 


Post Top Ad

Your Ad Spot