<b>झूठ : राजदीप-रिया के इंटरव्यू पर बरखा का हमला, जी ने किया पर्दाफ़ाश</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Aug 29, 2020

झूठ : राजदीप-रिया के इंटरव्यू पर बरखा का हमला, जी ने किया पर्दाफ़ाश

Barkha Dutt Critized IndiaToday Editor Rajdeep Sir Desai




बरखा ने राजदीप सरदेसाई का बनाया मज़ाक

दिनांक 27 Aug 2020 को ‘बरखा दत्त’ ने खासकर एक न्यूज़ चैनल का नाम लिए बगैर बड़ा हमला करते हुए लिखा की “सबसे अधिक आकर्षक टीवी एंकर है जो अपने स्वयं के शो, कवरेज और चैनलों से खुद को अलग कर लेते है ! दिन तक वे ट्वीट करते है की वास्तविक मुद्दे को प्राथमिकता कैसे मिलेगी. वे मीडिया ट्रायल कैसे नहीं चलाएँगे और रात तक वे उसी नम्र बकवास को खिला रहे है ! चमत्कारिक सीजोफ्रेनिया !” [1]


उसी के आगे लिखती है की “ईमानदारी से मैं बल्कि खुले तौर पर, ढोंगी, पाखंडी ऊग चैनलों को पाखंडी लोगों की तुलना में ले जाऊँगा, जो सभी लोगों के लिए सभी चीजें चाहते हैं, जो वैकल्पिक कुत्ते और शिविरों की मंजूरी चाहते हैं और फिर भी अलग होने का दिखावा करते हैं और पूरी तरह से अपने खुद के डबल्स के लिए बे खबर हैं।“ [2]


असल मे बरखा दत्त ने यह ट्वीट राजदीप का नाम लिए बिना राजदीप को  दिन मे चैनल पर ‘वास्तविक मुद्दे’ का राग अलापते है और रात मे दूसरे चैनल की तरह ‘सुशांत केस’ की आत्महत्या को कवर मे जुट जाते साथ मे राजदीप को ‘सीजोफ्रेनिक’ (जिसका मतलब भ्रम का जाल) करार दे दिया ! राजदीप जैसे पाखंडियों की तुलना मे इस मामले मे सर्वाजनिक स्टैंड लेने वाले चैनल से बेहतर है दूसरे से अलग होने का दावा करने वाले राजदीप को यह दोहरा मापदंड दिखता है ! असल मे बरखा दत्त के जवाब राजदीप के ट्वीट से भी समझ सकते हो !



राजदीप के ट्वीट्स

दिनांक 28 Jul 2020 को राजदीप ने ट्विट्टर पर लिखा की “यह मनोरंजन से परे है: यह विचित्र है! यह सब जबकि ‘शोर’ चैनलों ने सुशांत की आत्महत्या के लिए टीआरपी से प्रेरित ‘इनसाइडर’ बनाम ‘बाहरी’ कहानी बनाई ! अब, इसे ‘गोल्ड-डिगर’ प्रेमिका मे स्थानांतरित कर दिया गया है ! हम अपने स्टूडियो को अदालत मे बदल सकते है जहाँ हम बिना सबूत के मुकदमा चलाते है !” [3]


दिनांक 20 Aug 2020 को भी राजदीप ने ट्विट्टर पर लिखा की “कोविद मामले बढते रहते है, बेरोजगारी के आंकड़े बढ़ रहे है, बाढ़ का पानी बढ़ रहा है. चिंता ना करे सब ठीक है.. सुशांत मामले मे सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच गई है ! शुभ रात्रि, सुभ्रता!” [4]


दिनांक 27 Aug 2020 को आरोपी ‘रिया चक्रवर्ती’ को अपने स्टूडियो मे बुलाकर उसको चैनल पर चला कर, ‘इंडियाटुडे’ के ‘राजदीप’ ने एक ट्वीट लिखा की “तो आप सभी को धन्यवाद ! हो सकता है की अधिकांश भारतीय दोनों पक्षों को इस तरह की कहानी सुनना चाहते हो, ना की एक पक्षीय कटा हुआ आख्यान ! अदालतों या एजेंसी को यह तय करने दे की कौन सही कह रहा है ! हमने अपना काम किया है पुलिस को अपना पदभार संभालने दो !” [5] 



Zee News Claimed 'Rhea's lawyer contacted me for favoured news'. 
May be true because if false then he/she can go court but till today no-one gone.

दोनों के ट्वीट पड़ने के बाद निष्कर्ष

बरखा दत्त ने राजदीप एक भ्रम के जाल मे फशे जो सुबह कुछ दिन मे कुछ शाम को कुछ करते है ! वही राजदीप अपने कहे शब्द को झूठ साबित करने मे लगे है आरोपित ‘रिया चक्रवर्तीको स्टूडियो मे बुला कर उसको बेह्गुनाह साबित कर रहे ! जब ‘रिपब्लिक भारत’ जैसे न्यूज़ चैनलों ने सुशांत का मुद्दा उठाया था ! पहले तो राजदीप कह रहा था सुशांत तो बड़ा नेता तो नहीं लेकिन क्या रिया बड़ी अभिनेत्री है क्या ? अपने ट्वीट मे ही राजदीप ने ‘रिपब्लिक भारत’ पर हमला करते हुए कहा था की वो स्टूडियो को अदालत बना रहे लेकिन रिया को बुलाकर राजदीप ने क्या किया ? इसी को लेकर बरखा दत्त ने हमला किया था !



राजदीप के प्रति प्यार किये गए कुछ कमेन्ट

1- @JadooShah : कलंक हे तू कलंक 

2- @Being_habibi : मैंने पूछा तेरेको मा??चोद?  

3- @theindiansss : राजदीप की फोटो के ऊपर लिखा “आई एम दलाला?” 

4- @pksachdev4777 : दलाल राजदीप कहता है की सुशांत बाइपोलर था ! देश दल्ले अपनी आंख से हत्यारन रिया के झूठ का पर्दाफाश इस वीडियो से ! उसको पूछा तूने की उड़ान से डरने वाला इंसान खुद उड़ान भरता कैसे था। 

5- @DESI_INDIAN98 : ‘रवीश, अभिसार और राजदीप’ के फोटो के साथ लिखा “खुल गया ! खुला गया ! खुल गया ! दालाली सीखिए सिर्फ ३० दिनों मे ! अपने एक्सपर्ट के साथ ! १००% पैसे वापसी की गारंटी !”



Only Small Difference Between Fact And Fake
Only Small Difference Between Fact And Fake

संदर्भ / सबूत

[1] बरखा दत्त का पहला ट्वीट 

[2] बरखा दत्त का दूसरा ट्वीट 

[3] राजदीप का पहला ट्वीट 

[4] राजदीप का दूसरा ट्वीट 

[5] राजदीप का रिया के लिए ट्वीट  


Post Top Ad

Your Ad Spot