<b>फिर झूठ : कांग्रेस का छात्रों से झूठ, फोटो झूठ और 370 को फिर लागू करने की सपत,</b> - VerifiedNewz.us

VerifiedNewz.us

भारतीयों को नकली समाचार से सत्यापित स्रोत में मदद करने के लिए। छिपे हुए, सत्यापित समाचार, इतिहास समाचार, संस्कृतिक समाचार और तार्किक समाचार।
To help indians distinguish verified source from fake news. Hidden, verified news, History News, Sanskriti News And Logical News.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Aug 28, 2020

फिर झूठ : कांग्रेस का छात्रों से झूठ, फोटो झूठ और 370 को फिर लागू करने की सपत,

 Congress Party Double Standard



Always Double Standard Of Congress
Always Double Standard Of Congress

केस १ : धारा 370 को फिर लागू करने और देश के दुश्मनों से हाथ

दिनांक 22 Aug 2020 को जम्मू कश्मीर मे कई राजनेताओं द्वारा एक मीटिंग हुई जिसमे कांग्रेस नेता के नेता ‘जीए मीर’, नेशनल कांफेरेंस के ‘फारुख अब्दुल्ला’, पीडीपी की ‘महबूबा मुक्ति’, पीपुल्स कोन्फेरेंस के ‘सज्जात लोन’, वामपंथी पार्टी ‘एम वाई तारीगामी’ और जम्मू कश्मीर आवामी नेशनल कोन्फेरेंस ‘मुज़फ्फर शाह’ शामिल थे ! इस बैठक मे कांग्रेस समेत सभी पार्टी ने जम्मू और कश्मीर मे धारा 370 को बहाल करने का संकल्प किया ! इसमे बोला गया की हम सब पार्टियां ने निर्णय किया की दिनांक 04 Aug 2019 (धारा 370 को खत्म करने एक दिन पहले) के दिन जो स्थिति थी वही स्थिति लायेंगे ! [1]


Meeting Of J&K Opposition Leaders including Congress To Bring Back 370
Meeting Of J&K Opposition Leaders including Congress To Bring Back 370
(Photo Credit : Mathrubhumi)

जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ‘राम माधव’ ने दिनांक 23 Feb 2020 को बंगलोर मे हुई ‘दा हिंदू’ के साथ एक बातचीत मे पहले ही बता दिया था की “जम्मू कश्मीर मे पार्टियों द्वारा राजनीतिक प्रक्रिया शुरू कर सकती है !” उसी बैठक मे राम माधव ने एक सवाल के जवाब मे कहा की “कश्मीर निर्णय अचानक नहीं लिया गया था !” [2]


दिनांक 11 Jun 2020 मे संसद मे कांग्रेस के कुछ नेताओं ने धारा 370 हटाने का विरोध किया था जबकि कांग्रेस के कुछ सांसदों ने मोदी सरकार के प्रयासों का स्वागत किया था जिसको लेकर कांग्रेस मे दो फाड़ दो गए थे और कांग्रेस को अजीब क्षणों का सामना करना पड़ा था ! कांग्रेस मे हमेशा से दो राय मे बटी रही एक वो जो इसका समर्थन करते रहे और एक वो जो अपने फायदे के लिए इसका विरोध करते रहे ! [3]



Mp Congress Jitu Patwari Posted Fake Image Of Air Force Plane
Mp Congress Jitu Patwari Posted Fake Image Of Air Force Plane Later Deleted

केस २ : जीतू पटवारी का फिर एक झूठा ट्वीट और फोटो

दिनांक 02 Aug 2020 को मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ‘जीतू पटवारी’ ने एक ट्वीट किया जिसमे वो एक फोटो के साथ ये बताने की कोशिश कर रहे थे सब कुछ बिक रहा है और लिखा की “रेल बिक गई चाय का क्या ...!!! अरे भाई ! पीएम साब चाय वाले की प्रष्टभूमि से आते है तो क्या हुआ हमें उन्हें जब ज्यादा सुविधाएँ दे देंगे, तभी तो वो भारत को विश्वगुरु बनायेंगे ! प्रधानमंत्री के विमान के अंदर से दर्शन !”



दिनांक 31 Jul 2020 को हरियाणा के कांग्रेसी नेता ‘पंकज पुनिया’ ने अपने ट्विट्टर एक फोटो जो ऊपर ‘जीतू पटवारी ने लगाई थी’ के साथ लिखा “रफेल के शोर के पीछे एक और हवाई जहाज़ आएगा। असल मे 2 आएँगे.. ड्रीमलाइनर, एकदम ड्रीमी ड्रीमी प्लेन। कीमत दोनो की मिलाकर कोई साढ़े आठ हजार करोड़ . खैर, इंटीरियर देखिये। ड्रीमी ड्रीमी होइए। किसी के तो अच्छे दिन आये हैं।“ [6]


नोट : ट्वीट पकड़े जाने पर डिलीट कर दिया गया !

दावा : इसमे दोनों कांग्रेस ने दावा किया की ‘विमान मे महंगे और शानदार अंदरूनी हिस्से थे, लेकिन एक ने यह पीएम नरेंद्र मोदी का निजी विमान बताया और दूसरे ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री की तरफ सिर्फ इशारा देते हुए लिखा ।

झूठ : सन 2017 मे बोईंग ने इसे अपने विमान 787 को परिवर्तित करके उसे निजी विमान के तौर पर बनाया था ! [4] यहाँ तक देश का ‘प्रेस ब्यूरो’ ने भी इस झूठ का पर्दाफ़ाश कर दिया ! [5] 



Congress Double Standard On Rajasthan Exam & Central Exam
Congress Double Standard On Rajasthan Exam & Central Exam

केस ३ : कांग्रेस का परीक्षा JEE, NEET पर दोहरा चरित्र

केंद्र की परीक्षा का विरोध

  1. दिनांक 23 Aug 2020 को प्रियंका गाँधी ने परीक्षा पर राय और विरोध मे ट्वीट किया और लिखा की “कोरोना को लेकर देश में परिस्थितियां अभी सामान्य नहीं हुईं हैं। ऐसे में अगर NEET और JEE परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने कुछ चिंताएं जाहिर की हैं तो भारत सरकार व टेस्ट कराने वाली संस्थाओं को उस पर सही से सोच विचार करना चाहिए !” [7]
  2. दिनांक 23 Aug 2020 को राहुल गाँधी ने परीक्षा पर राय और विरोध मे ट्वीट किया और लिखा की “आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए। GOI must listen to the #StudentsKeMannKiBaat about NEET, JEE exams and arrive at an acceptable solution.” [8] 
  3. दिनांक 28 Aug 2020  को राजस्थान कांग्रेस ने परीक्षा का विरोध करते हुए एक ट्वीट किया जिसमे लिखा की “छात्र शक्ति पूछ रही है कि सूट-बूट वाले मित्रों के मन की बात सुनने वाले प्रधानमंत्री छात्र-छात्राओं की बात कब सुनेंगे? हमारे देश के भविष्य के दिल की बात सुनें और उनके हित को सर्वोपरि रखते हुए JEE और NEET की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लें।“ [9]
  4. ऐसे बहुत नेता है कांग्रेस के लेकिन सबके नहीं दिखा सकते उनको सिर्फ अपनी राजनीति चमकना है बस !


अपने प्रदेश मे परीक्षा का समर्थन 

राजस्थान सरकार द्वारा ‘बीएसटीसी परीक्षा’ के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमे कहा है की “परीक्षा का आयोजन तिथि 30 Aug 2020 !” जिसका मतलब इस परीक्षा को इस तारीख को आयोजित की जियेगी ! [10]


Rajasthan Government Announced Exam Date For BSTC
Rajasthan Government Announced Exam Date For BSTC

झूठ : ‘नीट, जी’ की परीक्षा के लिए कांग्रेसी नेता ‘केंद्र के खिलाफ परीक्षा का विरोध’ का दिखावा कर रहे अपनी राजनीती चकमा रहे लेकिन वही ‘राजस्थान सरकार (कांग्रेस सरकार) खुद परीक्षा करा रही !’ वहाँ किसी का विरोध सुना, क्या वहाँ की विरोधी पार्टी बीजेपी ने विरोध किया नहीं ना ! क्युकी बीजेपी जानती है छात्र का एक साल बर्बाद होने से कितना नुकसान होगा ! जिसका आखिरी साल होगा उसका क्या ! अगर आपको अपनी चिंता लगती है तो आप पेपर ना देकर भी अपने आपको रोक सकते लेकिन दूसरे की जिंदगी बर्बाद ना करे ! विरोधी को सिर्फ अपनी राजनीति चमकना है


पुराने क़िस्से

1 दिनांक 31 May 2020 को वही पुनिया ने कहा था की 'भगवा लपेटकर नीच काम संघी ही कर सकते है ! ये कब्र ने निकालकर लाशो का बलात्कार करने वाले लोग है ! बेटियों के सामने पैंट उतारकर जय श्री राम के नारे लगते हुवे हस्तमैथुन करने वाले लोग है !'
2 दिनांक 24 Jun 2020 को जीतू  ने कहा था की 'पुत्र के चक्कर मे पांच पुत्री पैदा हो गई ! जिसके लिए 'बाल आयोग' और 'महिला आयोग' ने इनको नोटिस भी भेजा था !'


संदर्भ / सबूत

[1] जम्मू कश्मीर की कांग्रेस सहित पार्टियों ने फिर धारा 370 को बहाल करने की कसम खाई 

[2] बीजेपी के रास्ट्रीय महासचिव ने पहले ही इशारा कर दिया था 

[3] दो महीने पहले संसद का कांग्रेस मे फाड़ या राय 

[4] झूठ का पर्दाफ़ाश

[5] प्रेस ब्यूरो ने किया झूठ का पर्दाफ़ाश 

[6] हरियाणा कांग्रेस के नेता पंकज पूनिया  

[7] प्रियंका गाँधी का विरोध  

[8] राहुल गाँधी का ट्वीट 

[9] राजस्थान सरकार का विरोध 

[10] राजस्थान सरकार का अधिसूचना  


Post Top Ad

Your Ad Spot