Railway Declared Date For 1.4 Lakh Vacancies Exam
दिनांक 05 Sep 2020 को रेलवे मंत्रालय द्वारा एक सूचना जारी की गई जिसमे बताया गया की भारतीय रेलवे दिनांक 15 Dec 2020 से तीन क्षेणी के 1.4 लाख रिक्तियों के लिए ‘कंप्यूटर आधारित टेस्ट’ लेना शुरू कर दिया जायेगा ! बहुत जल्द एक विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी ! इसमे पहली एनटीपीसी क्षेणी के लिए 35208 रिक्तियां (जो गैर तकनीकी प्रचलित श्रेणियां जैसे कि गार्ड, कार्यालय क्लर्क, वाणिज्यिक क्लर्क इत्यादि), दूसरी पृथक और मंत्रिस्तरीय क्षेणी के लिए 1663 रिक्तियां (जो स्टेनो इत्यादि) और तीसरी लेवल वन क्षेणी के लिए 103769 रिक्तियां (जो ट्रैक मैटेनर्स, पोइंट्समैन इत्यादि) शामिल है ! [1]
Piyush Goyal Tweet On Exam Date For Railway Jobs |
सभी आरआरबी के रिक्तियों के लिए करीब 2.4 करोड़ से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे ! रेलवे ने बताया की ‘कंप्यूटर आधारित टेस्ट’ को कोरोना महामारी और पुरे देश मे लाकडाउन के कारण स्थगित करना पड़ा था ! आवेदनों की जांच (स्क्रूटनी) पूरी हो चुकी है लेकिन कोरोना के चक्कर मे परीक्षा की प्रक्रिया मे देरी हो गई है ! रेलवे ज़मीन से जुड़ी कोरोना महामारी की स्थिति का आकलन कर रहे है और अब जेईई, नीट का एक्जाम कराने का अनुभव भी है जिससे लगता अब रेलवे की परीक्षा प्रक्रिया शुरू की गई है ! [1]
संदर्भ
[1] रेलवे मंत्रालय ने जारी किये निर्देश