Kerala's Docter ready to resigns, Kannada Actoress Ragni Arrested
केस १ : ड्रग्स मामले मे कन्नड़ अभिनेत्री रागनी गिरफ्तार
दिनांक 03 Aug 2020 को बैंगलोर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कन्नड़ अभिनेत्री रागनी को ड्रग्स मामले मे गिरफ्तार किया है ! क्राइम ब्रांच कन्नड़ फिल्म उद्योग मे ड्रग्स खतरे की जाँच कर रही थी ! पुलिस ने एक और आरोपी ‘वीरेन खन्ना’ (जो बड़ी पार्टियां का आयोजित करता था जहाँ ड्रग्स का सेवन होता है) को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है ! उधर रागनी के घर से महत्वपूर्ण सामग्री ज़ब्त की गई ! नारकोटिक्स (एनसीबी) ने शहर से तीन अन्य लोगो को गिरफ्तार किया है जो कन्नड़ फिल्म उद्योग मे गायकों और अभिनेताओं को ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे थे ! इसमे केस मे इनके बॉयफ्रेंड ‘रवि शंकर’ भी गिरफ्तार हो चुका है ! [1]
![]() |
Ragini Dwevedi Drug Connection With Bollywood (Photo Credit : TwitteR) |
फिल्म निर्माता और पत्रकार ‘इन्द्रजीत लंकेश’ ने क्राइम ब्रांच को अपना बयान दिया है जिसने उन्होंने उद्योग मे कम से कम 15 लोग ड्रग्स के व्यापार मे शामिल बताया है ! सेलिब्रिटी मैनेजर ‘प्रशांत सारंगी’ ने आरोप लगाते हुए कहा की “इम्तियाज खत्री जो ड्रग्स का इंतज़ाम करता था उसके बॉलीवुड से भी रिश्ते है और सुशांत सिंह राजपूत को भी ड्रग्स का इंतज़ाम करता था !” इम्तियाज खत्री बॉलीवुड की पार्टियां भी मेजबानी करता था जिसमे बॉलीवुड के संजय दत्त, सलमान खान जैसे लोग भी शामिल होते थे ! कर्नाटक कांग्रेस के नेता और उनके पुत्र भी ऐसी पार्टियों मे शामिल होते थे ! [2]
इसके लिंक बॉलीवुड से सुशांत राजपूत के केस से जुड़ते जा रहे ! लोगो के मन मे सवाल उठते जा रहे की क्या पूरी फिल्म जगत की पार्टियों मे ड्रग्स का सेवन होता है ? श्रुति मोदी (सुशांत की मैनेजर) के वकील ने भी इम्तियाज़ का नाम लिया था ! साथ ही मे तीन साल पहले का वीडियो मे सुशांत के साथ इम्तियाज दिखाई दे रहा था ! [3]
![]() |
Representation Photo : Kerala's Docters Ready To Mass Resigns |
केस २ : केरल के जूनियर डॉक्टरों देने जा रहे इस्तीफ़े
दिनांक 03 Sep 2020 को केरल मे कोरोना महामारी के समय जूनियर डॉक्टरों ने वेतन मे कटौती और अनुचित व्यवहार के बाद सामूहिक इस्तीफ़े देने जा रहे है ! केरल सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते डॉक्टरों की भर्ती करते समय 42000 रु प्रति माह पर स्वास्थ्य केन्द्रों मे नियुक्त किया गया था लेकिन उन्हें केवल 27000 रु प्रति महीना प्राप्त हुआ ! राज्य सरकार द्वारा संचालित केन्द्रों से जुड़े 868 जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया है की अगर सरकार ने उनके फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया तो वे दिनांक 10 sep 2020 को सामूहिक इस्तीफ़ा दे देंगे ! [4]
संदर्भ
[1] कन्नड़ अधिनेत्री रागनी ड्रग्स मामले मे गिरफ्तार
[2] कन्नड़ और बॉलीवुड के बयान ड्रग्स के मामले मे
[3] कन्नड़ का बॉलीवुड से ड्रग्स रिश्ता
[4] केरल सरकार का सामूहिक इस्तीफ़ा देने को तैयार